Paper: UP d. El. Ed. (BTC) II Sem Exam 2017 (द्वितीय प्रश्न पत्र: प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास)

बीटीसी द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा प्रश्न पत्र: 2017

द्वितीय प्रश्न पत्र: प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास
पूर्णांक : 50                         समय : 2 घंटा

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

1. राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की स्थापना हुई थी
(a) सन 1950 में
(b) सन 1988 में
(c) सन 1946 में
(d) सन 2000 में

2. उत्तर प्रदेश में सभी के लिए शिक्षा परियोजना लागू की गई
(a) 5 अक्टूबर, 1993 से
(b) 20 जनवरी, 1995 से
(c) 30 नवंबर, 2000 से
(d) 17 मई, 1993 से

3. जब कोई बालक किसी भी अवस्था में प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण किए बिना ही विद्यालय छोड़ कर चला जाता है तो यह कहलाता है
(a) अवरोध
(b) पृथक्करण
(c) ह्रास
(d) विभाजन

4.1960-61 में जनजातियों की शिक्षा संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु गठित कमेटी के अध्यक्ष थे
(a) राम मूर्ति
(b) राधाकृष्णन
(c) डीएस कोठारी
(d) श्री यू. न. ढेबर

5.राष्ट्रीय महिला शिक्षा समिति 1958 की अध्यक्ष थी
(a) हंसल मेहता
(b) दुर्गाबाई देशमुख
(c) सुचिता कृपलानी
(d) आचार्य राममूर्ति

6. ब्रेल लिपि द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है
(a) गूंगा को
(b) बहरों को
(c) अंधों को
(d) इनमें से कोई नहीं

7. उत्तर प्रदेश में जिला प्राथमिक शिक्षा का कार्यक्रम प्रारंभ की गई थी
(a) सन 1965-66 में
(b) सन 1997-98 में
(c) सन 1990-91 में
(d) सन 2000 में

8. शिक्षा में अपव्यय तथा अवरोधन पर अपना सुझाव दिया था
(a) हर्टाग समिति ने
(b) कोठारी समिति ने
(c) राधाकृष्णन आयोग ने
(d) वुड के घोषणा पत्र ने

9. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद का मुख्यालय स्थित है
(a) भुवनेश्वर में
(b) नई दिल्ली में
(c) कोलकाता में
(d) मद्रास में

10. बेसिक शिक्षा अधिनियम पारित हुआ
(a) सन 1972 में
(b) सन 1945 में
(c) सन 1985 में
(d) सन 1980 में

11. राष्ट्रीय पुरस्कार का प्रारंभ किया गया
(a) सन 1958 में
(b)सन 1980 में
(c) सन 2001 में
(d) सन 1985 में

12.बच्चों के लिए निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान संविधान की किस धारा में किया जाए वह है
(a) धारा 25 में
(b) धारा 23 में
(c) धारा 45 में
(d) धारा 35 में

13. निम्नलिखित में से कौन सी योजना का शुभारंभ 15 अगस्त, 1995 से किया गया था
(a) सर्व शिक्षा अभियान
(b) पोषाहार वितरण योजना
(c) राष्ट्रीय साक्षरता मिशन
(d) डी. टी. ई. पी.

14. भारतीय शिक्षा का महाधिकार पत्र कहा जाता है
(a) वुड के घोषणा पत्र को
(b) सार्जेंट योजना को
(c) कर्जन योजना को
(d) इनमें से कोई नहीं

15. कोठारी आयोग ने बालिका शिक्षा संबंधी सुझाव दिया था
(a) लोकमत निर्माण का
(b) अंशकालिक रोजगार की व्यवस्था
(c) मुफ्त पाठ सामग्री की व्यवस्था
(d) उपरोक्त में से सभी का

अति लघु उत्तरीय प्रश्न

16. न्यूनतम अधिगम स्तर से आप क्या समझते हैं?
17. महिला समाख्या कार्यक्रम क्या है?
18. ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना को लागू किए जाने का क्या उद्देश्य है?
19. शिक्षा में अपव्यय एवं अवरोधन से आप क्या समझते हैं?
20. हंसा मेहता समिति 1965 के प्रमुख सुझाव क्या है?
21. जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम (DPEP) के दो अधिकार बताइए।
22. आरंभ में बेसिक शिक्षा परियोजना (BEP) के अंतर्गत किन जनपदों का चयन किया गया था।
23. अभिनव बालिका शिक्षा परियोजना के उद्देश्य बताइए।
24. राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के किन्ही दो कार्यों को बताइए।
25. राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद की स्थापना कब हुई थी?
26. ब्रिज कोर्स से आप क्या समझते हैं?
27. स्कूल रीडीनेस कार्यक्रम की विशेषता बताइए।
28. मैकाले के निस्यन्दन सिद्धांत से आप क्या समझते हैं ?
29. प्राथमिक शिक्षा के संबंध में वुड डिस्पैच की प्रमुख संस्तुतियाँ क्या है?
30. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना किस शिक्षा आयोग की संस्तुति पर हुई?

लघु उत्तरीय प्रश्न
31. लार्ड कर्जन की शिक्षा नीति 1994 प्राथमिक शिक्षा के संबंध में क्या निर्णय लिए गए?
32. भारत में अनिवार्य एवं निशुल्क प्राथमिक शिक्षा के संदर्भ में संवैधानिक निर्देश क्या है?
33. प्राथमिक शिक्षा की प्रमुख समस्याओं का उल्लेख कीजिए।
34. चार्ल्स ग्रांट को आधुनिक भारतीय शिक्षा प्रणाली का जनक क्यों कहा जाता है?
35. ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड के अंतर्गत दी जाने वाली सामग्री का वर्णन कीजिए।
36. प्राथमिक विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति के गठन एवं कार्यों का वर्णन कीजिए।
37. भारत में आधुनिक अंग्रेजी शिक्षा प्रणाली के विकास में इसाई मिशनरियों के योगदान का वर्णन कीजिए।
38. नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009 की प्रमुख बातों का वर्णन कीजिए।
39. सेवारत अध्यापकों का विस्तृत अभिविन्यास कार्यक्रम (P-MOST) की मुख्य बातों का वर्णन कीजिए।
40. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (D.I.E.T.) के प्रमुख कार्यों का उल्लेख कीजिए।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*