
तृतीय सेमेस्टर 2018
तृतीय प्रश्न पत्र – विज्ञान शिक्षण
[समय 1 घंटा पूर्णांक 25]
बहुविकल्पी प्रश्न
1. घड़े में रखा पानी किस विधि के द्वारा ठंडा हो जाता है
(a) संवन
(b) चालन
(c) क्वथन
(d) वाष्पन
2. एजूसेट क्या है
(a) शैक्षिक समिति
(b) शैक्षिक उपग्रह
(c) शैक्षिक कार्यक्रम
(d) शैक्षिक प्रबंधन
3. पत्ती में पाया जाने वाला रंध्र स्थित होता है
(a) ऊपरी सतह पर
(b) निचली सतह पर
(c) डंठल पर
(d) पर्णाधार पर
4.दाब अधिक होता है
(a) बैठने पर
(b) एक पैर से खड़े होने पर
(c) दो पैर से खड़ा होने पर
(d) लेटने पर
5. निम्नलिखित में से किसमें कार्बन नहीं पाया जाता है
(a) रोटी
(b) चीनी
(c) नमक
(d) कोयला
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
6. रेगिस्तान का जहाज किसे कहते हैं?
7. जीवाणुओं से प्राप्त होने वाली दो प्रतिजैविक (एंटीबायोटिक) दवाओं के नाम लिखिए|
8. आदर्श रक्तदाब कितना होता है एवं रक्त दाब मापक यंत्र का नाम लिखिए|
9. मनुष्य की श्रवण क्षमता किस आवृत्ति तक सुग्राहा है?
10. क्या कारण है कि किसी गुब्बारे को उसमें वायु से हल्की गैस भरकर छोड़ने पर वह ऊपर उठने लगता है?
11. निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए चश्मे में कौन सा लेंस प्रयोग किया जाता है?
लघु उत्तरीय प्रश्न
12. वन संरक्षण एवं वन्य जीव संरक्षण के दो दो उपाय लिखिए|
13. प्रतिध्वनि किसे कहते हैं?
14. हाइड्रोकार्बन योगिक क्या है? यह कितने प्रकार का होता है?
15. मधुमेह के रोगियों को अपनी जीवनशैली में क्या बदलाव करना चाहिए?
16. ऐसे कि नहीं 4 फलों के नाम लिखिए जिन का परिरक्षण किया जाता है और उनके परिरक्षित खाद्य पदार्थों के नाम लिखिए|
17.हरित क्रांति से क्या अभिप्राय है?
18. सामान्य स्वस्थ मनुष्य में रक्त शर्करा की मात्रा भोजन से पहले और भोजन के पश्चात कितनी होनी चाहिए?
Be the first to comment