
तृतीय सेमेस्टर 2018
षष्ठम् प्रश्न पत्र – हिंदी शिक्षण
[समय1 घंटा पूर्णांक 25]
बहुविकल्पी प्रश्न
1. मानक हिंदी का मूल आधार कौन सी बोली है
(a) ब्रज भाषा
(b) उर्दू
(c) खड़ी बोली
(d) हिंदुस्तानी
2. दिए गए विकल्पों कौन सरस्वती का पर्यायवाची नहीं है
(a) भारती
(b) वीणापाणि
(c) शारदा
(d) भार्गवी
3. भिक्षुक में प्रत्यय है
(a) उक
(b) इक
(c) अक
(d) उत
4. लघु शब्द का विपरीतार्थक शब्द
(a) महान
(b) विशाल
(c) दीर्घ
(d) उत्तम
5. पूरब और उत्तर के बीच की दिशा कहलाती है
(a) वातायन
(b) ईशान
(c) वायव्य
(d) क्षितिज
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
6. ‘कोकिल’ एवं ‘कूप’ शब्द का तद्भव शब्द लिखिए
7. ‘प्र’ और ‘सू’ उपसर्ग लगाकर दो दो लिखिए
8. समुद्र शब्द के चार पर्यायवाची शब्द लिखिए
9. एकदंत एवं नीलकमल में प्रयुक्त समास के नाम बताइए
10. “खाने के दांत और दिखाने के और” कहावत का अर्थ स्पष्ट करते हुए वाक्य प्रयोग कीजिए|
11. कांकर-पाथर जोरि कै मस्जिद लयी बनाय।
ता चढ़ि मुल्ला बॉग दे क्या बहरा हुआ खुदाय ॥
इस पंक्ति के रचयिता कौन हैं?
लघु उत्तरीय प्रश्न
12. वियोग श्रृंगार रस का कोई एक उदाहरण दीजिए
13. संयुक्त वाक्य किसे कहते हैं? उदाहरण सहित लिखिए|
14. किसी एक राष्ट्रीय पर्व पर अपने शब्दों में स्वतंत्र अभिव्यक्ति प्रस्तुत कीजिए|
15. प्रश्न सूचक चिन्ह का प्रयोग कब किया जाता है? दो उदाहरण भी लिखिए|
16. भाषा शिक्षण में प्रयुक्त होने वाले श्रव्य एवं दृश्य सहायक सामग्री की उपयोगिता क्या है?
17. क्रिया किसे कहते हैं? उसके दो उदाहरण लिखिए|
18. उपसर्ग एवं प्रत्यय में अंतर स्पष्ट कीजिए|
Be the first to comment