Paper: Allahabad High Court Junior Assistant Exam 2016 (Unsolved)

इलाहाबाद हाई कोर्ट जूनियर असिस्टेंट परीक्षा 2016

 

  1. उपमेय में उपमान का निषेधरहित आरोप हो तो कौन सा अलंकार होता है ?

(a) उपमा

(b) रूपक

(c) उत्प्रेक्षा

(d) अतिशयोक्ति

 

  1. ‘सुवरण को खोजत फिरत, कवि व्यभिचारी, चोर’ पंक्ति में कौन सा अलंकार है ?

(a) अनुप्रास

(b) यमक

(c) श्लेष

(d) रुपक

 

  1. वीभत्स रस का स्थाई भाव है

(a) क्रोध

(b) भय

(c) विस्मय

(d) जुगुप्सा

 

  1. ‘भाव’ जिसके हृदय में रहते हैं उसे कहते है-

(a) आश्रय

(b) आलंबन

(c) उद्दीपन

(d) आलंबनजन्य उद्दीपन

 

  1. ‘दशानन’ में कौन सा समास है ?

(a) तत्पुरुष

(b) कर्मधारय

(c) बहुब्रीहि

(d) द्विगू

 

  1. ‘जल’ का पर्यायवाची नहीं है

(a) नीर

(b) तोय

(c) पय

(d) पीयूष

 

  1. ‘कृतज्ञ’ का विलोम है-

(a) कुकृत्य

(b) कृतघ्न

(c) परोपकार

(d) कपटी

 

  1. निम्न में कौन सा शब्द तद्भव है ?

(a) वत्स

(b) रात्रि

(c) काज

(d) वायु

 

  1. निम्न में से कौनसा शब्द तत्सम है

(a) भ्राता

(b) कान

(c) सब

(d) बयार

 

  1. ‘वागीश’ का संधि विच्छेद होगा

(a) वाग् + ईश

(b) वाक् + ईश

(c) वाग + इश

(d) वाक् + इश

 

  1. ‘किए गए उपकार को मानने वाला’ के लिए एक शब्द है

(a) कृतार्थ

(b) कृतघ्न

(c) कृतज्ञ

(d) दयालू

 

  1. ‘दोहरा लाभ’ अर्थ के लिए सही लोकोक्ति है

(a) अंधे के हाथ बटेर

(b) भागते भूत की लंगोटी ही सही

(c) अंत भला सो भला

(d) आम के आम गुठलियों के दाम

 

  1. ‘बेइज्जत करना’ अर्थ के लिए सही मुहावरा है

(a) पांव उखाड़ना

(b) बखिया उधेड़ना

(c) पगड़ी उछालना

(d) भीगी बिल्ली बनना

 

  1. लिंग की दृष्टि से अशुद्ध वाक्य है-

(a) मोटा या आदमी आया है |

(b) आपकी चरित्र अच्छी है |

(c) तुम्हारी जेब खाली है |

(d) उसकी कलम खो गई है    |

 

  1. वचन की दृष्टि से अशुद्ध वाक्य है

(a) प्रत्येक व्यक्ति यही कहेगा |

(b) हर एक कुआं मीठे जल का नहीं होता |

(c) मैं उसकी सज्जनता पर मुग्ध हूं |

(d) उसका प्राण निकल गया |

 

  1. ‘राजा ने ब्राह्मण को दान दिया’ वाक्य के रेखांकित पद के कारक हैं

(a) कर्ता कारक

(b) कर्म कारक

(c) संप्रदान कारक

(d) अपादान कारक

 

  1. निम्न में से कौन सा वाक्य भूत काल का है

(a) यदि वह जाता तो मैं भी जाता |

(b) मोहनी खाती होगी |

(c) उसने खाना है |

(d) मोहन ने पढ़ा है |

 

  1. किस वाक्य में वर्तनी संबंधी अशुद्धि है ?

(a) ईश्वर अंतर्यामी है |

(b) उज्जवल चांदनी में शहर का आनंद आता है |

(c) आपका स्वास्थ्य अब कैसा है |

(d) विद्यार्थी को स्वालंबी होना चाहिए  |

 

  1. निम्न में अनेकार्थी शब्द कौन सा है

(a) आयु

(b) आदेश

(c) ग्रंथ

(d) गुरु

 

  1. ‘जिसे नहीं जीता जा सके’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है

(a) अज्ञेय

(b) अमर

(c) वीर

(d) अजातशत्रु

 

 

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यान से पढ़िए और प्रश्न 21 से प्रश्न 25 का उत्तर गद्यांश के आधार पर दीजिए

 

प्रथम विश्व युद्ध में मित्र-शक्तियों का प्रमुख शत्रु जर्मनी था। जर्मनी के साथ शांति-संधि काम मसविदा तैयार करने के लिए मित्र राष्ट्रों का शांति सम्मेलन 18 जनवरी, 1919 ई. को पेरिस में आरंभ हुआ। संयुक्त राज्य के राष्ट्रपति विल्सन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री लायड जॉर्ज और फ्रांसीसी प्रधानमंत्री जॉर्ज क्लेमेंसो सम्मेलन पर छाए रहे। जर्मनी ने इस शर्त पर आत्मसमर्पण किया था कि विल्सन के 14 सूत्र तथा अन्य वक्तव्य शांति का आधार बनेंगे। 14 सूत्रों के अलावा विल्सन ने यह घोषणा भी की थी कि “किसी देश के किसी प्रदेश पर अधिकार नहीं किया जाएगा, किसी से कोई आर्थिक मांग नहीं की जाएगी और न ही किसी से दंडस्वरूप किसी भी प्रकार का कोई हर्जाना देने को कहा जाएगा”।

 

  1. मित्र शक्तियों का प्रमुख शत्रु कौन था

(a) ब्रिटेन

(b) फ्रांस

(c) जर्मनी

(d) संयुक्त राज्य

 

  1. मित्र राष्ट्र का शांति सम्मेलन कहां हुआ

(a) लंदन

(b) पेरिस

(c) बर्लिन

(d) वाशिंगटन

 

  1. शांति सम्मेलन के समय संयुक्त राज्य का राष्ट्रपति कौन था

(a)लायड जॉर्ज

(b) जॉर्ज क्लेमेंसो

(c) निक्सन

(d) विल्सन

 

  1. जर्मनी के आत्मसमर्पण का मुख्य आधार था –

(a) विल्सन के 14 सूत्र

(b) विल्सन के 12 सूत्र

(c) संयुक्त राष्ट्र संघ का दबाव

(d) शीत युद्ध

 

  1. विल्सन की घोषणा में क्या शामिल नहीं था

(a) दंड स्वरूप हर्जाना नहीं लिया जाएगा

(b) कोई आर्थिक मांग नहीं किया जाएगा

(c) किसी देश के किसी प्रदेश पर अधिकार नहीं किया जाएगा

(d) किसी देश पर आक्रमण नहीं किया जाएगा

 

 

 

English

 

Read the following passage and answer the associated questions.

In dispersed type of villages the farmers live separately on their respective farms. The dwellings of the people are scared according to the farm areas and are cultivated by each farmer.

Dispersed villages are found on the Western Ghats of India in Kerala, Karnataka and Maharashtra states. In Karnataka in Malnad areas such as Shimoga, Chikmagalur and Kodagu, farms and estates are normally scattered. Here often five-ten houses constitute a village.

In dispersed villages, the dwelling houses are connected with the country service road. Adjacent to the dwelling houses the farmer keeps his livestock and farm equipments. In this type of village families are forced to find services such as markets, stores, hostels, shops, schools, primary health centres and such other things in nearby towns. Since people are scattered over the area their social life may assume different forms. The disperesed villages are such that one often find it difficult to make out where out where one village ends and another starts.

The people of dispered villages have their own difficulty in defending their common interests against odds or external dangers. Each family has to do it by itself. The mucleated village in this respect has a greater advantage for it can defend its common interests collectively. The problem of self-defence of the dispersed villages has made some communities such as Nayars of Malabar and Coorgs of Kodagu to grow into martial races.

 

  1. What determines the size of a dispersed villge in parts of Karnataka?

(a) Lnad under cultivation

(b) Population

(c) Number of houses

(d) Value of property

 

27.What is the special feature of such villages?

(a) We cannot see their boundaries

(b) Farmers have no place to store their produce

(c) There is no river near them

(d) People do not know where to keep their livestock

 

28.What is the most crucial concern for people living dispersed villages?

(a) Water

(b) Safety

(c) Weather

(d) Monpower

 

  1. Which phrase from the passage best describes the opposite of dispersed villages?

(a) Scattered over

(b) Live separately

(c) Common intereste collectively

(d) Nucleated village

 

30.How do the persone in the villages defend themseves from external dangers?

(a) Through cultural bonds

(b) By using martial art

(c) By asking nearby towns

(d) With enhanced communication modes

 

31.Find the word that means the same as the underlined word.

The snacks served at the wedding were delicious.

(a) rich

(b) heavy

(c) tasty

(d) fragrant

 

32.Find the word that means the same as the underlined word.

That the boy had not recognized the president was obvious.

(a) clear

(b) secret

(c) hidden

(d) hazy

 

33.Find the word that means the opposite of the underlined word.

Extermely high pitched sound can repel birds.

(a) attract

(b) absorb

(c) confuse

(d) concentrate

 

34.Find the word that means the opposite of the underlined word.

Real estate prices have plummeted in the past six months.

(a) completely fallen

(b) plunged down

(c) multipied twice

(d) risen sharply

 

35.Identyify the underlined part of the sentence which is not grammatically correct.

Owing to bad weather the aeroplane could not leave in its expected time of departure.

(a) owing to

(b) could not leave

(c) in its

(d) of departure

 

36.Identify the underlined part of the sentence which is not grammatically correct.

The Egyptians first made paper out from papyrus which grew along the River Nile.

(a)fist made

(b)out form

(c)which grew

(d)along

 

37.Identify the underlined part of the sentence which is not grammatically correct.

One day a wealthy man drove out off the great big city in which be lived.

(a) One day

(b) wealthy man

(c) out off the

(d) in which

 

38.Identify the underlined part off the sentence which is not grammatically correct.

It is rare because it is the only such a map available.

(a) it is rare

(b) because it is

(c) the only

(d) such a map

 

39.Identify the underlined part off the sentence which is not grammatically correct.

The girl explained to them that her had always liked flying and had never been afraid to being in the air.

(a) explained to them

(b) that her had

(c) hand never been afraid

(d) being in the air

 

40.In the following question the parts of a sentence namely P ,Q ,R, and S are jumbled. Choose the correct oder of these to make a grammatically correct and meaningful sentence from the given options.

P- impatiently

Q- the movie

R- we set waiting

S- to begin

(a) QRSP

(b) PQSR

(c) RPQS

(d) RQSP

 

41.In the following question the part of a sentence namely P,Q,R,and S are jumbled. Choose the correct oder of these to make a grammatically correct and meaningful sentence from the given options.

P- The minister told

Q- have a golden opportunity

R- them that businesses

S- to expend into new markets

(a)SPRQ

(b)PSRQ

(c)PRSQ

(d)PRQS

 

42.Choose the best option to fill in the blank.

For_______single item billing in the supermarket you need to go to_______last counter

(a) the, no article

(b) the, a

(c) a, an

(d) no article, the

 

43.Choose the best option to fill in the blank.

_________young king of Nepal plants a tree to mark

_____celebration of his birth instead of spending on other festivities.

(a)The, the

(b)An, no article

(c)A, no article

(d)An, a

 

44.Choose the best option to fill in the blank.

The employer and his manager have come______conflict about the implementaion of the project.

(a)over

(b)in

(c)with

(d)into

 

45.Choose the best option to fill in the blank.

The thief will not be able allowed to get______with this robbery.

(a) away

(b) on

(c) across

(d) down

 

46.Choose the best option to fill in the blank.

Dharama decided to forget the past incidents and not hold any enemity______his neighbor.

(a) with

(b) from

(c) againt

(d) by

 

47.Choose the best option to fill in the blank.

We ll have to put——-our vacation till my mother gets all right.

(a) off

(b) away

(c) down

(d) forward

 

48.Choose the word which means the same as the group of words given.

One who sees the dark side of life

(a)Atherist

(b) Cynic

(c) Mystic

(d) Passimist

 

49.Choose the word which means the same as the group of words given.

A collection of lions

(a) Herd

(b) Pack

(c) Pride

(d) Troop

 

50.Choose the correctly spelt word

(a) comptition

(b) competition

(c) compitition

(d) competetion

 

  1. महाराष्ट्र में नई शिक्षा और सामाजिक सुधार के एक उत्कृष्ट कार्यकर्ता गोपाल हरि देशमुख थे जो बाद में _______के उपनाम से प्रसिद्ध हुए थे |

(a) लोकमान्य

(b) लोकहितवादी

(c) लोकप्रिय

(d) लोकनायक

 

  1. कौन से मुगल सम्राट को ‘जिंदा पीर’ माना जाता था

(a) अकबर

(b) औरंगजेब

(c) शाहजहां

(d) बाबर

 

53.________ एक मुस्लिम राष्ट्रीय विद्वान थे जिन्होंने काहिरा में शिक्षा प्राप्त की थी और अपने अखबार अल हिलाल का प्रकाशन किया और राष्ट्र प्रमुख राष्ट्रीय नेता बने थे |

(a) मौलाना अबुल कलाम आजाद

(b) मौलाना मोहम्मद अली

(c) मोहम्मद अली जिन्ना

(d) मौलाना जफर अली खान

 

  1. कौन से अधिनियम के विरुद्ध, 1919 में गांधी जी ने सत्याग्रह सभा प्रारंभ की थी और देश के सदस्यों ने इस अधिनियम की अवज्ञा करने के प्रति वचन लिया था

(a) स्टांप अधिनियम

(b) रोलेट अधिनियम

(c) भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम

(d) भारतीय सरकार अधिनियम

 

  1. खान अब्दुल गफ्फार खान के नेतृत्व में पठानों ने खुदाई खिदमतगार समाज की स्थापना की थी जिसे लोकप्रिय रूप से ……… कहा जाता है

(a) नीली कुर्ती

(b) पीली कुर्ती

(c) लाल कुर्ती

(d) सफेद कुर्ती

 

  1. निम्नलिखित में कौन सा बाक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक देश है

(a) चीन

(b) भारत

(c) अमेरिका

(d) ऑस्ट्रेलिया

 

  1. बांग्लादेश में तुरंत प्रवेश करने के बाद गंगा नदी को ……… के रूप में जाना जाता है

(a) जमुना

(b) पद्मा

(c) तिस्ता

(d) महानंदा

 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी अंडमान निकोबार द्वीपसमूह की सबसे ऊंची चोटी है

(a) माउंट डाइवोलो

(b) माउंट कोयोब

(c) सैडल पीक

(d) माउंट थुलीयर

 

  1. भारतीय संविधान के 91 संशोधन के तहत मंत्रिपरिषद के सदस्यों की संख्या लोकसभा / विधानसभा के कुल सदस्यों की संख्या………… के प्रतिशत से अधिक नहीं होगी

(a) 5

(b) 10

(c) 15

(d) 20

 

  1. सर्वोच्च न्यायालय के कौन से न्यायाधीश के विरुद्ध भारतीय संसद में पहली बार महाभियोग चलाया गया था?

(a) सौमित्र सेन

(b) वी रामास्वामी

(c) पी डी बनाकर

(d) सी एस कर्णन

 

  1. साइबर कानून भारतीय संविधान की ……… के अंतर्गत आता है

(a) संघ सूची

(b) राज्य सूची

(c) समवर्ती सूची

(d) अवशिष्ट शक्ति

 

  1. 1946 में, संविधान सभा के उद्घाटन सत्र में अध्यक्ष के रूप में किसने अध्यक्षता की थी?

(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(b) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा

(c) सी. राजगोपालाचारी

(d) जे. बी. कृपलानी

 

  1. प्राचीन गणित पुस्तक ‘सुल्वा सूत्र’ ……. द्वारा लिखी गई थी |

(a) आर्यभट्ट

(b) ब्रम्हगुप्त

(c) भास्कराचार्य

(d) बौधायन

 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा लोक नृत्य जम्मू और कश्मीर राज्य से संबंधित है

(a) गिद्दा

(b) कोली

(c) झूमल

(d) छऊ

 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा बिहार राज्य में प्रचलित लोक रंगमंच का रूप है

(a) जात्रा

(b) झूमर

(c) तमाशा

(d) बिदेशिया

 

  1. आभूषण ‘जोशान’ शरीर में ……… पर पहना जाता है

(a) सिर

(b) नाक

(c) बाँह

(d) पैर की उंगली

 

  1. कौन से प्रसिद्ध सूफी संत के चिराग-ए-दिल्ली के रूप में जाना जाता है?

(a) बख्तियार काकी

(b) निजामुद्दीन औलिया

(c) शेख नसीरुद्दीन महमूद

(d) अमीर खुसरो

 

  1. लखनऊ में आयोजित 2017 सैयद मोदी इंटरनेशनल ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप का पुरुष एकल खिताब किसने जीता था?

(a) श्रीकांत किदांबी

(b) पी. कश्यप

(c) समीर वर्मा

(d) सौरभ वर्मा

 

  1. 2018 में, फीफा विश्वकप फुटबाल टूर्नामेंट ………. में आयोजित किया जाएगा |

(a) ब्राजील

(b) जर्मनी

(c) रूस

(d) फ्रांस

 

  1. देश के 50 से अधिक वर्षों के गृह युद्ध को समाप्त करने के अपने प्रयासों के लिए, किसको नोबेल शांति पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया गया था?

(a) ओलिवर हार्ट

(b) जुबान मैनुअल सैंटोस

(c) बॉब डिलन

(d) योशिनोरी ओसुमी

 

  1. ‘प्लेइंग इट माय वे’ के रूप में किस महान बल्लेबाज की आत्मकथा लिखी गई थी

(a) सुनील गावस्कर

(b) ब्रायन लारा

(c) राहुल द्रविड़

(d) सचिन तेंदुलकर

 

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल 2017 में उड़े देश का आम नागरिक (UDAN) योजना के तहत के लिए पहली क्षेत्रीय उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था |

(a) मुंबई-नांदेड़

(b) शिमला-दिल्ली

(c) मुंबई-शिर्डी

(d) दिल्ली-नैनीताल

 

  1. भारत ने फाइनल में को हराकर 2016 जूनियर इसका भाव की जीता था जो दिसंबर 2016 में लखनऊ में आयोजित किया गया था

(a) आस्ट्रेलिया

(b) नीदरलैंड

(c) बेल्जियम

(d) जर्मनी

 

  1. जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से कौन से जिले में साक्षरता दर सबसे अधिक है

(a) इलाहाबाद

(b) गौतमबुद्ध नगर

(c) गोरखपुर

(d) मुरादाबाद

 

  1. एक प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल नैमीषारणय,  उत्तर प्रदेश के …….. जिले में स्थित है

(a) लखीमपुर खीरी

(b) लखनऊ

(c) सीतापुर

(d) हरदोई

 

 

MATH

 

  1. दो भिनों का गुणनफल 14/15 और उन का भागफल 35/24 है | इन भिनों में छोटी भिन्न है |

(a) 2/5

(b) 4/5

(c) 3/7

(d) 5/7

 

  1. जब 64329 को x से भाग दिया जाता है, तो उत्तरोतर शेषफल 175, 114 तथा 213 है x के अंको का योगफल है

(a) 7

(b) 8

(c) 9

(d) 11

 

  1. 3+653 – 212 – 32 + 50 +7-23

का मान है :

(a) 2

(b) 3

(c)22

(d)3

 

  1. 10000 के निकटतम वह संख्या जो 3, 4, 5, 6, 7 तथा 8 से पूर्णत विभाज्य है x है | x के दहाई के स्थान पर अंक है

(a) 3

(b) 4

(c) 7

(d) 8

 

  1. दो संख्याओं का गुणनफल 2160 है और उनका म.स. (HCF) 12 है इस तरह की संख्याओं के संभावित युग्मों की संख्या है

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

 

  1. A का वेतन B के वेतन से 20% कम है और C का वेतन A के वेतन से 14% अधिक है | B का वेतन C के वेतन से कितना प्रतिशत कम है

(a) 18

(b) 20

(c) 25

(d) 30

 

  1. एक कार का मूल्य के स्कूटर के मूल्य से 300% अधिक है यदि कार के मूल्य में 15% की वृद्धि और स्कूटर के मूल्य में 20% की वृद्धि होती है तो 10 कार और 8 स्कूटर के कुल मूल्य में हुई वृद्धि है

(a) 1313%

(b) 1623%

(c) 1556%

(d) 1856%

Ans :

 

  1. एक व्यक्ति एक वस्तु को 10% के लाभ पर बेचता है यदि वह इसे 10% कम मूल्य पर खरीदता और रु 4 कम पर बेचता तो उसे1119% का लाभ होता | वस्तु का आरंभिक क्रयमूल्य है

(a) रु 32

(b) रु 36

(c) रु 40

(d) रु 48

 

  1. मानव ने दो वस्तुएं रु 1008 में खरीदी | उसने एक को 20% हानि पर तथा दूसरी को 44 प्रतिशत के लाभ पर बेच दिया | दोनों वस्तुओं का विक्रय मूल्य समान था | जिस वस्तु को लाभ पर बेचा गया उसका क्रय मूल्य था :

(a) रु 648

(b) रु 568

(c) रु 440

(d) रु 360

 

  1. एक व्यक्ति अपने सामान को 15% के लाभ पर बेचता है | हाल में समान के क्रय मूल्य में 30% की कमी और विक्रय मूल्य में 29% की कमी की जाती है | अब उसका लाभ प्रतिशत लगभग है :

(a) 15.8

(b) 16.6

(c) 17.8

(d) 18.2

 

  1. (2319 + 1919) और (2323 + 1923) का एक सार्व गुणनखंड है:

(a) 9

(b) 12

(c) 19

(d) 21

 

  1. N = 35 x 53 x 72 के सभी गुणनखंड ओ की संख्या है :

(a) 10

(b) 15

(c) 72

(d) 105

 

  1. A और B, 2: 1 के अनुपात में कमाते हैं, 5:3 के अनुपात में खर्च करते हैं और 4:1 के अनुपात में बचत करते हैं | यदि उन दोनों की कुल मासिक बचत रु 50000 है, तो उनकी आयों में अंतर है :

(a) रु 63000

(b) रु 70000

(c) रु 126000

(d) रु 140000

 

  1. यदि x, y और z धनात्मक संख्या में हैं और (x2 + y2) : (y2 + z2) : (z2 + x2) = 12 : 25 : 20  है, तो x : y : z =

(a) 2 : 3 : 4

(b) 3 : 2 : 4

(c) 4 : 3 : 2

(d) 2 : 4 : 3

 

  1. रु 12540  की एक धनराशि को A, B और C में इस प्रकार बांटा जाता है कि A के भाग और B तथा C के मिलाकर भाग में अनुपात 3 : 7 है और B के भाग और A तथा C के मिलाकर भाग में अनुपात 2 : 9 है C का भाग क्या है

(a) रु 2280

(b) रु 3762

(c) रु 6389

(d) रु 6498

 

  1. किसी कक्षा के सभी विद्यार्थियों का औसत भार 43 किग्रा है | चार और विद्यार्थी जिनके भार 43 किग्रा, 36.5 किग्रा, 39.5 किग्रा और 42 किग्रा है, कक्षा में सम्मिलित हो जाते हैं | अब, उनका औसत भार पहले से 500 ग्राम कम हो जाता है | आरंभ में विद्यार्थियों की संख्या है :

(a) 20

(b) 22

(c) 24

(d) 28

 

  1. रु 24000 की धनराशि पर 12% वार्षिक दर से 114 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज है जबकि ब्याज प्रति 5 महीने बाद संयोजित होता है, निम्न है

(a) रु 2522

(b) रु 3246

(c) रु 3783

(d) रु 5044

 

  1. किसी धनराशि पर 2 वर्ष के लिए 10% वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज रु 2100 है | उसी राशि पर दुगने समय के लिए उसी ब्याज पर कितना साधारण ब्याज होगा?

(a) रु 3600

(b) रु 4000

(c) रु 4100

(d) रु 4200

 

  1. चावल के मिश्रण को रु 30 प्रति किग्रा की दर से बेचा जाता है या मिश्रण रु 21 प्रति किग्रा तथा रु 25.2 प्रति किग्रा वाले दो प्रकार के चावलों को मिलाने से बना है | मिश्रण में इन दोनों प्रकार के चावल का क्या अनुपात है, यदि चावल बेचने में 25% का लाभ है?

(a) 2 : 5

(b) 3 : 2

(c) 1 : 2

(d) 3 : 5

 

  1. दो विभिन्न बर्तनों के मिश्रणों में पानी और अल्कोहल का अनुपात 2:3 और 4:5 है इन दोनों मिश्रणों को किस अनुपात में मिलाया जाए कि जिससे नए मिश्रण में एल्कोहल 5813% हो?

(a) 3 : 4

(b) 4 : 3

(c) 3 : 5

(d) 5 : 3

 

  1. दो स्थानों P और Q के बीच की दूरी 56 किमी है | A तथा B, P से Q की ओर क्रमशः 4 किमी / घंटा और 3 किमी / घंटा की चाल से चलना प्रारंभ करते हैं | A, Q पर पहुंच कर तुरंत वापिस मुडता है और B को स्थान R पर मिलता है P और R के बीच की दूरी है :

(a) 32 किमी

(b) 40 किमी

(c) 48 किमी

(d) 52 किमी

 

  1. 80 मीटर और 120 मीटर की लंबाई वाले दो रेलगाड़ियां जिनकी चाल 25 किलोमीटर प्रति घंटा और 35 किलोमीटर प्रति घंटा है, समांतर पटेरियों पर एक ही दिशा में चल रही हैं | एक दूसरे को पार करने में उनको कितने सेकंड लगेंगे ?

(a) 40

(b) 45

(c) 60

(d) 72

 

  1. 5 पुरुष एक काम को 12 दिन में कर सकते हैं जबकि 10 महिलाएं उसी काम को 12 दिन में कर सकती है 3 पुरुष और 4 महिलाएं मिलकर उस काम को कितने दिनों में पूरा करेंगे ?

(a) 9

(b) 10

(c) 12

(d) 15

 

  1. A और B अलग अलग से काम को क्रमशः 20 दिन में और 30 दिन में पूरा कर सकते हैं | उन्होंने मिलकर कुछ काम किया, उसके पश्चात B काम छोड़कर चला गया | यदि A ने अकेले ही शेष काम को 5 दिन में पूरा किया हो तो B ने कितने दिन काम किया ?

(a) 4 दिन

(b) 6 दिन

(c) 8 दिन

(d) 9 दिन

 

  1. B और C मिलकर एक काम को जितने दिन में करते हैं उतने दिन में A अकेले ही उस काम को कर सकता है यदि A और B मिलकर उस काम को 10 दिन में कर सकते हैं और C अकेले उस काम को 50 दिन में कर सकता है तो B अकेले उस काम को कितने दिन में करेगा?

(a) 18 दिन

(b) 20 दिन

(c) 25 दिन

(d) 30 दिन

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*