Paper: UP BTC तृतीय सेमेस्टर 2018 पंचम प्रश्न पत्र – सामाजिक शिक्षण

द्वितीय वर्ष तृतीय सेमेस्टर 2018

पंचम प्रश्न पत्रसामाजिक शिक्षण

[समय 2 घंटा              पूर्णांक 50]

बहुविकल्पी प्रश्न

1.   ग्रांट ट्रंक रोड का निर्माण कराया था

(a)  अलाउद्दीन खिलजी ने

(b)  बाबर ने

(c)  हुमायूं ने

(d)  शेरशाह ने

2. मुगल काल में चित्रकला का उत्कर्ष हुआ

(a)  जहांगीर के शासनकाल में

(b)  हुमायूं के शासनकाल में

(c)  अकबर के शासनकाल में

(d)  शाहजहां के शासनकाल में

3. अंग्रेजों तथा   फ्रांसीसियों के मध्य कर्नाटक में कितने युद्ध हुए हैं

(a) 5

(b) 4

(c) 3

(d) 2

4. भारत में अंग्रेजी साम्राज्य के संस्थापक थे

(a)  क्लाइव

(b) अलमीडा

(c) डूप्ले

(d) आयरकूट

5.सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला महाद्वीप है

(a)  एशिया

(b) उत्तरी अमेरिका

(c) यूरोप

(d) अफ्रीका

6. शक्ति का गैर परंपरागत स्रोत है

(a) खनिज तेल

(b)  प्राकृतिक गैस

(c)  सौर ऊर्जा

(d)  कोयला

7. ग्रीन इंडिया मिशन प्रारंभ किया गया

(a)  वर्ष 2013 में

(b) वर्ष 2012 में

(c) वर्ष 2014 में

(d) वर्ष 2011 में

8. रानीगंज कोयला खान स्थित है

(a)  पश्चिमी बंगाल में

(b)  बिहार में

(c)  झारखंड में

(d)  उड़ीसा में

9. न्यायपालिका का कार्य नहीं है

(a)  संविधान की रक्षा करना

(b)  मौलिक अधिकारों की रक्षा करना

(c)  कानूनों का क्रियान्वयन करना

(d)  न्यायिक पुनरावलोकन

10. उच्चतम न्यायालय के किसी न्यायाधीश को महाभियोग द्वारा पद से हटाने की शक्ति निम्न में से प्राप्त है

(a)  केंद्रीय मंत्री परिषद को

(b)  संसद को

(c)  निर्वाचन आयोग को

(d)  संसद और राज्य विधानसभाओं को

11. संसद का उच्च सदन या द्वितीय सदन है

(a)  लोकसभा

(b)  राज्य सभा

(c)   उपर्युक्त दोनों

(d)  उपर्युक्त में से कोई नहीं

12. राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए कितने प्रस्तावकों  एवं अनुमोदकों की आवश्यकता होती है

(a) 50 प्रस्तावक एवं 20 अनुमोदक

(b) 50 प्रस्तावक एवं 10 अनुमोदक

(c) 50 प्रस्तावक एवं 50 अनुमोदक

(d) 20 प्रस्तावक एवं 20 अनुमोदक

13.देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत प्रतिष्ठान है

(a)  रेलवे

(b)  रोडवेज ( सड़क परिवहन)

(c)  वायु परिवहन

(d)  जल परिवहन

14.देश की मुद्रा की पूर्ति को नियमित करता है

(a)  भारतीय रिजर्व बैंक

(b)  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(c)  व्यापारिक बैंक

(d)  भारतीय औद्योगिक विकास बैंक

15. निम्नलिखित में से कौन सा केंद्र सरकार की आय का स्रोत नहीं है

(a)  सीमा शुल्क

(b)  आयकर

(c)  भू राजस्व

(d)  केंद्रीय उत्पाद शुल्क

अति लघु उत्तरीय प्रश्न

16. मनसबदारी प्रथा का प्रचलन किस काल में तथा किसके द्वारा हुआ था?

17. शिवाजी द्वारा लगाए गए तो करो के नाम लिखिए|

18.राज्य अपहरण नीति को लागू करने वाला गवर्नर जनरल कौन था?

19. भारत में आने वाली यूरोपीय शक्तियों का क्रम बताइए|

20. भारत की सबसे बड़ी बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना का नाम लिखिए|

21.  वन से प्राप्त होने वाले  दो अप्रत्यक्ष लाभ लिखिए|

22. वन में अधिकतर मछली क्षेत्र किस प्रकार के कटिबंध में मिलते हैं? विश्व का सर्वाधिक मछली पकड़ने वाला क्षेत्र कौन सा है?

23. शक्ति के संसाधन से आप क्या समझते हैं?

24. राष्ट्रपति राज्यसभा में 12 सदस्य के क्षेत्रों से मनोनीत करता है?

25. भारत के प्रथम वर्तमान प्रधानमंत्री का नाम बताइए|

26. केंद्रीय मंत्री परिषद का कार्यकाल क्या है?

27. राजस्व का अर्थ बताइए|

28. किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य समावेशी विकास था?

29. डेबिट कार्ड तथा क्रेडिट कार्ड में अंतर स्पष्ट कीजिए|

30. भारत में संचार के दो साधनों के नाम लिखिए|

लघु उत्तरीय प्रश्न

31. पानीपत का तृतीय युद्ध कब हुआ? इसके क्या परिणाम हुए?

32. “ मुगल काल को साहित्य का स्वर्ण युग माना जाता है|”  स्पष्ट कीजिए|

33. बक्सर के युद्ध का वर्णन कीजिए|

34. उष्ण मरुस्थली प्रदेश से क्या समझते हैं?  इसका विस्तार किन किन महाद्वीपों में हैं?

35. शक्ति के साधन के रूप में पेट्रोलियम पर निबंध लिखिए|

36. वन संरक्षण क्या है? इसके उपायों को समझाइए|

37. वह कौन-कौन से विभिन्न तरीके हैं जिनके द्वारा लोकसभा केंद्रीय मंत्रिपरिषद पर नियंत्रण रखती हैं?

38. भारत में जनहित याचिका का आरंभ कब हुआ? जनहित याचिका के दो लाभ लिखिए|

39. राजकोषीय नीति के उपकरण अथवा विधियों का संक्षिप्त में वर्णन करें|

40. उत्तर प्रदेश सरकार की आय के स्रोत का उल्लेख कीजिए|

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*