Paper : Haryana HTET TGT (Level – 2) Exam 2021 | Part – I (Child Development and Pedagogy)

HTET TGT (Level – 2) Exam 2021 

Exam Date : 19.12.2021

Part – I (Child Development and Pedagogy)

1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन निर्देशन की विशेषताओं एवं प्रकृति के संदर्भ में गलत कथन है?

(1) निर्देशन किसी व्यक्ति को खुद को समायोजित करने में सहायता करना है।

(2) निर्देशन आत्म दिशा में व्यक्ति के विकास को बढ़ावा देना है।

(3) निर्देशन केवल अन्य के प्रयासों के माध्यम से व्यक्ति स्वयं की मदद करना है।

(4) निर्देशन किसी व्यक्ति को अपना स्थान स्वयं प्राप्त करने में सहायता करना है।

 

Answer – (3)

2. ‘एक प्रकार का चिंतन जिसमें अनुभव के साथ संवेदना की व्याख्या की जाती है’, क्या कहलाती है?

(1) परावर्तक चिंतन

(2) अवधारणात्मक चिंतन

(3) सृजनात्मक चिंतन

(4) आलोचनात्मक चिंतन

 

Answer – (2)

3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन भावनाओं की विशेषताओं के सन्दर्भ में गलत कथन है ?

(1) संवेग भावनाओं के आधार होते हैं।

(2) भावनाएँ जन्मजात होती हैं।

(3) समय के साथ भावनाएँ पुरानी पड़ जाती हैं और वे अपनी स्थिति भी बदल देती है।

(4) ज्यादातर जानवरों में भावनाएँ नहीं होती क्योंकि उनके पास कोई बौद्धिक समझ नहीं होती है।

 

Answer – (4)

4. व्यवहार का अध्ययन करने के लिए सबसे पुरानी विधि कौन-सी है ?

(1) प्रयोगात्मक विधि

(2) नैदानिक विधि

(3) मनोभौतिकी विधि

(4) आत्मनिरीक्षण विधि

 

Answer – (4)

5. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अपराधी बालक की विशेषता नहीं है?

(1) विद्यालय सम्पत्ति को नष्ट करना

(2) धमकी देना एवं उपहास करना

(3) सताना

(4) शरीर रचना में एस्थेनिक

 

Answer – (4)

6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बण्डुरा द्वारा प्रदत्त अधिगम सिद्धान्त के अन्तर्गत अवलोकनात्मक अधिगम हेतु सही तार्किक क्रम है ?

(1) अवधानात्मक → धारणात्मक → अभिप्रेरणात्मक→ उत्पादन

(2) अवधानात्मक → अभिप्रेरणात्मक → धारणात्मक → उत्पादन

(3) अभिप्रेरणात्मक → अवधानात्मक → धारणात्मक→ उत्पादन

(4) अवधानात्मक → धारणात्मक → उत्पादन → अभिप्रेरणात्मक

 

Answer – (4)

7. यह किसने कहा कि “व्यक्तित्व जन्मजात और अर्जित प्रवृत्तियों का योग है” ?

(1) मॉर्टिन प्रिन्स

(3) वेलेनटीन

(2) ऑलपोर्ट

(4) कैटेल

 

Answer – (1)

8. निम्नलिखित में से कौन-सा विकास के संदर्भ में असत्य कथन है ?

(1) विकास में परिवर्तन निहित होता है।

(2) विकासात्मक पैटर्न अपूर्वानुमेय होते हैं।

(3) आरम्भिक विकास, पश्चवर्ती विकास की तुलना में ज्यादा संकटपूर्ण होते हैं।

(4) विकास परिपक्वता एवं अधिगम का उत्पाद होता है।

 

Answer – (2)

9. लड़कियाँ शारीरिक रूप से लड़कों से श्रेष्ठ होती हैं :

(1) शैशवावस्था में

(2) उत्तर बाल्यावस्था में

(3) पूर्व बाल्यावस्था में

(4) किशोरावस्था में

 

Answer – (4)

10. निम्नलिखित में से कौन-सी एक विषय-वस्तु समग्रवादी मनोवैज्ञानिकों के अध्ययन क्षेत्र की है?

(1) संज्ञानात्मक प्रक्रियाएँ

(2) चेतना

(3) सम्पूर्ण रूप से मानसिक और व्यवहारिक प्रक्रियाएँ

(4) अस्तित्व के तरीके और समस्याएँ

 

Answer – (3)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*