
64th BPSC PCS (Mains) Exam 2019
General Hindi (सामान्य हिंदी)
Time : 3 hour Max. Mark : 100
1. निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर लगभग 500 शब्दों में एक निबंध लिखिए: 30
(a) स्वच्छ भारत अभियान
(b) भारत की शिक्षा एवं संस्कृति
(c) तीर्थ यात्रा वर्णन
(d) दूरदर्शन द्वारा शिक्षा
(e) ‘ मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना’
(f) परिश्रम स्वर्ग से भी बढ़कर बहुमूल्य वस्तु है
2. निम्नलिखित अवतरण का एक- तिहाई शब्दों में सार लिखते हुए उसका उपयुक्त शीर्षक दीजिए : 15
‘‘मुझे मानव जाति की दुर्दम-निर्गम धारा के हजार वर्ष का रूप साफ दिखाई दे रहा है। मनुष्य की जीवन शक्ति बड़ी निर्मम है, वह सभ्यता और संस्कृति के वृथा मोहों को रौंद्ती चली आ रही है। न जाने कितने धर्माचारों, विश्वासों, उत्सवों और व्रतों को धोती, बहाती यह जीवन धारा आगे बढ़ रही है। संघर्षों से मनुष्य ने नई शक्ति पाई है। हमारे सामने समाज का आज जो रूप है वह ना जाने कितने ग्रहण और त्याग का रूप है। देश और जाति की विशुद्ध संस्कृति केवल बात की बात है। सब कुछ में मिलावट है, सब कुछ अविशुद्ध है। शुद्ध है केवल मनुष्य की दुर्दम जिजीविषा (जीने की इच्छा)। वह गंगा की अबाधित- अनाहत धारा के समान सबकुछ को हजम करने के बाद भी पवित्र है।’’
3. निम्नलिखित सभी अशुद्ध शब्दों को शुद्ध कीजिए : 1 x 10 = 10
(a) गुरु के ऊपर श्रृद्धा रखने चाहिए।
(b) वह आगे बढ़ सकने का प्रयत्न करता है।
(c) देवता को एक फूलों की माला चढ़ा दी।
(d) मुझसे यह कांम संभव नहीं हो सकता।
(e) पंडित जी कहे हैं कि कल छुट्टी रहेगी।
(f) लड़के और लड़किया खेल रहे हैं।
(g) पुलिस ने हरि में आरोप लगाया।
(h) मैं गाने की कसरत कर रहा हूँ।
(i) हमारी सौभाग्यवती कन्या का विवाह हो रहा है।
(j) उसे मृत्युदण्ड की सजा मिली है।
4. निम्नलिखित मुहावरे-कहावतों में से किन्ही पांच का अर्थ बताते हुए उन्हें वाक्यों में प्रयोग कीजिए : 3 x 5 = 15
(a) दांत काटी रोटी
(b) हवा से बातें करना
(c) हाथों के तोते उड़ना
(d) दो दिन का मेहमान
(e) आस्तीन का सांप
(f) कुएं में भांग पड़ी
(g) जहां चाह, वहां राह
(h) जब दूल्हा, तस बनी बारात
(i) नीचे के दांत नीचे, ऊपर के दांत ऊपर रह जाना
(j) हीरा मुझसे ना कहे लाख हमारौ मोल
5. समाज की परिभाषा देते हुए उसके भेदों को सोदाहरण लिखिए। 10
6. (A) निम्नलिखित में से किन्ही पांच के दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए : ½ x 5 = 2½
(a) शरीर
(b) गंगा
(c) झंडा
(d) अग्नि
(e) बादल
(f) सेना
(g) अतिथि
(h) शत्रु
(i) आकाश
(j) हवा
(B) निम्नलिखित में से किन्हीं पांच शब्दों के विलोम शब्द लिखिए: ½ x 5
(a) असंतोष
(b) आलस्य
(c) अभिमान
(d) कृतज्ञ
(e) मुक्ति
(f) संधि
(g) निंदनीय
(h) जड़
(i) कृतण
(j) शयन
7. निम्नलिखित में से किन्ही पांच वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखकर उन्हें वाक्यों में प्रयोग कीजिए : 1 x 5 = 5
(a) दस मुखोंवाला
(b) जिसमें जान ना हो
(c) पन्द्रह दिन का समूह
(d) जो पढ़ने लायक हो
(e) जो ग्रहण करने योग्य ना हो
(f) जो शक्तिहीन हो
(g) उच्च कुलवाला
(h) जो बात पहले हो चुकी हो
(i) दूसरे के मन को जानने वाला
(j) कविता लिखने वाला
8. सर्वनाम की परिभाषा लिखते हुए उसके भेदों को सोदाहरण लिखिए।
9. निम्नलिखित में से किन्ही पांच शब्दों के शुद्ध रूप लिखिए। 1 x 5 = 5
(a) ऊपरोक्त
(b) आर्शिवाद
(c) महत्वाकांछा
(d) मान्यनीय
(e) दुस्कर
(f) उत्तरदाई
(g) निश्पक्ष
(h) पृष्टपेशन
(i) रचइता
(j) औसधी
Be the first to comment