
बीटीसी द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा प्रश्न पत्र: 2017
प्रथम प्रश्न पत्र: वर्तमान भारतीय समाज और प्रारंभिक शिक्षा
पूर्णांक : 50 समय : 2 घंटा
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. आदर्शवाद का श्रेष्ठ योगदान किस क्षेत्र में है
(a) शिक्षण विधि में
(b) उद्देश में
(c) पाठ्यक्रम में
(d) बालक में
2. राममूर्ति समिति (1990) क्यों गठित हुई
(a) विश्व विद्यालय की शिक्षा में सुधार के लिए
(b) बालकों के पाठ्यक्रम का बोझ कम करने के लिए
(c) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 की समीक्षा हेतु
(d) माध्यमिक शिक्षा का व्यवसायीकरण हेतु
3. राधाकृष्णन आयोग की संस्तुतियां संबंधित थे
(a) उच्च शिक्षा से
(b) माध्यमिक शिक्षा से
(c) प्राथमिक शिक्षा से
(d) तकनीकी शिक्षा से
4. वुड का आज्ञा पत्र प्रकाशित हुआ
(a) 19 जुलाई, 1854 को
(b) 2 फरवरी, 1835 को
(c) 24 नवंबर, 1839 को
(d) 7 मार्च, 1835 को
5. निस्यंदन सिद्धांत किसने दिया था
(a) हंटर ने
(b) मैकाले ने
(c) वुड ने
(d) फ्रांसिस ने
6. मैकाले ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था
(a) सन 1835 में
(b) सन 1833 में
(c) सन 1831 में
(d) सन 1854 में
7. अधिक शिक्षा का प्रमुख संस्कार था
(a) उपनयन संस्कार
(b) उप संपदा संस्कार
(c) प्रवचन संस्कार
(d) बिस्मिल्लाह संस्कार
8. प्रारंभिक शिक्षा प्रारंभ होती हैं
(a) शैशवावस्था से
(b) बाल्यावस्था से
(c) किशोरावस्था से
(d) युवावस्था से
9. “ शिक्षा स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण करती है” यह कथन है-
(a) स्वामी विवेकानंद का
(b) स्वामी दयानंद का
(c) अरस्तु का
(d) राजा राममोहन राय का
10. शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य
(a) शारीरिक विकास
(b) मानसिक विकास
(c) सर्वांगीण विकास
(d) संवेगीक विकास
11. बालक का मस्तिष्क कोरी स्लेट की तरह है यह कथन है
(a) रूसो का
(b) ऐडम्स का
(c) नन का
(d) अरस्तु का
12. मदरसों में शिक्षा का माध्यम था
(a) अरबी
(b) उर्दू
(c) फारसी
(d) संस्कृत
13. वैदिक कालीन शिक्षा संबंधित है
(a) रामायण से
(b) वेदों से
(c) कुरान से
(d) बाइबल से
14. किंडरगार्टन प्रणाली के जन्मदाता कहे जाते हैं
(a) फ्रोबेल
(b) मांटेसरी
(c) रूसो
(d) हरबर्ट
15. पांडिचेरी में किस महान शिक्षा शास्त्री ने आश्रम की स्थापना की
(a) महात्मा गांधी ने
(b) स्वामी विवेकानंद ने
(c) आचार्य विनोबा भावे ने
(d) श्री अरविंद घोष ने
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
16. पाठशाला को बाग, शिशु को पौधा और शिक्षक को माली कहने वाले विचारक का नाम लिखिए|
17.प्रयोजनवाद किस में आस्था नहीं रखता है?
18. शिक्षण विधि के जनक कौन हैं?
19. प्रकृतिवाद को दूसरे किस नाम से जाना जाता है?
20. फ्रोबेल ने किंडरगार्टन कब प्रारंभ किया?
21.समाज के प्रमुख कार्य लिखिए|
22. मूल्य का अर्थ लिखिए|
23. बाल अपराध के प्रमुख बिंदु कितने प्रकार के होता है?
24. कोलकाता मदरसा के सन में खुला|
25. बनारस संस्कृत कॉलेज कब और किसके द्वारा प्रारंभ किया गया?
26. मैकाले ने अपना विवरण कब प्रस्तुत किया?
27. वुड घोषणा पत्र के आधार पर कंपनी ने शिक्षा नीति कब घोषित की?
28. निरौपचारिक शिक्षा के विभिन्न साधनों में किस आयु वर्ग के लिए अधिक दबाव डाला गया
29. “शिक्षा के वैयक्तिक और सामाजिक उद्देश्यों का सामान्य आवश्यक है क्योंकि शिक्षा व्यक्ति की खुशी और राज्य कल्याण के लिए है” यह कथन किसका है
30. प्राथमिक शिक्षा कब प्रारंभ होती है?
लघु उत्तरीय प्रश्न
31. माध्यमिक शिक्षा आयोग के अध्यक्ष कौन थे? इसकी नियुक्ति कब हुई?
32. हंटर कमीशन की विशेषता क्या थी?
33. वुड के घोषणा पत्र के चार दोष लिखिए|
34. मैकाले को भारतीय शिक्षा का अग्रदूत माना जाता है लिखिए|
35. मिशनरी स्कूल की विशेषता लिखें|
36. सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत 31 मार्च 2009 में कुल कितना खर्च हुआ|
37. बाल अपराध कब और किसने निर्धारित किया|
38. राष्ट्रीय एकता प्राप्त करने हेतु साधन बताइए|
39. अंतरराष्ट्रीय एकता बनाने के लिए अध्यापक की भूमिका बताइए|
40. मूल्य का अर्थ लिखिए|
Be the first to comment