
बीटीसी द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा प्रश्न पत्र: 2017
षष्ठम् प्रश्न पत्र: हिंदी
पूर्णांक : 25 समय : 1 घंटा
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- रानी केतकी की कहानी के रचयिता है
(a) किशोरीलाल गोस्वामी
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) इंशा अल्लाह खान
(d) प्रेमचंद
- कवि शब्द का स्त्रीलिंग है
(a) कवियित्री
(b) कवित्री
(c) कवीयित्री
(d)कवयित्री
3.व्याकरण में वचन का सही अर्थ क्या है
(a) प्रतिज्ञा
(b) संख्या
(c) बोली
(d) भाषा
4.अच्छाई, मानवता, बचपन किस संज्ञा के उदाहरण हैं
(a) जातिवाद
(b) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(c) भाववाचक संज्ञा
(d) द्रव्यवाचक संज्ञा
- कौन सा परिमाण बोधक विशेषण है
(a) कैसा
(b) लाल
(c) तिकोना
(d) थोड़ा
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
- ‘प्र’ उपसर्ग से बनने वाले दो शब्द लिखिए
- प्रत्यय किसे कहते हैं
- ‘काल’ कितने प्रकार के होते हैं
- ‘अनुकरण वाचन’ किसे कहते हैं
- ‘मौन वाचन’ के दो उद्देश्य लिखिए
- ‘पुरुषवाचक सर्वनाम’ के प्रकारों का नाम लिखिए
लघु उत्तरीय प्रश्न
- गद्य और पद्य में अंतर लिखिए
- मौखिक अभिव्यक्ति के साधन लिखिए
- कहानी शिक्षण की उपयोगिता पर संक्षिप्त लेख लिखिए
- ‘क्रिया विशेषण’ किसे कहते हैं उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए
- संबंध वाचक सर्वनाम किसे कहते हैं उदाहरण सहित लिखिए
- ‘बहुव्रीहि’ समास किसे कहते हैं उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए
- ‘उपसर्ग’ तथा ‘प्रत्यय’ में अंतर स्पष्ट कीजिए
Be the first to comment