Paper: बी.टी.सी. चतुर्थ सेमेस्टर -2017 (प्रथम प्रश्न पत्र)

बी.टी.सी. चतुर्थ सेमेस्टर -2017

 

प्रथम प्रश्न पत्र – आरंभिक स्तर पर भाषा एवं गणित के पठन लेखन क्षमता का विकास

 

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

  1. ‘लेखन एक शारीरिक क्रिया है जिसमें बालकों के हाथों को गतिविधियों करनी पड़ती है।’ कथन है

(a) प्लेटो

(b) महात्मा गांधी

(c) श्रीमती मांटेसरी

(d) उपयुक्त कोई नहीं

  1. जिनका उच्चारण कण्ठ्य के स्पर्श से होता है

(a) क ख ग घ

(b) च छ ज झ

(c) ट ठ ड ढ

(d) त थ द ध

  1. ज्ञानार्जन और ज्ञान वृद्धि का साधन है

(a) प्रत्यक्ष निरीक्षण तथा स्वानुभव

(b) विचार विनिमय एवं दूसरों से शिक्षा ग्रहण

(c) स्वाध्याय तथा पठनाभ्यास

(d) उपर्युक्त सभी

  1. विराम संबंधित समस्या का प्रमुख कारण है

(a) विराम चिन्हों का ज्ञान ना होना

(b) आत्मविश्वास का अभाव

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. विवृत स्वर है

(a) क और ख

(b) आ और औ

(c) च और छ

(d) ट और ठ

  1. आनंद का पर्यायवाची है

(a) मोद

(b) प्रमोद

(c) सुख

(d) उपर्युक्त सभी

  1. निम्नलिखित में से कौन सा संयुक्त व्यंजन नहीं है

(a) क्ष

(b) ञ

(c) त्र

(d) ज्ञ

  1. निम्नलिखित में से दीर्घ स्वर है

(a) अ

(b) आ

(c) इ

(d) ऋ

  1. किस के उच्चारण में निचला होंठ ऊपरी दातों को स्पर्श करता है

(a) व

(b) ब

(c) अ और ब दोनों के

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. वाक्य में जहां बहुत ही कम करना होता है ,वहां प्रयोग होता है

(a) पूर्ण विराम का

(b) अल्पविराम का

(c) दोनों का

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. 4328 में दहाई वाली संख्या है

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 8

  1. जब आंकड़े को घटते हुए क्रम में लिखा जाता है ,तो उसे कहते हैं

(a) अनंतर क्रम

(b) अवरोही क्रम

(c) आरोही क्रम

(d) नियत क्रम

  1. मूल्य संख्या में वृद्धि करना, बढ़ना अथवा योग करना है

(a) जोड़

(b) घटाना

(c) गुणा

(d) भाग

  1. किसी भी संख्या के मान होते हैं

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

  1. तीन अंको की सबसे बड़ी संख्या है

(a) 100

(b) 160

(c) 299

(d) 998

 

अति लघु उत्तरीय प्रश्न

  1. सस्वर पठन से आप क्या समझते हैं ?
  2. भाषा शिक्षण में उचित आरोह -अवरोह की कठिनाई उत्पन्न होने के दो प्रमुख कारण बताइए।
  3. पढ़ाते समय ध्यान रखने योग्य दो बातें बताइए।
  4. असुंदर (खराब) लेखन के दो कारण बताइए।
  5. पठन कितने प्रकार का होता है ?
  6. शब्द किसे कहते हैं ?
  7. श्रुतलेख किसे कहते हैं ?
  8. स्पर्श व्यंजन का क्या असर होता है ?
  9. संकर शब्दों को उदाहरण सहित लिखिए।
  10. विलोम शब्द किसे कहते हैं ?
  11. शून्य (0) को किसी संख्या से भाग देने पर भागफल क्या आता है ?
  12. वास्तविक मान किसे कहते हैं ?
  13. किसी संख्या को शून्य (0) से गुणा करने पर गुणनफल सुनने प्राप्त होता है उदाहरण दीजिए।
  14. संख्या 41325 एवं 7061 की तुलना कीजिए।
  15. 12 पेन्सिलें है, प्रत्येक बच्चे को दो-दो पेन्सिलें दी गई । कितने बच्चों को पेन्सिलें मिलीं ?

 

लघु उत्तरीय प्रश्न

  1. वर्ण किसे कहते हैं ? स्पष्ट कीजिए।
  2. पठन का अर्थ एवं महत्व बताइए।
  3. लेखन अभिव्यक्ति के विकास हेतु निबंध लेखन महत्वपूर्ण है , समझाइए।
  4. पत्र लेखन की उपयोगिता स्पष्ट कीजिए।
  5. वाक्य किसे कहते हैं ? अर्थ के आधार पर वाक्य के प्रकारों का वर्णन कीजिए।
  6. आरोह – अवरोह को स्पष्ट कीजिए।
  7. स्थानीय मान किसे कहते हैं ? उदाहरण से समझाइए।
  8. आरोही क्रम उदाहरण सहित समझाइए।
  9. घटाना में उधार क्यों लिया जाता है ? उधार ना लेने पर क्या समस्या आएगी ?
  10. जोड़ की प्रक्रिया में हासिल का महत्व एवं उपयोगिता बताइए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*