
म. प्र. लो. से. आ. (प्रारम्भिक) परीक्षा-2018
Feb 18, 2018 Series D
1. कालिका पुराण किस धर्म से संबंधित है
(a) वैष्णव
(b) शाक्य
(c) बौद्ध
(d) जैन धर्म
Ans : B
2. प्राचीन काल में किस वर्ग को सार्थवाह भी कहा जाता था
(a) ब्राह्मण
(b) क्षत्रिय
(c) वैश्य
(d) शूद्र
Ans :C
3. शुंगों के पूर्वज मूलतः किस स्थान से थे
(a) मगध
(b) प्रयाग
(c) उज्जैन
(d) सौराष्ट्र
Ans :B
4. शेरशाह का उत्तराधिकारी था
(a) शुजात खाँ
(b) इस्लाम शाह
(c) फिरोज शाह
(d) मोहम्मद शाह आदिल
Ans :B
5. ईस्ट इंडिया कंपनी की प्रारंभिक दौर में वेस्टर्न प्रेसीडेंसी कहां थी
(a) सूरत
(b) सतारा
(c) मुंबई
(d) पणजी
Ans :A (आयोग द्वारा B)
6. ‘ब्रिटिश साम्राज्य पूरी तरह से सड़ चुका है हर तरह से भ्रष्ट अत्याचारी व हीन है|’ यह कथन किनके द्वारा कहा गया था
(a) सिस्टर निवेदिता
(b) सावित्रीबाई फुले
(c) एनी बेसेंट
(d) बाल गंगाधर तिलक
Ans : A (आयोग द्वारा D)
7. ‘भारत छोड़ो’ का नारा किसने दिया था
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) युसूफ मेहर अली
(d) अरुणा आसफ अली
Ans :C (आयोग द्वारा B)
8. ‘प्लांड इकोनॉमी फॉर इंडिया’ पुस्तक के लेखक कौन हैं
(a) एम विश्वेश्वरैया
(b) जेआरडी टाटा
(c) जी डी बिरला
(d) पट्टाभि सीतारमैया
Ans :A (आयोग द्वारा C)
9. किस नरसंहार को मध्यप्रदेश का जलियांवाला बाग कांड कहा जाता है
(a) चरणपादुका नरसंहार
(b) झाबुआ नरसंघार
(c) मंडला नरसंहार
(d) अमझेरा नरसंहार
Ans :A (आयोग द्वारा B)
10. भारत की सबसे लंबी नदी है
(a) ब्रम्हपुत्र
(b) गंगा
(c) गोदावरी
(d) सिंधु
Ans :B
11. भारत की दक्षिणतम पर्वत श्रेणी है
(a) नीलगिरी
(b) अन्नामलाई
(c) कार्डमम
(d) नल्लामलाई
Ans :C
12. भारत का कौन सा राज्य अधिकतम राज्य सीमा को छूता है
(a) मध्य प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
Ans 😀
13. भारत का दूसरा बड़ा नदी बेसिन है
(a) महानदी बेसिन
(b) नर्मदा बेसिन
(c) गोदावरी बेसिन
(d) कावेरी बेसिन
Ans :C
14. पाक जलडमरू किस के मध्य स्थित है
(a) भारत और पाकिस्तान
(b) भारत और बांग्लादेश
(c) भारत और श्रीलंका
(d) भारत और मालदीव
Ans :C
15. इंटरट्रॉपिकल कंवरजेंस जोन (आई. टी. सी. जेड.) एक निम्न वायुदाब पेटी स्थित है
(a) व्यापारिक एवं पछुआ पवन ओ की पेटी के मध्य
(b) पछुआ एवं ध्रुवीय हवाओं की पेटी के मध्य
(c) ध्रुवों के समीपवर्ती क्षेत्र में
(d) भूमध्य रेखा पर
Ans 😀
16. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है
(a) शेरों के लिए
(b) गायों के लिए
(c) हाथियों के लिए
(d) बाघों के लिए
Ans 😀
17. नेपानगर का संबंध किस उद्योग से है
(a) खाद
(b) अखबारी कागज
(c) चीनी
(d) ऊनी वस्त्र
Ans :B
18. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित स्थानों में से कौन-सा एक 80 अंश पूर्वी देशांतर पर या उसके निकटतम स्थित है
(a) जबलपुर
(b) रीवा
(c) पन्ना
(d) कटनी
Ans :A
19. मध्यप्रदेश में भावांतर भुगतान योजना किस क्षेत्र से संबंधित है
(a) महिला विकास
(b) कृषि
(c) बाल विकास
(d) उद्योग
Ans :B
20. सीमा सुरक्षा बल BSF के पास किन देशों की सीमाओं पर रक्षा का दायित्व है
(a) पाकिस्तान और नेपाल
(b) पाकिस्तान और भूटान
(c) पाकिस्तान और बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान और चीन
Ans :C
21. निम्नलिखित में से कौन मध्यप्रदेश के कार्यवाहक राज्यपाल नहीं रहे है
(a) जस्टिस एन डी ओझा
(b) जस्टिस पी बी दीक्षित
(c) जस्टिस बी डी दीक्षित
(d) जस्टिस जी पी सिंह
Ans :C
22. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यपाल को विधानमंडल के विश्रांति काल में अध्यादेश प्रस्थापित करने की शक्ति प्राप्त है
(a) 155
(b) 156
(c) 212
(d) 213
Ans 😀
23. वर्ष 2011-12 से 2015-16 तक मध्य प्रदेश की सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जी एस डी पी) में वृद्धि दर रही है
(a) 11.09%
(b) 15.09%
(c) 16.09%
(d) 17.09%
Ans :B
24. स्वतंत्र भारत में प्रथम बार संसदीय सचिव का पद किस वर्ष सृजित किया गया
(a) 1951
(b) 1952
(c) 1957
(d) 1962
Ans :A
25. निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित है
(a) 371 क – नागालैंड
(b) 371 ख – असम
(c) 371 ग – मेघालय
(d) 371 घ – आंध्र प्रदेश
Ans :C
26. लोकसभा में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित स्थानों की संख्या कितनी है
(a) 59
(b) 69
(c) 79
(d) 84
Ans 😀
27. निम्नलिखित में कौन सा सुमेलित नहीं है
राज्य राज्य सभा में स्थानों का आवंटन
(a) आंध्र प्रदेश – 18
(b) उड़ीसा – 10
(c) तमिलनाडु – 18
(d) महाराष्ट्र – 19
Ans :B
28. लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान की स्थापना किस वर्ष हुई
(a) 1952
(b) 1957
(c) 1960
(d) 1961
Ans :B
29. एन पासेन्ट किस खेल से संबंधित है
(a) बिलियर्ड्स
(b) स्नूकर
(c) कैरम
(d) शतरंज
Ans 😀
30. प्रथम राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार किसे प्रदान किया गया
(a) विश्वनाथन आनंद
(b) गीत सेठी
(c) सचिन तेंदुलकर
(d) धनराज पिल्लै
Ans :A
31. ‘लिबरो’ किस खेल से संबंधित है
(a) कबड्डी
(b) खो-खो
(c) बास्केटबॉल
(d) वॉलीबॉल
Ans 😀
32. प्रथम बार 1985 में द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्तकर्ता कौन थे
(a) ओ एम नांबियार
(b) ओम प्रकाश भारद्वाज
(c) बी. बी. भागवत
(d) उपर्युक्त सभी
Ans 😀
33. मैराथन रेस की दूरी कितनी होती है
(a) 21 मील 385 गज
(b) 25 मील 385 गज
(c) 26 मील 385 गज
(d) 42 किलोमीटर
Ans :C
34. किस भारतीय खिलाड़ी ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है
(a) गगन नारंग
(b) राज्यवर्धन सिंह राठौर
(c) अभिनव बिंद्रा
(d) सुशील कुमार
Ans :C
35. राष्ट्रीय खेल दिवस किस दिन मनाया जाता है
(a) 29 सितंबर
(b) 14 नवंबर
(c) 29 अगस्त
(d) 29 जुलाई
Ans :C
36. वह खिलाड़ी कौन है जिसे अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, राजीव गांधी खेल रत्न, पद्मश्री सभी प्रदान किए गए
(a) अभिनव बिंद्रा
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) प्रकाश पादुकोण
(d) पुलेला गोपीचंद
Ans 😀
37. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित में से कौन सी घाटी भ्रंश घाटी नहीं है
(a) सोन घाटी
(b) नर्मदा घाटी
(c) ताप्ती घाटी
(d) चंबल घाटी
Ans 😀
38. मध्य प्रदेश का सर्वोच्च शिखर धूपगढ़ स्थित है
(a) सतपुड़ा श्रेणी में
(b) महादेव श्रेणी में
(c) मैकाले श्रेणी में
(d) विंध्य श्रेणी में
Ans :B
39. निम्नलिखित में कौन सी नदी चंबल में नहीं मिलती है
(a) क्षिपा
(b) कालीसिंध
(c) बेतवा
(d) पार्वती
Ans :C
40. मध्यप्रदेश का कौनसा जिला गुजरात और राजस्थान राज्यों की सीमाओं को छूता है
(a) झाबुआ
(b) अलीराजपुर
(c) रतलाम
(d) मंदसौर
Ans :A
41. मध्यप्रदेश की जलवायु है
(a) भूमध्यरेखीय
(b) मरुस्थलीय
(c) ध्रुवीय
(d) मानसून
Ans 😀
42. मलाजखंड किस खनिज उत्पादन से संबंधित है
(a) लिप्राइट
(b) ताँबा
(c) हीरा
(d) लोह अयस्क
Ans :B
43. मध्यप्रदेश के किस जिले में जनजातीय जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत है
(a) झाबुआ
(b) बड़वानी
(c) अलीराजपुर
(d) डिंडोरी
Ans :C
44. गुजरी महल किसने बनवाया था
(a) अकबर
(b) शाहजहां
(c) मानसिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :C
45. मध्य प्रदेश का कौन सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग 3 पर स्थित नहीं है
(a) सेंधवा
(b) मऊ
(c) सारंगपुर
(d) सुजालपुर
Ans 😀
46. मध्य प्रदेश के 2017-18 के बजट में ए एम आर यू टी योजना के लिए कितना प्रावधान किया गया
(a) 500 करोड़
(b) 600 करोड़
(c) 700 करोड़
(d) 800 करोड़
Ans :C
47. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश के किस जिले का लिंगानुपात 1000 से अधिक है
(a) अनूपपुर
(b) बुरहानपुर
(c) इंदौर
(d) डिंडोरी
Ans 😀
48. इनमें से कौन मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव नहीं रहे हैं
(a) आर पी नाईक
(b) बीके दूबे
(c) आर एस खन्ना
(d) पी के नरोन्हा
Ans 😀
49. मध्य प्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया
(a) 1997
(b) 1995
(c) 1993
(d) 1991
Ans :B
50. तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में वित्तीय सहयोग प्रदान करने वाला संगठन है
(a) आई एम एफ
(b) आई एफ सी
(c) आइ एफ ए डी
(d) आइ आइ एम ए
Ans :C
51. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना कब प्रारंभ हुई
(a) 2008-09
(b) 2009-10
(c) 2010-11
(d) 2011-12
Ans :C
52. MP इंक्यूबेशन एंड स्टार्टअप पॉलिसी किस वर्ष से लागू की गई है
(a) 2013
(b) 2014
(c) 2015
(d) 2016
Ans 😀
53. जनवरी, 2018 में फ्रेंड ऑफ MP कांक्लेव किस शहर में आयोजित किया गया
(a) भोपाल
(b) जबलपुर
(c) इंदौर
(d) ग्वालियर
Ans :C
54. अटल ज्योति योजना, 2013 के अंतर्गत ग्रामीण कृषि क्षेत्र को कितने न्यूनतम घंटे बिजली देने का प्रावधान किया गया
(a) 10
(b) 12
(c) 14
(d) 16
Ans :A
55. कंप्यूटर पर लिखित लिंक्ड जानकारी के संग्रह को, जो इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध होती है,______ कहा जाता है|
(a) वेब सर्वर (Web Server)
(b) वेब स्टोर (Web Store)
(c) वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web)
(d) वेब इंफॉर्मेशन (Web Information)
Ans :C
56. वेबसाइट खोलने के बाद वेब ब्राउज़र द्वारा प्रदर्शित पहले पृष्ठ को _______ कहा जाता है
(a) होम पेज (Home page)
(b) ब्राउज़र पेज (Brower page)
(c) सर्च पेज (Search page)
(d) बुकमार्क (Bookmark)
Ans :A
57. _________ खोज क्षमता, ई-मेल, समाचार, स्टाफ की कीमतें, मौसम संबंधी जानकारी, खेत और मनोरंजन जैसी सेवाएं प्रदान करती हैं
(a) हॉस्टल (Hostel)
(b) पोर्टल (Portal)
(c) आर्टिकल (Article)
(d) न्यूज़पेपर (Newspaper)
Ans :B
58. निम्नलिखित संक्षिप्त रूपों में से कौन-सा सामान्य रूप से अवांछित जंक ईमेल का वर्णन करता है
(a) CRAM
(b) DRAM
(c) JAM
(d) SPAM
Ans 😀
59. एक जानबूझकर विघटनकारी सॉफ्टवेयर जो कंप्यूटर से कंप्यूटर तक फैलता है को कहा जाता है
(a) सर्च इंजन
(b) चैट सॉफ्टवेयर
(c) ई-मेल
(d) वायरस
Ans 😀
60. निम्नलिखित में से कौन-सा वीडियो कांफ्रेंसिंग सिस्टम के लिए एक आवश्यक घटक नहीं है
(a) वीडियो कैमरा
(b) डिस्प्ले डिवाइस
(c) टेलीफोन
(d) माइक्रोफोन
Ans :C
61. निम्नलिखित में से कौन से साइबर अपराध की दो आवश्यक विशेषताएं हैं
(a) कर प्रणाली के रूप में कंप्यूटर प्रौद्योगिकी तथा पर्यावरण की अखंडता
(b) अपराधी कंप्यूटर दक्षता तथा कंप्यूटर प्रौद्योगिकी की शिकार अनभिज्ञता
(c) हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर
(d) हैकर तथा क्रैकर्स
Ans :B
62. शब्द ____ का आशय है एक ऐसा व्यक्ति, जो बिना किसी प्राधिकरण के कंप्यूटर सिस्टम में सेंध लगाकर घुसता है, जालसाजी के उपदेश्यों के लिए जानबूझकर वेबसाइट को विकृत करता है|
(a) वाइटहैट
(b) हैकर
(c) क्रेकर
(d) स्टैकर
Ans :B
63. जब किसी वेबसाइट के ग्राहक नकली नेटवर्क यातायात के बाढ़ के कारण इसे एक्सेस करने में असमर्थ होते हैं, तो इसे निम्नलिखित में से किस प्रकार से जाना जाता है?
(a) वायरस
(b) ट्रोजन हॉर्स
(c) ट्रैकिंग
(d) डिनायल ऑफ सर्विस अटैक
Ans :A
64. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अंतर्गत किस धारा में आर्थिक बहिष्कार को परिभाषित किया गया है
(a) धारा 2(ख)
(b) धारा 2(ख ग)
(c) धारा 2(ख च)
(d) धारा 2(ख छ)
Ans :B
65. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 की निम्नलिखित में से किस धारा में अग्रिम जमानत प्रतिबंधित है
(a) धारा 22
(b) धारा 20
(c) धारा 18
(d) धारा 16
Ans :C
66. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति नियम, 1995 की निम्नलिखित में से किस धारा के अंतर्गत ‘वार्षिक रिपोर्ट के लिए सामग्री’ का उपबंध किया गया है
(a) धारा 18
(b) धारा 20
(c) धारा 22
(d) धारा 24
Ans :A
67. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति जो अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का सदस्य नहीं है, जादू-टोना करने या डाइन होने के अभिकथन पर अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के सदस्य को शारीरिक हानि पहुंचाई जाए या मानसिक यंत्रणा देगा, वह किस अवधि के कारावास से दंडित होगा|
(a) जिसकी अवधि 6 माह से कम कि नहीं होगी किंतु जो 5 वर्ष तक की हो सकेगी और जुर्माने से
(b) जिसकी अवधि 6 माह से कम की नहीं होगी और जुर्माने से
(c) जिसकी अवधि 1 वर्ष की होगी और जुर्माने से
(d) जिसकी अवधि 5 वर्ष की होगी और जुर्माने से
Ans :A
68. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण अधिनियम) 1989 में कुल कितनी धाराएं हैं
(a) 18
(b) 22
(c) 23
(d) 28
Ans :C
69. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की निम्नलिखित में से किस धारा के अंतर्गत सामूहिक जुर्माना अधिरोपित करने की राज्य सरकार की शक्ति का उपबंध किया गया है
(a) धारा 10
(b) धारा 10 क
(c) धारा 14
(d) धारा 14 क
Ans :B
70. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 की निम्नलिखित में से किस धारा के अंतर्गत सदभावना पूर्वक की गई कार्रवाई के लिए संरक्षण का उपबंध किया गया है
(a) धारा 16 क
(b) धारा 15 क
(c) धारा 16 ख
(d) धारा 14 क
Ans 😀
71. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 के निम्नलिखित में से किस धारा के अंतर्गत कंपनियों द्वारा अपराध का उपबंध किया गया है
(a) धारा 10
(b) धारा 12
(c) धारा 14
(d) धारा 16
Ans :C
72. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 का विस्तार है
(a) संपूर्ण भारत पर
(b) जम्मू और कश्मीर राज्य को छोड़कर संपूर्ण भारत पर
(c) केंद्र शासित प्रदेशों पर
(d) केवल जम्मू और कश्मीर राज्य पर
Ans :A
73. मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम के संबंध में कौन सा कथन सही है
(a) यह अधिनियम 23 सितंबर, 1993 को प्रवृत्त हुआ
(b) यह अधिनियम 28 सितंबर, 1993 को प्रवृत्त हुआ
(c) यह अधिनियम 23 सितंबर, 1995 को प्रवृत्त हुआ
(d) यह अधिनियम 28 सितंबर, 1995 को प्रवृत्त हुआ
Ans :B
74. कौन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का पदेन सदस्य नहीं है
(a) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष
(b) भारतीय विधि आयोग का अध्यक्ष
(c) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष
(d) राष्ट्रीय महिला आयोग का अध्यक्ष
Ans :B
75. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्यों की पदावधि पद ग्रहण की तारीख से होती है
(a) 5 वर्ष तक या 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक
(b) 5 वर्ष तक या 70 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक
(c) 6 वर्ष तक या 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक
(d) 6 वर्ष तक या 70 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक
Ans :B
76. भारतीय दंड संहिता की धारा 175, धारा 178, धारा 179, धारा 180 या धारा 228 में वर्णित अपराध के संदर्भ में मानव अधिकार आयोग को समझा जाता है
(a) आपराधिक न्यायालय
(b) सिविल न्यायालय
(c) रेवेन्यू न्यायालय
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans :B
77. सशस्त्र बलों के सदस्यों द्वारा मानव अधिकार के अतिक्रमण की शिकायतों के बारे में आयोग स्वप्रेरणा से या किसी अर्जी की प्राप्ति पर
(a) स्वयं जांच करेगा
(b) जांच करने हेतु संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर सकेगा
(c) केंद्रीय सरकार से रिपोर्ट मांग सकेगा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans :C
78. राज्य मानवाधिकार आयोग में सदस्य के रूप में उच्च न्यायालय का कोई आसीन न्यायाधीश या कोई आसीन जिला न्यायाधीश किसके परामर्श के पश्चात नियुक्त किया जा सकता है
(a) राज्यपाल
(b) संबंधित राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(c) भारतीय उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(d) राष्ट्रपति
Ans :B
79. राज्य आयोग के अध्यक्ष के पद पर कोई रिक्ति की दशा में, किसी एक सदस्य को अध्यक्ष के रूप में कार्य करने के लिए प्राधिकृत करने की शक्ति किसे है
(a) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(b) राष्ट्रपति
(c) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष
(d) राज्यपाल
Ans 😀
80. आयोग राज्य आयोग का प्रत्येक सदस्य एवं मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम के अधीन कृतियों का प्रयोग करने के लिए आयोग या राज्य आयोग द्वारा नियुक्त या प्राधिकृत प्रत्येक अधिकारी समझा जाता है
(a) लोक अधिकारी
(b) लोक सेवक
(c) आयोग का अधिकारी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans :B
81. राज्य आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन किसके समक्ष प्रस्तुत करता है
(a) राज्यपाल
(b) राज्य सरकार
(c) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश
Ans :B
82. मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम में सशस्त्र बल की परिभाषा में निम्नलिखित में से कौन-सा शामिल नहीं है
(a) नौसेना
(b) राज्य के सशस्त्र बल
(c) थल सेना
(d) वायु सेना
Ans :B
83.मध्यप्रदेश के राज्य पक्षी का नाम है
(a) मोर
(b) मूरहन
(c) शाही बुलबुल
(d) तोता
Ans :C
84. एनजीटी का पूर्ण रूप है
(a) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल
(b) नेशनल जनरल ट्राइव
(c) न्यू जनरल ट्रिब्यूनल
(d) नेशनल ग्रीन ट्राइव
Ans :A
85. भारत का सबसे पहला जैविक खेती पर आधारित राज्य कौन सा है
(a) मध्य प्रदेश
(b) केरल
(c) सिक्किम
(d) अरुणाचल प्रदेश
Ans :C
86. मेट्रोपॉलिटन शहरों में निम्नलिखित में से कौन-सा/से मुख्य वायु प्रदूषक है/हैं
(a) O3
(b) CO एवं SO2
(c) CO2 एवं NO2
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans :B
87. निम्नलिखित में से कौन सी औषधि फसल है
(a) गन्ना
(b) घृतकुमारी
(c) कपास
(d) महुआ
Ans :B
88. हरे पौधे द्वारा प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया में प्रयुक्त सौर ऊर्जा का रूपांतरण किस रूप में होता है
(a) रासायनिक ऊर्जा
(b) भौतिक ऊर्जा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans :A
89. मनुष्य की श्रव्यता की सीमा क्या है
(a) 20 हर्ट्ज – 20000 हर्ट्ज
(b) 80 हर्ट्ज – 100 हर्ट्ज
(c) 2 लाख हर्ट्ज – 4 लाख हर्ट्ज
(d) 0 हर्ट्ज – 20 हर्ट्ज
Ans :A
90. निम्नलिखित में से कौन सा मरुस्थल है
(a) सिन्धु क्षेत्र
(b) गंगाक्षेत्र
(c) असमक्षेत्र
(d) मध्य भारतक्षेत्र
Ans :A
91. अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है
(a) 20 अप्रैल
(b) 5 जून
(c) 22 अप्रैल
(d) 3 मार्च
Ans :C
92. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है
पुस्तकों के नाम लेखक
(a) द बर्निंग फॉरेस्ट नंदिनी सुंदर
(b) वन इंडियन गर्ल चेतन भगत
(c) जिन्ना ऑफेन केम टू आवर हाउस किरण दोषी
(d) आइलैंड ऑफ लास्ट गर्ल कुणाल बासु
Ans 😀
93. वर्ष 2017 में मध्यप्रदेश से राज्यसभा की एक सीट पर हुए उपचुनाव में इनमें से कौन सी महिला निर्वाचित हुई
(a) यमुना देवी
(b) राधा देवी
(c) संपतिया उइके
(d) कविता उइके
Ans :C
94. जनवरी 2018 तक भारत और पाकिस्तान ने एक समझौते के तहत अपने नाभिकीय ठिकानों की सूची का कितनी बार आदान प्रदान किया है जिसमें यह कहा गया कि दोनों देश एक दूसरे के नाभिकीय ठिकानों पर हमला नहीं करेंगे
(a) 25
(b) 26
(c) 27
(d) 28
Ans :C
95. विशाल सिक्का किस स्थान पर इंफोसिस का सीईओ किसे नियुक्त किया गया है
(a) दीपक पारेख
(b) सलिल पारेख
(c) नंदन नीलेकणि
(d) एन आर नारायणमूर्ति
Ans :B
96. वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई.एम.एफ.) के सदस्य देशों की संख्या कितनी है
(a) 188
(b) 189
(c) 187
(d) 190
Ans :B
97. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2013 में कितनी महिलाएं निर्वाचित हुई थी
(a) 20
(b) 22
(c) 25
(d) 28
Ans :C
98. मध्य प्रदेश राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया
(a) 2003
(b) 2004
(c) 2005
(d) 2006
Ans :C
99. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किस तिथि को जेरूसलम को इजराइल की राजधानी के रूप में मान्यता दी
(a) 6 जनवरी 2018
(b) 6 नवंबर 2017
(c) 6 अक्टूबर 2017
(d) 6 दिसंबर 2017
Ans 😀
100. विश्व बैंक एवं डीआईपीपी द्वारा अक्टूबर 2016 में जारी की गई कारोबार सुगमता रैंकिंग में किन दो राज्यों को संयुक्त रुप से पहला दर्जा मिला
(a) गुजरात एवं तेलंगाना
(b) तेलंगाना एवं छत्तीसगढ़
(c) गुजरात एवं आंध्र प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना
Ans 😀
Be the first to comment