
बी.टी.सी. चतुर्थ सेमेस्टर -2017
अष्टम प्रश्न पत्र – शांति शिक्षा एवं सतत विकास
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- निम्नांकित में से कौन सा गुण व्यक्तित्व के पाँचो गुणों में शामिल है
(a) सामाजिकता
(b) एकांतप्रियता
(c) स्वार्थपरता
(d) खुलापन
- अनुबंधन का निर्माण होता है
(a) खोज से
(b) प्रभाव के नियम से
(c) अनुकूलन के नियम से
(d) खोज और अनुकूलन से
- ‘शांतिनिकेतन’ और ‘विश्व भारती’ की स्थापना की है
(a) अरविंद घोष ने
(b) रविंद्र नाथ टैगोर ने
(c) महात्मा गांधी ने
(d) विवेकानंद ने
- निम्नलिखित में से कौनसा लोकतंत्र का सिद्धांत है
(a) बंधुत्व, जातिवाद, समानता
(b) संतोष, समाजवाद, सहिष्णुता
(c) स्वतंत्रता, समाजवाद, समानता
(d) स्वतंत्रता, जातिवाद, समानता
- संयुक्त राष्ट्र संघ में शांति और अहिंसा की संस्कृति का अंतर्राष्ट्रीय दशक कब घोषित किया गया था
(a) वर्ष 2001 से 2010 तक
(b) वर्ष 2002 से 2011 तक
(c) वर्ष 1999 से 2008 तक
(d) वर्ष 2005 से 2014 तक
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
- व्यक्तित्व के पाँच गुण कौन-कौन से हैं ?
- हिंसा के कौन-कौन से प्रकार है ? नामांकित करिए।
- शांति शिक्षा में मूल्य का क्या तात्पर्य है ?
- योगसूत्र के आठ अंग कौन कौन से हैं ?
- भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन कब और किस उद्देश्य से हुआ था ?
- मीडिया के अंतर्गत कौन कौन से संचार माध्यमों को सम्मिलित किया गया है ?
लघु उत्तरीय प्रश्न
- शांति शिक्षा की आवश्यकता का क्या औचित्य है , इस पर प्रकाश डालें ?
- बच्चों के स्वस्थ साथी संबंध को बढ़ाने के लिए परिवार की क्या भूमिका है ?
- अवांछित व्यवहार को हतोत्साहित करने के लिए शिक्षक के रूप में जो रणनीतियां हैं , किन्ही दो का वर्णन कीजिए।
- वैश्वीकरण के बाधक तत्व कौन कौन से हैं ?
- राष्ट्रीय एकता के बाधक तत्व का वर्णन कीजिए।
- नैतिक शिक्षा से आप क्या समझते हैं ? समझाइएl
- निम्नांकित में से किन्ही दो पर टिप्पणी लिखिए।
(1) मनोवैज्ञानिक हिंसा
(2) अनुबंधन
(3) पर्यावरण संतुलन हेतु सतत विकास
Be the first to comment