
अष्टम प्रश्न पत्र – कंप्यूटर शिक्षण
[समय 1 घंटा पूर्णांक 25]
बहुविकल्पी प्रश्न 1 x 5 = 5
1. सूचना को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को ………कहते हैं
(a) टोपोलॉजी
(b) प्रयोगशाला
(c) संचार
(d) आंकड़ा
Ans :
2. संचार की प्रक्रिया में मूल तत्व है
(a) सूचना स्रोत
(b) प्रसारण
(c) प्राप्ति
(d) उपर्युक्त सभी
Ans :
3. सूचना का प्रसारण तथा प्राप्ति एक साथ संभव है
(a) सिंपलेक्स में
(b) हाफ डुप्लेक्स में
(c) फुल डुप्लेक्स में
(d) उपर्युक्त सभी में
Ans :
4. प्रसार भारती का गठन हुआ
(a) 23 नवंबर, 1987 में
(b) 23 नवंबर, 1997 में
(c) 23 नवंबर, 2001 में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans :
5. EDUSAT का पूरा नाम है
(a) एजुकेशनल सेटअप
(b) एजुकेशनल स्टार्ट अप
(c) एजुकेशनल सेटेलाइट
(d) उपर्युक्त सभी
Ans :c
अति लघु उत्तरीय प्रश्न 1 x 6 = 6
6. सूचना एवं प्रसार प्रौद्योगिकी के कौन-कौन से साधन हैं?
7. प्रौद्योगिकी से आप क्या समझते हैं?
8. कंप्यूटर सिस्टम के अंग कौन कौन से हैं?
9. सर्च इंजन क्या है?
10. शैक्षिक रेडियो को संक्षिप्त में समझाइए|
11. टेली कॉन्फ्रेंसिंग के कितने प्रकार हैं?
लघु उत्तरीय प्रश्न 2 x 7 = 14
12. सीडी रोम से आपका क्या आशय है?
13. वेब पोर्टल क्या है?
14. डिजिटल प्रोजेक्ट विकास की आवश्यकता एवं महत्व को लिखिए|
15. ई पुस्तकालय का उपयोग का स्पष्ट कीजिए|
16. ऑनलाइन परीक्षाओं के प्रमुख उद्देश्य को समझाइए|
17. शिकायत पोर्टल पर टिप्पणी लिखिए|
18. यूनिफॉर्म विषयक आंकड़ों हेतु डिजिटलाइजेशन की आवश्यकता को लिखिए|
Be the first to comment