
बी.टी.सी. चतुर्थ सेमेस्टर -2017
प्रथम प्रश्न पत्र – आरंभिक स्तर पर भाषा एवं गणित के पठन लेखन क्षमता का विकास
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- ‘लेखन एक शारीरिक क्रिया है जिसमें बालकों के हाथों को गतिविधियों करनी पड़ती है।’ कथन है
(a) प्लेटो
(b) महात्मा गांधी
(c) श्रीमती मांटेसरी
(d) उपयुक्त कोई नहीं
- जिनका उच्चारण कण्ठ्य के स्पर्श से होता है
(a) क ख ग घ
(b) च छ ज झ
(c) ट ठ ड ढ
(d) त थ द ध
- ज्ञानार्जन और ज्ञान वृद्धि का साधन है
(a) प्रत्यक्ष निरीक्षण तथा स्वानुभव
(b) विचार विनिमय एवं दूसरों से शिक्षा ग्रहण
(c) स्वाध्याय तथा पठनाभ्यास
(d) उपर्युक्त सभी
- विराम संबंधित समस्या का प्रमुख कारण है
(a) विराम चिन्हों का ज्ञान ना होना
(b) आत्मविश्वास का अभाव
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- विवृत स्वर है
(a) क और ख
(b) आ और औ
(c) च और छ
(d) ट और ठ
- आनंद का पर्यायवाची है
(a) मोद
(b) प्रमोद
(c) सुख
(d) उपर्युक्त सभी
- निम्नलिखित में से कौन सा संयुक्त व्यंजन नहीं है
(a) क्ष
(b) ञ
(c) त्र
(d) ज्ञ
- निम्नलिखित में से दीर्घ स्वर है
(a) अ
(b) आ
(c) इ
(d) ऋ
- किस के उच्चारण में निचला होंठ ऊपरी दातों को स्पर्श करता है
(a) व
(b) ब
(c) अ और ब दोनों के
(d) इनमें से कोई नहीं
- वाक्य में जहां बहुत ही कम करना होता है ,वहां प्रयोग होता है
(a) पूर्ण विराम का
(b) अल्पविराम का
(c) दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं
- 4328 में दहाई वाली संख्या है
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 8
- जब आंकड़े को घटते हुए क्रम में लिखा जाता है ,तो उसे कहते हैं
(a) अनंतर क्रम
(b) अवरोही क्रम
(c) आरोही क्रम
(d) नियत क्रम
- मूल्य संख्या में वृद्धि करना, बढ़ना अथवा योग करना है
(a) जोड़
(b) घटाना
(c) गुणा
(d) भाग
- किसी भी संख्या के मान होते हैं
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
- तीन अंको की सबसे बड़ी संख्या है
(a) 100
(b) 160
(c) 299
(d) 998
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
- सस्वर पठन से आप क्या समझते हैं ?
- भाषा शिक्षण में उचित आरोह -अवरोह की कठिनाई उत्पन्न होने के दो प्रमुख कारण बताइए।
- पढ़ाते समय ध्यान रखने योग्य दो बातें बताइए।
- असुंदर (खराब) लेखन के दो कारण बताइए।
- पठन कितने प्रकार का होता है ?
- शब्द किसे कहते हैं ?
- श्रुतलेख किसे कहते हैं ?
- स्पर्श व्यंजन का क्या असर होता है ?
- संकर शब्दों को उदाहरण सहित लिखिए।
- विलोम शब्द किसे कहते हैं ?
- शून्य (0) को किसी संख्या से भाग देने पर भागफल क्या आता है ?
- वास्तविक मान किसे कहते हैं ?
- किसी संख्या को शून्य (0) से गुणा करने पर गुणनफल सुनने प्राप्त होता है उदाहरण दीजिए।
- संख्या 41325 एवं 7061 की तुलना कीजिए।
- 12 पेन्सिलें है, प्रत्येक बच्चे को दो-दो पेन्सिलें दी गई । कितने बच्चों को पेन्सिलें मिलीं ?
लघु उत्तरीय प्रश्न
- वर्ण किसे कहते हैं ? स्पष्ट कीजिए।
- पठन का अर्थ एवं महत्व बताइए।
- लेखन अभिव्यक्ति के विकास हेतु निबंध लेखन महत्वपूर्ण है , समझाइए।
- पत्र लेखन की उपयोगिता स्पष्ट कीजिए।
- वाक्य किसे कहते हैं ? अर्थ के आधार पर वाक्य के प्रकारों का वर्णन कीजिए।
- आरोह – अवरोह को स्पष्ट कीजिए।
- स्थानीय मान किसे कहते हैं ? उदाहरण से समझाइए।
- आरोही क्रम उदाहरण सहित समझाइए।
- घटाना में उधार क्यों लिया जाता है ? उधार ना लेने पर क्या समस्या आएगी ?
- जोड़ की प्रक्रिया में हासिल का महत्व एवं उपयोगिता बताइए।
Be the first to comment