Paper : HTET TGT (Level – 2) Exam 2021  | Part – III (General Studies)

HTET TGT (Level – 2) Exam 2021 

Exam Date : 19.12.2021

Part – III (General Studies)

61. एक तार की लम्बाई 66 मीटर है, तो इस तार से बनाए जा सकने वाले 1.32 सेमी परिधि के वृत्तों की संख्या है :

(1) 1000

(2) 50

(3) 500

(4) 5000

 

Answer – (4)

62. 140 मीटर लम्बी रेलगाड़ी की चाल 60 किमी/घण्टा है, इसे 260 मीटर लम्बे प्लेटफॉर्म को पार करने में कितना समय लगेगा?

(1) 18 सेकण्ड

(2) 24 सेकण्ड

(3) 30 सेकण्ड

(4) 32 सेकण्ड

 

Answer – (2)

63. एक कपड़ा विक्रेता 33 मीटर कपड़ा बेचकर, 11 मीटर कपड़े के बिक्री मूल्य के बराबर लाभ प्राप्त कर लेता है, तो उसका लाभ प्रतिशत है:

(1) 11%

(2) 22%

(3) 50%

(4) 40%

 

Answer – (3)

64. यदि 4 पुरुष या 6 महिलाएँ एक कार्य को 7 घण्टे प्रतिदिन कार्य करके 12 दिनों में कर सकते हैं, तो उसी कार्य से दुगुना बड़ा कार्य 10 पुरुष तथा 3 महिलाएँ 8 घण्टे प्रतिदिन कार्य करके कितने दिनों में पूरा कर सकेंगे?

(1) 6

(2) 7

(3) 8

(4) 9

 

Answer – (2)

65. यदि x = 1/ (1 + √2) हो, तो x2 + 2x + 3 का मान है:

(1) 0

(2) 1

(3) 4

(4) 2

 

Answer – (3)

66. निम्न अक्षर श्रेणी का अगला पद होगा :

CAE, HEJ, MKO, RPT, ___

(1) UTY

(2) WUY

(3) VUZ

(4) WUZ

 

Answer – (2)

67. पाँच व्यक्तियों A, B, C, D तथा E में, A, B से छोटा लेकिन E से लम्बा है, सबसे लम्बा है, D, B से छोटा है लेकिन A से लम्बा है, तो इनमें से कौन सबसे छोटा है ?

(1) B

(2) A

(3) D

(4) E

 

Answer – (4)

68. एक समचतुर्भुज का परिमाप 100 सेमी है और उसका एक विकर्ण 40 सेमी है, तो उसका क्षेत्रफल है:

(1) 300 सेमी2

(2) 600 सेमी2

(3) 780 सेमी2

(4) 900 सेमी2

 

Answer – (2)

69. दो मिश्रधातु ताँबे तथा टिन से बने हैं पहली मिश्रधातु में ताँबा तथा टिन का अनुपात 1: 3 है तथा दूसरे में अनुपात 2 : 5 है। इन दोनों मिश्रधातुओं को किस अनुपात में मिलाया जाए, ताकि नई मिश्रधातु में ताँबे तथा टिन का अनुपात 3 : 8 हो जाए ?

(1) 3 : 5

(2) 4 : 9

(3) 4 : 7

(4) 3 : 8

 

Answer – (3)

70. A ने कहा “वह लड़का मेरी माताजी के पति का पौत्र है, मेरा कोई भाई अथवा बहिन नहीं है।” लड़का, A से किस प्रकार सम्बन्धित है ?

(1) चाचा

(2) पुत्र

(3) भतीजा

(4) चचेरा भाई

 

Answer – (2)

71. निम्न श्रेणी में गलत संख्या ज्ञात कीजिए:

135, 226, 353, 552, 739

(1) 353

(2) 226

(3) 552

(4) 739

 

Answer – (3)

72. ₹15,000 पर 12% वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्ष के साधारण व्याज एवं चक्रवृद्धि ब्याज में अन्तर होगा:

(1) ₹ 72

(2) ₹84

(3) ₹96

(4) ₹ 36

 

Answer – (1)

73. दो संख्याओं का योग 520 है, यदि उनमें से बड़ी संख्या को 4% कम कर दिया जाए और छोटी को 12% बढ़ा दिया जाए, तो प्राप्त संख्याएँ बराबर होंगी, तो उनमें से छोटी संख्या है:

(1) 210

(2) 240

(3) 270

(4) 300

 

Answer – (2)

74. निम्नलिखित श्रेणी में गलत पद ज्ञात कीजिए:

G4T, J9R, M20P, P41N, S90L

(1) J9R

(2) M20P

(3) PAIN

(4) S90L

 

Answer – (3)

75. एक घनाभ की लम्बाई, चौड़ाई एवं गहराई का योग 19 सेमी है, तथा इसके मुख्य विकर्ण का माप 5√5 सेमी है, तो इसका पृष्ठीय क्षेत्रफल है:

(1) 361 सेमी2

(2) 286 सेमी2

(3) 236 सेमी2

(4) 340 सेमी2

 

Answer – (3)

76. यदि एक व्यक्ति 8 किमी दक्षिण में जाकर दायीं तरफ मुड़कर 8 किमी जाता है, पुनः बायीं ओर मुड़कर 10 किमी चलता है, तो वह शुरुआती बिन्दु से किस दिशा में है ?

(1) पूर्व-दक्षिण

(2) उत्तर-पूर्व

(3) उत्तर-दक्षिण

(4) दक्षिण-पश्चिम

 

Answer – (4)

77. लड़कों की एक पंक्ति में, A बायीं तरफ से 15वें तथा B दायीं तरफ से चौथे स्थान पर है, एवं A तथा B के मध्य तीन लड़के हैं, C, A के एकदम बायीं ओर है, तो C की स्थिति दायीं ओर से क्या है ?

(1) 9वीं

(2) 10वीं

(3) 12वीं

(4) 13वीं

 

Answer – (1)

78. एक व्यक्ति पूर्व की ओर 2 किमी चलता है फिर वह दक्षिण दिशा में मुड़कर 1 किमी चलता है फिर वह पूर्व दिशा में मुड़कर 2 किमी चलता है, उसके बाद वह उत्तर दिशा में मुड़कर 4 किमी चलता है। अब वह प्रारम्भिक बिन्दु से कितनी दूर खड़ा है ?

(1) 5 किमी

(2) 6 किमी

(3) 3 किमी

(4) 4 किमी

 

Answer – (1)

79. यदि W = 23, STRONG = 93, तो WEAK बराबर है:

(1) 40

(2) 41

(3) 43

(4) 44

 

Answer – (1)

80. यदि 5a + 1/3a = 5, तो 9a2 + 1/25a2 का मान है :

(1) 51/5

(2) 29/5

(3) 52/5

(4) 39/5

 

Answer – (4)

81. महिला खिलाड़ी को विवाह के अवसर पर ‘मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना’ के तहत दी जाने वाली राशि है :

(1) 11,000 रुपये

(2) 21,000 रुपये

(3) 31,000 रुपये

(4) 51,000 रुपये

 

Answer – (3)

82. 1857 की क्रान्ति के नायक अब्दुर्रहमान खाँ संबद्ध थे :

(1) बहादुरगढ़ से

(2) फर्रुखनगर से

(3) झज्जर से

(4) यमुनानगर से

Answer – (3)

83. फरवरी, 2021 में आयोजित ‘36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप’ में हरियाणा राज्य ने कितने स्वर्ण पदक जीते ?

(1) 13

(2) 18

(3) 21

(4) 24

 

Answer – (3)

84. निम्नलिखित में से कौन हरियाणा के सर्वाधिक अवधि के लिए राज्यपाल रहे हैं ?

(1) बी० एन० चक्रवर्ती

(2) ए० आर० किदवई

(3) जगन्नाथ पहाड़िया

(4) कप्तान सिंह सोलंकी

 

Answer – (1)

85. हरियाणा साहित्य अकादमी के बारे में अधोलिखित कथनों को पढ़िए :

(i) मुख्यमंत्री अकादमी के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं।

(ii) ‘हरिगंधा’ अकादमी की पत्रिका है।

सही कूट चुनिए :

(1) केवल कथन (i) सही है

(2) केवल कथन (ii) सही है

(3) न ही (i) और न ही (ii) सही है

(4) दोनों कथन सही हैं

 

Answer – (4)

86. ‘पंचवटी’ नामक तीर्थस्थल हरियाणा में कहाँ स्थित है?

(1) पलवल में

(2) अंबाला में

(3) हथीन में

(4) बल्लभगढ़ में

 

Answer – (1)

87. ‘चिंकारा प्रजनन केन्द्र’ किस जिले में स्थित है ?

(1) कैथल

(2) पंचकुला

(3) हिसार

(4) भिवानी

 

Answer – (4)

88. हरियाणा की मंत्री परिषद् में न्यूनतम सदस्य हो सकते हैं:

(1) 10

(2) 12

(3) 14

(4) 06

 

Answer – (2)

89. निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से युग्म सही है/हैं ?

(i) राज्य पशु – काला हिरण

(ii) सरस्वती वन्य जीव अभयारण्य – कैथल

(iii) नाहर वन्य जीव अभयारण्य – झज्जर

सही कूट का चयन कीजिए :

(1) केवल (i)

(2) (i) और (iii)

(3) (i) और (ii)

(4) केवल (iii)

Answer – (3)

90. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :

.    नाम    –        स्थान

(A) वीरबल का रंग महल – (i) नारनौल

(B) आध्यात्मिक संग्रहालय – (ii) गुरुग्राम

(C) चोर गुम्बद – (iii) यमुनानगर

(D) सोहना का किला – (iv) पानीपत

कूटः

.    (A) (B) (C) (D)

(1) (ii) (iii) (iv) (i)

(2) (iii) (iv) (i) (ii)

(3) (iv) (ii) (iii) (i)

(4) (iii) (ii) (i) (iv)

 

Answer – (2)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*