Paper: बीटीसी द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा प्रश्न पत्र: 2017 (पंचम प्रश्न पत्र: सामाजिक अध्ययन)

बीटीसी द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा प्रश्न पत्र: 2017

पंचम प्रश्न पत्र: सामाजिक अध्ययन

पूर्णांक : 50                             समय : 2 घंटा

 

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

 

  1.  महमूद गजनवी  ने सोमनाथ की मंदिर पर आक्रमण कब किया

(a) 1021-22 ई.

(b) 1023-24 ई.

(c) 1922-23 ई.

(d) 1025-26 ई.

2.तराईन के मैदान में मोहम्मद गोरी का किस राजा के साथ युद्ध हुआ

(a) जयपाल

(b) जयचंद

(c) आनंदपाल

(d) पृथ्वीराज चौहान

3.गुलाम वंश का प्रथम सुल्तान था

(a) इल्तुतमिश

(b) गयासुद्दीन बलबन

(c) कुतुबुद्दीन ऐबक

(d) रजिया सुल्तान

  1. गयासुद्दीन बलबन दिल्ली का शासक बना

(a)1206  में

(b)1210  में

(c)1211  में

(d)1266  में

  1. दिल्ली में लोदी वंश की स्थापना की

(a) बहलोल लोदी ने

(b) सिकंदर लोदी ने

(c) इब्राहिम लोदी ने

(d)  संग्राम सिंह ने

6.तालीकोटा का युद्ध हुआ

(a) सन 1565

(b) सन 1568

(c) सन 1560

(d) सन 1590

  1. विजयनगर साम्राज्य की शासन व्यवस्था में राज्य को कितने प्रांतों में बांटा गया था

(a) 6 प्रांत

(b) 15 प्रांत

(c) 20 प्रांत

(d) 30 प्रांत

  1. पृथ्वी का आकार है

(a) गोल

(b) चपटा

(c) वर्गाकार

(d) त्रिभुजाकार

  1. भारत में ग्रीष्मकालीन वर्षा का मुख्य कारण है

(a) चक्रवात

(b) मानसूनी हवाएं

(c) व्यापारिक हवाएं

(d) पछुआ हवाएं

  1. संविधान लागू किया गया

(a) सन 1946 में

(b) सन 1949 में

(c) सन 1950 में

(d) सन 1948 में

  1. सेल्यूकस तथा चंद्रगुप्त मौर्य के बीच युद्ध हुआ था

(a) 326 ईसा पूर्व में

(b) 321 ईसा पूर्व

(c) 322 ईसा पूर्व में

(d) 305 ईसा पूर्व में

  1. मौर्य साम्राज्य का अंतिम सम्राट कौन था

(a) अशोक

(b) कुणाल

(c)  बृहद्रथ

(d) पुष्यमित्र

13.गुप्त संवत का प्रारंभ वर्ष है

(a) 319 ईसवी

(b) 375 ईसवी

(c) 380 ईसवी

(d) 335 ईसवी

  1. ‘दशावतार’  मंदिर है

(a) भूमरा में

(b) देवगढ़ में

(c) खजुराहो में

(d) भीतर गांव में

  1. पाल वंश की स्थापना किसने की

(a) धर्मपाल ने

(b) लक्ष्मण सेन ने

(c) गोपाल ने

(d) देवपाल  ने

 

अति लघु उत्तरीय प्रश्न

 

  1. चंदेलों के दो प्रसिद्ध नगरों के नाम बताइए
  2. राजपूत काल के चार प्रमुख कवियों के नाम बताइए
  3. ‘ भोज प्रबंध’ किसकी रचना है
  4. ‘प्रयाग प्रशस्ति’ के रचयिता कौन थे
  5. मोर वंश का संस्थापक कौन था
  6. कुतुबुद्दीन ऐबक ने अपने शासनकाल में किन दो मस्जिदों का निर्माण कराया
  7. सल्तनत काल में राज्य का सर्वोच्च अधिकारी पदाधिकारी कौन होता था
  8.  हिम नदियों के अपरदन से वी आकार की घाटी  किस आकार में बदल जाती है
  9.  वाष्पीकरण से आप क्या समझते हैं
  10. सूर्याभिताप किसे कहते हैं

26.अर्थव्यवस्थाओं का वर्गीकरण प्रमुख रूप से किन दो आधारों से करते हैं

  1. मूल अधिकार किस पर बल देते हैं
  2. उत्पादन क्या है
  3. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ था
  4. भारत किस गोलार्द्ध में स्थित है

 

लघु उत्तरीय प्रश्न

 

  1. चंद्रगुप्त मौर्य की मृत्यु और बिंदुसार का राज्योराहण किस सन में हुआ था
  2. चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नवरत्नों में से किन्हीं चार का नाम लिखिए
  3.  विशाखदत्त के द्वारा लिखित दो नाटकों का नाम लिखिए
  4. राजपूतकालीन पूर्वी भारत के चार प्रमुख मंदिरों के नाम लिखिए

35.भूकंप किसे कहते हैं भूकंप की तीव्रता नापने के लिए किसका प्रयोग होता है

  1. अवशिष्ट किसे कहते हैं
  2. संविधान के निर्माण में कितना समय लगा? यह संविधान सभा द्वारा कब पारित किया गया
  3. मौलिक अधिकार किस की निरंकुशता पर रोक लगाते हैं
  4. विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्था से आप क्या समझते हैं
  5. भारतीय अर्थव्यवस्था के तीन आधारभूत विशेषताएं लिखिए

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*