
उ.प्र. पी.सी.एस. (मुख्य) परीक्षा-2016
सामान्य अध्ययन I
1.निम्नलिखित में से कौन कृषि वित्त का प्रमुख सिद्धांत है
(a) उद्देश्य व्यक्ति
(b) उत्पादकता
(c) नियोजन
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर : (d) उपरोक्त सभी
2. निम्नलिखित में से कहां पर एक संरक्षित कच्छ वनस्पति क्षेत्र है
(a) पूर्वी घाट
(b) पश्चिमी घाट
(c) गोवा
(d) चंद्रताल
उत्तर : (c) गोवा
3. निम्नलिखित में से कौन काशी विद्यापीठ का संस्थापक है
(a) पंडित मदन मोहन मालवीय
(b) आचार्य नरेंद्र देव
(c) बाबू शिव प्रसाद गुप्त
(d) महात्मा गांधी
उत्तर : (c) बाबू शिव प्रसाद गुप्त
4. उत्तर प्रदेश की निम्नलिखित जनजातियों में से कौन बहुविवाह व्यवस्था को आचरित करती है
(a) जौनसारी
(b) भोक्सा
(c) राजी
(d) कोरवा
उत्तर : (a) जौनसारी
5. निम्नलिखित लोक नृत्यों में से कौन उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र का लोक नृत्य नहीं है
(a) रवाला नृत्य
(b) डांडिया नृत्य
(c) बढ़इया नृत्य
(d) राई नृत्य
उत्तर : (b) डांडिया नृत्य
6. गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज कहां अवस्थित है
(a) सैफई में
(b) वाराणसी में
(c) लखनऊ में
(d) मेरठ में
उत्तर : (c) लखनऊ में
7. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना का प्रारंभ किस वर्ष में किया गया था
(a) 2004 में
(b) 2010 में
(c) 2005 में
(d) 2012 में
उत्तर : (a) 2004 में
8.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
A. वी वी गिरी नेशनल लेबर इंस्टिट्यूट 1. आगरा
B. सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टिट्यूट 2. मेरठ
C. नेशनल जालमा इंस्टिट्यूट फॉर लेप्रसी 3. लखनऊ
D. सेंट्रल इंस्टिट्यूट फॉर रिसर्च ऑन कैटिल 4. नोएडा
कूट :
A B C D
(a) 3 4 2 1
(b) 1 2 3 4
(c) 4 3 2 1
(d) 4 3 1 2
उत्तर : (d) 4 3 1 2
9. उत्तर प्रदेश के किस जिले में यूरेनियम पाया जाता है
(a) झांसी में
(b) मिर्जापुर में
(c) ललितपुर में
(d) हमीरपुर में
उत्तर : (c) ललितपुर में
10. उत्तर प्रदेश में केसर का उत्पादन होता है
(a) तराई क्षेत्र में
(b) पर्वती क्षेत्र में
(c) मैदानी क्षेत्र में
(d) पठारी क्षेत्र में
उत्तर : (b) पर्वती क्षेत्र में
11. उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2015 में प्रथम ट्रेवल मार्ट का आयोजन किया गया
(a) लखनऊ में
(b) कानपुर में
(c) आगरा में
(d) वाराणसी में
उत्तर : (a) लखनऊ में
12. लट्ठमार होली मनाई जाती है
(a) वृंदावन में
(b) बरसाना में
(c) मथुरा में
(d) गोकुल में
उत्तर : (b) बरसाना में
13. उत्तर प्रदेश में कितने सामान्य केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
उत्तर : (d) 4
14. प्राथमिक शिक्षा के लिए पौष्टिक अवलंब का राष्ट्रीय कार्यक्रम (नेशनल प्रोग्राम ऑफ न्यूट्रीशनल सपोर्ट टू प्राइमरी एजुकेशन) कब प्रारंभ हुआ था
(a) 1995 में
(b) 2004 में
(c) 2007 में
(d) 2010 में
उत्तर : (a) 1995 में
15.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
A. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ 1. रायबरेली
हैंडलूम टेक्नोलॉजी
B. भातखंडे संगीत संस्थान 2. इलाहाबाद
C. निराला आर्ट गैलरी 3. लखनऊ
D. राजीव गांधी इंस्टिट्यूट 4. वाराणसी
ऑफ टेक्नोलॉजी
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 2 1 4 3
(d) 3 4 1 2
उत्तर : b
16. जनगणना 2011 के अनुसार भारत की सकल प्रजननता दर है
(a) 3.2
(b) 2.9
(c) 2.6
(d) 2.4
उत्तर : (d) 2.4
17. इस समय (2015 से) भारत की राष्ट्रीय आय का अनुमान हेतु निम्नलिखित में से कौन सा वर्ष आधार वर्ष के रूप में प्रयुक्त हो रहा है
(a) 2004-05
(b) 2001-02
(c) 2011-12
(d) 2007-08
उत्तर : (c) 2011-12
18. निम्नलिखित सब्जियों में सर्वाधिक विटामिन C पाया जाता है
(a) मिर्च में
(b) कुम्हड़े में
(c) मटर में
(d) मूली में
उत्तर : (a) मिर्च में
19. यलो वेन मोजैक गंभीर बीमारी है
(a) बैगन की
(b) भिंडी की
(c) मटर की
(d) पत्ता गोभी की
उत्तर : (b) भिंडी की
20. निंलिखित में से किसके कारण टमाटर का रंग लाल होता है
(a) कैप्सेसीन
(b) कैरोटीन
(c) एंथोसाइनिन
(d) लाइकोपिन
उत्तर : (d) लाइकोपिन
21. क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट सर्वप्रथम कब अधिनियम हुआ था
(a) 1952
(b) 1924
(c) 1871
(d) 1911
उत्तर : (c) 1871
22. निम्नलिखित में से कौन सा उत्तर प्रदेश का राजकीय पुष्प है
(a) टेसू
(b) गुलाब
(c) नीलकमल
(d) चंपा
उत्तर : (a) टेसू
23. उत्तर प्रदेश में परंपरागत भूमि मापन इकाई है
(a) कनाल
(b) मार्ला
(c) बीघा
(d) धुर
उत्तर : (c) बीघा
24. निम्नलिखित आम की किस्मों में से कौन दशहरी और नीलम के क्रास से विकसित की गई है
(a) चौसा
(b) मल्लिका
(c) अल्फांसो
(d) आम्रपाली
उत्तर : (d) आम्रपाली
25. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें दलहनों का उत्पादन सर्वाधिक है
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) राजस्थान
उत्तर : (b) मध्य प्रदेश
26. निम्नलिखित कोयला उत्पादक राज्यों का उत्पादन (2014) की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है
(a) छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र
(b) उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र
(c) झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उड़ीसा
(d) झारखंड, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र
उत्तर : (a) छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र
27. निम्नलिखित शासकों में से किसने हर्षवर्धन को पराजित किया था
(a) कीर्तिवर्मन द्वितीय
(b) विक्रमादित्य द्वितीय
(c) पुलकेशिन प्रथम
(d) पुलकेशिन द्वितीय
उत्तर : (d) पुलकेशिन द्वितीय
28. सी-यू-की नामक यात्रा विवरण निम्नलिखित में से किससे जुड़ा है
(a) फाहियान
(b) अलबरुनी
(c) मेगास्थनीज
(d) ह्वेनसांग
उत्तर : (d) ह्वेनसांग
29. निम्नलिखित में से किस स्थल से द्वि-शव संस्कार (डबल बरीयल) का प्रमाण मिला है
(a) कुंतासी
(b) धौरावीरा
(c) लोथल
(d) कालीबंगा
उत्तर : (c) लोथल
30. जैन ‘तीर्थकर’ पार्श्वनाथ निम्नलिखित स्थानों में से मुख्यतः किससे संबंधित है
(a) वाराणसी
(b) कौशांबी
(c) गिरिव्रज
(d) चंपा
उत्तर : (a) वाराणसी
31. अशोक के निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें दक्षिण भारतीय राज्यों का उल्लेख हुआ है
(a) तृतीय मुख्य शिलालेख
(b) द्वितीय मुख्य शिलालेख
(c) नवां मुख्य शिलालेख
(d) प्रथम स्तंभ अभिलेख
उत्तर : (b) द्वितीय मुख्य शिलालेख
32. निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें अशोक का अभिलेख भी पाया गया है
(a) महाक्षत्रप रुद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख
(b) गौतमीपुत्र सातकर्णि से संबंधित नासिक प्रशस्ति
(c) खारवेल का हाथीगुंफा
(d) उपर्युक्त में से किसी में नहीं
उत्तर : (a) महाक्षत्रप रुद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख
33. निम्नलिखित में से किसने फूड शासक मिहिरकुल को पराजित किया था
(a) बुद्धगुप्त
(b) यशोधर्मन
(c) शशांक
(d) प्रभाकरवर्धन
उत्तर : (b) यशोधर्मन
34. शिवाजी का छत्रपति के रूप में औपचारिक राज्य अभिषेक कहां पर हुआ था
(a) पुणे
(b) कोल्हापुर
(c) रायगढ़
(d) अहमदनगर
उत्तर : (c) रायगढ़
35. बहमनी राज्य स्थापित हुआ था
(a) 15वीं सदी ईस्वी में
(b) 14वीं सदी ईस्वी में
(c) 13वीं सदी ईस्वी में
(d) 16वीं सदी ईस्वी में
उत्तर : (b) 14वीं सदी ईस्वी में
36. निम्नलिखित सल्तनत शासकों में से कौन अफगान मूल के थे
(a) खिलजी
(b) तुगलक
(c) सैय्यद
(d) लोदी
उत्तर : (d) लोदी
37. निम्नलिखित में से किस चोल शासक को चोल गंगम में नामक बृहद कृत्रिम झील बनवाने का श्रेय दिया जाता है
(a) राजराज प्रथम
(b) राजेंद्र
(c) राजाधिराज
(d) राजराज द्वितीय
उत्तर : (b) राजेंद्र
38. दिल्ली के पुराना किला के वर्तमान स्वरूप का निर्माण निम्नलिखित में से किसने करवाया था
(a) शेरशाह सूरी
(b) अकबर
(c) बाबर
(d) शाहजहां
उत्तर : (a) शेरशाह सूरी
39. सल्तनत के निंलिखित सुल्तानों में से किस ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी दिल्ली स्थांतरित की थी
(a) आराम शाह
(b) बलबन
(c) इल्तुतमिश
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक
उत्तर : (c) इल्तुतमिश
40. भारतीय राज्यों पर अंग्रेजी प्रभुत्व स्थापित करने के लिए किसने प्रशासन में सहायक संधि प्रणाली का सूत्र पात्र किया
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) लार्ड वेलेजली
(c) लार्ड कार्नवालिस
(d) लॉर्ड डलहौजी
उत्तर : (b) लार्ड वेलेजली
41. बक्सर की लड़ाई के समय बंगाल का नवाब कौन था
(a) सिराजुद्दौला
(b) मीर जाफर
(c) मीर कासिम
(d) नजमुद्दौला
उत्तर : (b) मीर जाफर
42. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के द्वारा अंग्रेजो ने भारत में सर्वप्रथम परोक्ष निर्वाचन प्रणाली की शुरुआत की
(a) 1909
(b) 1861
(c) 1867
(d) 1892
उत्तर : (d) 1892
43. चार्टर अधिनियम 1813 भारत के लिए महत्वपूर्ण समझे जाने का निम्नलिखित में से कौन सा एक कारण है
(a) इसने इसाई मिशनरियों द्वारा भारत में प्रचार पर रोक लगा दी
(b) इसने भारत के औद्योगीकरण पर जोर दिया गया
(c) इसके द्वारा भारतीयों की शिक्षा के लिए वित्तीय प्रावधान किया गया
(d) इसके द्वारा भारत में रेल तंत्र विकसित करने के लिए स्वीकृति दी गई
उत्तर : (c) इसके द्वारा भारतीयों की शिक्षा के लिए वित्तीय प्रावधान किया गया
44. निम्न में से कौन अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जीतने वाली एकमात्र महिला हैं
(a) जोन राबिन्सन
(b) इलिनार ओस्ट्राम
(c) कारमार्न रोगोफ
(d) एस्थर डुफ्लो
उत्तर : (b) इलिनार ओस्ट्राम
45. निम्नलिखित में से कौन ‘पावर्टी एंड अन-ब्रिटिश रुल इन इंडिया’ का लेखक है
(a) आर. सी. दास
(b) हेनरी कॉटन
(c) महात्मा गांधी
(d) दादा भाई नौरोजी
उत्तर : (d) दादा भाई नौरोजी
46. अंग्रेज ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा लड़े गए निम्नलिखित युद्ध में से कौन सा सर्वाधिक निर्णायक था
(a) बक्सर की लड़ाई
(b) प्लासी की लड़ाई
(c) प्रथम आंग्ल सिख युद्ध
(d) प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध
उत्तर : (a) बक्सर की लड़ाई
47. निम्नलिखित को सही कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए
A. ड्रामेटिक परफारमेंस
B. वर्नाकुलर प्रेस एक्ट
C. नार्थ-वेस्टर्न प्रोविंसेज एंड अवध एक्ट
D. बंगाल टेनेंसी एक्ट
कूटः
(a) A B D C
(b) D B A C
(c) A B C D
(d) B C D A
उत्तर : (a) A B D C
48. निम्नलिखित में से किसने नील की खेती के संबंध में चंपारण में महात्मा गांधी को आमंत्रित किया था
(a) जे बी कृपलानी
(b) राजेंद्र प्रसाद
(c) राजकुमार शुक्ल
(d) मोतीलाल नेहरू
उत्तर : (c) राजकुमार शुक्ल
49. निम्नलिखित में से कौन उग्र राष्ट्रवादी नेता नहीं था
(a) विपिन चंद्र पाल
(b) बी जी तिलक
(c) लाला लाजपत राय
(d) जी के गोखले
उत्तर : (d) जी के गोखले
50. अगस्त, 1947 में स्वतंत्रता दिवस के समारोह में निम्नलिखित में से कौन नेता कहीं भी सम्मिलित नहीं हुआ
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) महात्मा गांधी
(c) बल्लभ भाई पटेल
(d) राजेंद्र प्रसाद
उत्तर : (b) महात्मा गांधी
51. 1921 का मोपला विद्रोह हुआ था
(a) तेलंगाना में
(b) विदर्भ में
(c) मालाबार में
(d) मराठवाड़ा में
उत्तर : (c) मालाबार में
52. सुभाष चंद्र बोस ने फारवर्ड ब्लाक की स्थापना की थी
(a) 1936 में
(b) 1935 में
(c) 1938 में
(d) 1939 में
उत्तर : (d) 1939 में
53. जवाहरलाल नेहरू के अधीन एक अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ था
(a) जुलाई 1946 में
(b) अगस्त 1946 में
(c) सितंबर 1946 में
(d) अक्टूबर 1946 में
उत्तर : (b) अगस्त 1946 में
54. हिंदी का पहला समाचार पत्र उदत्त मार्तंड (30 मई 1826) को प्रकाशित हुआ था
(a) कोलकाता से
(b) पटना से
(c) इलाहाबाद से
(d) लखनऊ से
उत्तर : (a) कोलकाता से
55. निम्नलिखित में से कौन लगातार 6 वर्ष तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष था
(a) जवाहरलाल नेहरु
(b) अबुल कमाल आजाद
(c) जी के गोखले
(d) दादाभाई नौरोजी
उत्तर : (d) दादाभाई नौरोजी
56. निम्नलिखित में से किस आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी सर्वाधिक मानी जाती है
(a) असहयोग आंदोलन
(b) नमक सत्याग्रह
(c) बारदोली कूच
(d) भारत छोड़ो आंदोलन
उत्तर : (b) नमक सत्याग्रह
57. सर्वेंट ऑफ इंडिया सोसाइटी का संस्थापक कौन था
(a) एम जी रानाडे
(b) अनंत पटवर्धन
(c) जी के गोखले
(d) बी जी तिलक
उत्तर : (c) जी के गोखले
58. निम्नलिखित में से कौन 1885 में स्थापित बंबई प्रेसिडेंसी एसोसिएशन के संस्थापकों में से एक था
(a) फिरोजशाह मेहता
(b) पी आनंद चार्लू
(c) एम वी राघव चेरियार
(d) एस एन बनर्जी
उत्तर : (a) फिरोजशाह मेहता
59. 2016 में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की कौन सी पुण्यतिथि होगी
(a) 58वीं
(b) 59वीं
(c) 60वीं
(d) 61वीं
उत्तर : (d) 61वीं
60. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्नलिखित अधिवेशनों में से किसकी अध्यक्षता की विजय सी. राघव चेरियार ने की थी
(a) लखनऊ अधिवेशन, 1916
(b) नागपुर अधिवेशन, 1920
(c) गया अधिवेशन, 1922
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : (b) नागपुर अधिवेशन, 1920
61. निम्नलिखित में से किसने 1904 से लगातार भारत को स्वशासन देने पर बल दिया
(a) एस एन बनर्जी
(b) अरविंद घोष
(c) फिरोज शाह मेहता
(d) दादा भाई नौरोजी
उत्तर : (d) दादा भाई नौरोजी
62. 14वीं सदी ईस्वी पूर्व का एक अभिलेख जिसमें वैदिक देवताओं का वर्णन है प्राप्त हुआ है
(a) एकबटाना से
(b) बोगज-कोई से
(c) बेबीलोन से
(d) बिसोटुन से
उत्तर : (b) बोगज-कोई से
63. अंग्रेजों ने रैयतवाड़ी व्यवस्था सर्वप्रथम आरंभ की थी
(a) बंगाल प्रेसीडेंसी में
(b) आगरा में
(c) बंबई प्रेसिडेंसी में
(d) मद्रास प्रेसिडेंसी में
उत्तर : (d) मद्रास प्रेसिडेंसी में
64. निम्नलिखित में से किस कानून ने पहली बार भारत में एक क्रियाशील विधान परिषद का सृजन किया
(a) चार्टर एक्ट, 1793
(b) चार्टर एक्ट, 1813
(c) चार्टर एक्ट, 1853
(d) चार्टर एक्ट, 1833
उत्तर : (c) चार्टर एक्ट, 1853
65. निम्नलिखित में से कौन एक कैबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था
(a) पैथिक लॉरेंस
(b) जॉन साइमन
(c) स्टेफोर्ड क्रिप्स
(d) ए बी एलेग्जेंडर
उत्तर : (b) जॉन साइमन
66. ‘अनाइहिलेशन ऑफ़ कास्ट’ का लेखक कौन है
(a) ज्योतिराव फुले
(b) डॉ बी आर अंबेडकर
(c) कांसीराम
(d) राममोहन राय
उत्तर : (b) डॉ बी आर अंबेडकर
67. भारत के संदर्भ में शासन में पितृसत्तात्मक दृष्टिकोण निम्नलिखित में से किससे प्रायः संबंधित माना जाता है
(a) थामस मुनरो से
(b) चार्ल्स ग्रांट से
(c) होल्ट मैकेंजी से
(d) मैकाले से
उत्तर : (a) थामस मुनरो से
68. बारींद्र घोष निम्नलिखित में से किससे जुड़े हुए थे
(a) साधना समाज से
(b) अनुशीलन समिति से
(c) अभिनव भारत से
(d) स्वदेश बांधव समिति से
उत्तर : (b) अनुशीलन समिति से
69. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट अवस्थित है
(a) नई दिल्ली में
(b) मुंबई में
(c) कोलकाता में
(d) तिरुवंतपुरम में
उत्तर : (a) नई दिल्ली में
70. निम्न मानकों में से हरिकेन द्वारा क्षति के मापन के लिए किसका उपयोग किया जाता है
(a) साफिर -सिम्पसन मापक
(b) मरकाली मापक
(c) फ्यूजिटा मापक
(d) रिक्टर मापक
उत्तर : (a) साफिर -सिम्पसन मापक
71. निम्नलिखित में से कौन एक वैश्विक उष्मन के लिए उत्तरदायी नहीं है
(a) मीथेन
(b) जलवाष्प
(c) ऑर्गन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर : (c) ऑर्गन
72. पृथ्वी सम्मेलन+5 आयोजित हुआ था
(a) 2005 में
(b) 2000 में
(c) 1999 में
(d) 1997 में
उत्तर : (d) 1997 में
73. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत के राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन कार्य योजना के आठ मिशनों में शामिल नहीं है
(a) सौर शक्ति
(b) वन्यीकरण
(c) नाभिकीय शक्ति
(d) अपशिष्ट से उर्जा परिवर्तन
उत्तर : (c) नाभिकीय शक्ति
74. निम्नलिखित देशों में से किस में कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के 70% भाग पर वन बनाए रखने का संवैधानिक प्रावधान है
(a) मालदीप
(b) नेपाल
(c) भूटान
(d) अफगानिस्तान
उत्तर : (c) भूटान
75. निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा जनवरी 2016 में भारत का प्रथम जैविक राज्य घोषित हुआ था
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) केरल
(c) ओडीशा
(d) सिक्किम
उत्तर : (d) सिक्किम
76. निम्नलिखित में से कौन किसी जल निकाय में घनत्व प्रवणता को दर्शाती है
(a) एकोक्लाइन
(b) हैलोक्लाइन
(c) पिक्नोक्लाइन
(d) थर्मोक्लाइन
उत्तर : (c) पिक्नोक्लाइन
77. निम्नलिखित में से कौन एक भारत का बायोडायवर्सिटी हॉटस्पॉट नहीं है
(a) हिमालय
(b) विंध्यन
(c) उत्तरी पूर्वी भारत
(d) पश्चिमी घाट
उत्तर : (b) विंध्यन
78. निम्नलिखित में से कौन एक जैविक अनुक्रमण की प्रावस्थाओं का से सही क्रम है
(a) नग्नीकरण, प्रवास, आस्थापन, प्रतिक्रिया, स्थिरीकरण
(b) प्रवास, नग्नीकरण, आस्थापन, प्रतिक्रिया, स्थिरीकरण
(c) आस्थापन, प्रवास, नग्नीकरण, प्रतिक्रिया, स्थिरीकरण
(d) स्थिरीकरण, प्रतिक्रिया, नग्नीकरण, प्रवास, आस्थापन
उत्तर : (a) नग्नीकरण, प्रवास, आस्थापन, प्रतिक्रिया, स्थिरीकरण
79. यमुना एक्शन प्लान औपचारिक रूप से प्रारंभ किया गया था
(a) 1991 में
(b) 1992 में
(c) 1993 में
(d) 1994 में
उत्तर : (c) 1993 में
80. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है
राष्ट्रीय उद्यान – राज्य
(a) बांदीपुर – कर्नाटक
(b) राजाजी – उत्तराखंड
(c) सिम्पली – ओडिशा
(d) पिन वैली – जम्मू एवं कश्मीर
उत्तर : (d) पिन वैली – जम्मू एवं कश्मीर
81. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें 2011 जनगणना के अनुसार पुरुष और स्त्री के साक्षरता के प्रतिशत दरों में न्यूनतम अंतर है
(a) मिजोरम
(b) केरल
(c) मेघालय
(d) नगालैंड
उत्तर : (c) मेघालय
82. भारत का सर्वाधिक आबादी वाला द्वीप है
(a) माजुली
(b) अंडमान
(c) लक्षद्वीप
(d) सलसेट
उत्तर : (d) सलसेट
83.भारत में वरिष्ठ आयु निर्भरता अनुपात (2011) है
(a) 14.0 प्रतिशत
(b) 14.1 प्रतिशत
(c) 14.2 प्रतिशत
(d) 14.3 प्रतिशत
उत्तर : (c) 14.2 प्रतिशत
84. राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय के 2014 के अनुमान अनुसार ग्रामीण परिवारों में कृषि में भी नियोजित ग्रामीण परिवारों का प्रतिशत है
(a) 52.5 प्रतिशत
(b) 55.6 प्रतिशत
(c) 57.8 प्रतिशत
(d) 59.2 प्रतिशत
उत्तर : (c) 57.8 प्रतिशत
85. निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा राज्य बांग्लादेश से अपनी सीमा नहीं बनाता है
(a) असम
(b) नगालैंड
(c) मेघालय
(d) मिजोरम
उत्तर : (b) नगालैंड
86. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें भारत की जनगणना 2011 में अनुसूचित जनजाति के लोगों की संख्या सर्वाधिक अंकित की गई
(a) ओडीसा
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर : (d) मध्य प्रदेश
87. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार देश के मिलियन (दस लाखीय) नगरों की सूची में अंतिम स्थान पर है
(a) सूरत
(b) कोटा
(c) मंगलोर
(d) इलाहाबाद
उत्तर : (b) कोटा
88. अधोलिखित राज्यों में से किसमें 2001 से 2011 के बीच सर्वाधिक साक्षरता वृद्धि दर दर्ज की गई
(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर : (a) बिहार
89. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या में 20 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों का प्रतिशत है
(a) 59.29 प्रतिशत
(b) 60.81 प्रतिशत
(c) 61.05 प्रतिशत
(d) 62.17 प्रतिशत
उत्तर : (a) 59.29 प्रतिशत
90. जनवरी 2016 में घोषित स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होने वाले 20 शहरों की पहली सूची में निम्नलिखित में से कौन-सा शीर्षस्थ था (a) भोपाल
(b) भुवनेश्वर
(c) जयपुर
(d) पुणे
उत्तर : (b) भुवनेश्वर
91. एशिया की सबसे लंबी नदी है
(a) सिंधु
(b) ब्रम्हपुत्र
(c) यांग्टीसी
(d) हुआंग हो
उत्तर : (c) यांग्टीसी
92. निम्नलिखित महाद्वीपों में से कौन सा गोंडवाना लैंड का भाग नहीं था
(a) उत्तरी अमेरिका
(b) दक्षिणी अमेरिका
(c) अफ्रीका
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर : (a) उत्तरी अमेरिका
93. निम्नलिखित देशों में से कौन एक विश्व में गन्ने का द्वितीय वृहत्तम उत्पादक है
(a) ब्राजील
(b) क्यूबा
(c) भारत
(d) चीन
उत्तर : (c) भारत
94. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है
मरुस्थल – देश
(a) सोनोरन – संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) तकलामाकन – चीन
(c) कराकुम – तुर्कमेनिस्तान
(d) गिब्सन – ब्राज़ील
उत्तर : (d) गिब्सन – ब्राज़ील
95. सभी प्रकार के जलवायु कटिबंध निंलिखित में से किस महाद्वीप में है
(a) दक्षिणी अमेरिका में
(b) उत्तरी अमेरिका में
(c) आस्ट्रेलिया में
(d) एशिया में
उत्तर : (d) एशिया में
96. निम्नलिखित देशों में से कौनसा विश्व का द्वितीय वृहत्तम कहवा निर्यातक देश है
(a) इंडोनेशिया
(b) कोलंबिया
(c) वियतनाम
(d) ब्राजील
उत्तर : (c) वियतनाम
97. टैगा वन विशिष्टता है
(a) भूमध्य रेखीय क्षेत्र की
(b) उष्ण कटिबंध क्षेत्र की
(c) उपोष्ण कटिबंध क्षेत्र की
(d) समशीतोष्ण क्षेत्र की
उत्तर : (d) समशीतोष्ण क्षेत्र की
98. बांग्लादेश में प्रवेश करने के बाद गंगा नदी को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है
(a) लोहित
(b) पदमा
(c) कालीगंगा
(d) नबगंगा
उत्तर : (b) पदमा
99. शुक्लाफंटा वन्य जीव अभ्यारण स्थित है
(a) नेपाल में
(b) म्यांमार में
(c) भूटान में
(d) श्रीलंका में
उत्तर : (a) नेपाल में
100. निम्नलिखित में से कहां अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन का मुख्यालय स्थित है
(a) लंदन
(b) जनेवा
(c) पेरिस
(d) रोम
उत्तर : (a) लंदन
101. पृथ्वी पर मिलता एक ही विशाल भूखंड था जिसे कहते हैं
(a) पैंथालसा
(b) पैंजिया
(c) लॉरेशिया
(d) गोंडवानालैंड
उत्तर : (b) पैंजिया
102. निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला सबसे लंबी है
(a) रॉकी
(b) आल्पस
(c) हिमालय
(d) एंडीज
उत्तर : (d) एंडीज
103. अधोलिखित सागरों में से किसमें तट नहीं है
(a) काला सागर
(b) सारगैसो सागर
(c) अजोव सागर
(d) कैस्पियन सागर
उत्तर : (b) सारगैसो सागर
104. निम्नलिखित में से कौन एक ‘रबी’ फसल है
(a) कपास
(b) मक्का
(c) अरहर
(d) सरसों
उत्तर : (d) सरसों
105. निम्नलिखित स्थानों में से कहां पर भागीरथी एवं अलकनंदा नदियां मिलती हैं
(a) देवप्रयाग
(b) कर्णप्रयाग
(c) विष्णुप्रयाग
(d) रुद्रप्रयाग
उत्तर : (a) देवप्रयाग
106. ‘नीरू-मीरु’ जल संग्रहण कार्यक्रम भारत के निम्नलिखित राज्यों में किस में वर्ष 2000 में प्रारंभ किया गया था
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) आंध्र प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर : (c) आंध्र प्रदेश
107. भारत के निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसमें भूतापीय ऊर्जा स्रोत नहीं पाए गए हैं
(a) गोदावरी डेल्टा
(b) गंगा डेल्टा
(c) हिमालय
(d) पश्चिमी तट
उत्तर : (b) गंगा डेल्टा
108. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अधिकतम औसत वार्षिक वर्षा होती है
(a) अरुणाचल प्रदेश में
(b) सिक्किम में
(c) केरल में
(d) जम्मू एवं कश्मीर में
उत्तर : (b) सिक्किम में
109. समुद्री राष्ट्रीय पार्क अवस्थित है
(a) कच्छ की खाड़ी में
(b) सुंदरवन में
(c) चिल्का झील में
(d) उपरोक्त में से कहीं नहीं
उत्तर : (a) कच्छ की खाड़ी में
110. निम्नलिखित पंचवर्षीय योजनाओं में से किसमें गरीबी हटाओ विषय वस्तु पर आधारित गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों को सर्वप्रथम प्रारंभ किया गया था
(a) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(b) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
(c) पांचवी पंचवर्षीय योजना
(d) छठवीं पंचवर्षीय योजना
उत्तर : (c) पांचवी पंचवर्षीय योजना
111. निम्नलिखित में से किस देश को प्रत्यस्थापित करते हुए भारत चावल का सबसे बड़ा निर्यातक (2015) हो गया
(a) चीन
(b) थाईलैंड
(c) इंडोनेशिया
(d) वियतनाम
उत्तर : (b) थाईलैंड
112. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है
(a) काफी का सबसे बड़ा उत्पादक कर्नाटक
(b) आलू का सबसे बड़ा उत्पादक मध्य प्रदेश
(c) कपास का सबसे बड़ा उत्पादक गुजरात
(d) गेहूं का सबसे बड़ा उत्पादक उत्तर प्रदेश
उत्तर : (b) आलू का सबसे बड़ा उत्पादक मध्य प्रदेश
113. निम्नलिखित देशों में से किसे कहा जाता है कि अपने सैन्य बल को सीरिया से मार्च, 2016 से वापस बुलाना आरंभ कर दिया है
(a) इरान
(b) टर्की
(c) रूस
(d) ब्रिटेन
उत्तर : (c) रूस
114. परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन, 2016 आयोजित हुआ था
(a) वाशिंगटन डीसी में
(b) सियोल में
(c) हेग में
(d) टोक्यो में
उत्तर : (a) वाशिंगटन डीसी में
115. निम्नलिखित में से किस से 3 वर्ष की अवधि के लिए आईसीसी क्रिकेट समिति का पुनः अध्यक्ष नियुक्त किया गया
(a) राहुल द्रविड़
(b) कुमार संकारा
(c) महेला जयवर्धने
(d) अनिल कुंबले
उत्तर : (d) अनिल कुंबले
116. निम्नलिखित में से किसने इन ‘ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड, 2016’ जीता
(a) प्रियंका चोपड़ा
(b) ऐश्वर्या राय बच्चन
(c) इंदिरा नूई
(d) सत्या नडेला
उत्तर : (b) ऐश्वर्या राय बच्चन
117. इक्वाडोर में 16 अप्रैल 2016 को आए भूकंप का अधिकेंद्र (एपी सेंटर) निम्नलिखित स्थानों में से किससे निकट था
(a) म्युस्ने
(b) क्वीटो
(c) ग्यूयाक्वील
(d) मांटा
उत्तर : (a) म्युस्ने
118. हाल में प्रकाशित पुस्तक : ‘द किस ऑफ लाइफ’ के लेखक हैं
(a) जेसिका जानसन
(b) अंजलि सरीन
(c) इमरान हाशमी
(d) करतार लालवानी
उत्तर : (c) इमरान हाशमी
119. बर्फ से ढकी झील घेपन स्थित है
(a) उत्तराखंड में
(b) हिमाचल प्रदेश में
(c) सिक्किम में
(d) जम्मू एवं कश्मीर में
उत्तर : (b) हिमाचल प्रदेश में
120. किस देश में उसके राष्ट्रध्वज हेतु मार्च, 2016 में जनमत संग्रह किया गया था
(a) न्यूजीलैंड
(b) वेनेजुएला
(c) आस्ट्रेलिया
(d) लीबिया
उत्तर : (a) न्यूजीलैंड
121. किसने मार्च, 2016 में ‘इंडियन गोल्फ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप’ जीती
(a) ज्योति रंधावा
(b) शिव चौरसिया
(c) अनिर्बान लाहड़ी
(d) जेयूंगहून वांग
उत्तर : (b) शिव चौरसिया
122. हाल में सुप्रीम कोर्ट के निम्नलिखित न्यायाधीशों में से कौन इससे पहले किसी उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नहीं था
(a) डी. वाई. चंद्रचूड़
(b) ए एम खानविलकर
(c) एल. नागेश्वर राव
(d) अशोक भूषण
उत्तर : (c) एल. नागेश्वर राव
123. निम्नलिखित में से कौन जून 2016 में कमीशन होने वाली महिला फाइटर प्लेन पायलट समय से नहीं थी
(a) भावना कंठ
(b) गरिमा सिंह
(c) मोहना सिंह
(d) अवनी चतुर्वेदी
उत्तर : (b) गरिमा सिंह
124. अप्रैल, 2016 में निम्नलिखित में से किसे फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का निदेशक नियुक्त किया गया
(a) डी जे नारायण
(b) प्रशांत पथराबे
(c) भूपेंद्र कैथौला
(d) गजेंद्र चौहान
उत्तर : (c) भूपेंद्र कैथौला
125. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के आंकड़ों 2014 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भ्रूण हत्या के सर्वाधिक मामले दर्ज किए जाने वाला राज्य है
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
उत्तर : (a) मध्य प्रदेश
126. निंलिखित उच्च न्यायालयों में से किसने 2016 में अपनी 150वीं वर्षगांठ मनाई
(a) कर्नाटक उच्च न्यायालय
(b) पटना उच्च न्यायालय
(c) कोलकाता उच्च न्यायालय
(d) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
उत्तर : (d) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
127. मार्च, 2016 में निम्न में से किसने म्यांमार के राष्ट्रपति पद का भार संभाला
(a) आंग सान सू की
(b) हेतिन क्याव
(c) हेनरी वान टियो
(d) थिन सेन
उत्तर : (b) हेतिन क्याव
128. सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा 2015 में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में से किस में वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष के ऊपर) की संख्या का प्रतिशत निम्नतम है
(a) गोवा
(b) पंजाब
(c) तमिलनाडु
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर : (d) अरुणाचल प्रदेश
129. निम्नलिखित में से किसे 2015 में केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सी.वी.सी.) नियुक्त किया गया था
(a) टी एम भसीन
(b) के वी चौधरी
(c) प्रदीप कुमार
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर : (b) के वी चौधरी
130. 2016 रिट्रीट ऑफ सुप्रीम कोर्ट जजेस संपन्न हुआ था
(a) इलाहाबाद में
(b) दिल्ली में
(c) भोपाल में
(d) मुंबई में
उत्तर : (c) भोपाल में
131. केंद्रीय बजट 2016-17 के अनुसार कितनी आय होने पर 15 प्रतिशत का अधिकार देय होगा
(a) 50 लाख
(b) एक करोड़ से ऊपर
(c) 75 लाख
(d) एक करोड़
उत्तर : (b) एक करोड़ से ऊपर
132.निम्नलिखित में से किसे ‘पनामा पेपर्स’ कांड के कारण प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र देना पड़ा
(a) ओलफुर रैगनार ग्रिमसन
(b) सिगमुंडुर डेविड गुन लॉगसन
(c) कैदिन जैकब्सडोटीर
(d) स्टेफेन लोफवेन
उत्तर : (b) सिगमुंडुर डेविड गुन लॉगसन
133. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट 2015 के अनुसार, निम्नलिखित देशों में से कौन 2011-15 की अवधि में हथियारों का शीर्ष आयातक रहा
(a) चीन
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) सऊदी अरब
उत्तर : (c) भारत
134. निम्नलिखित देशों में से किसमें चावल की कृषि के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्र हैं
(a) चीन
(b) भारत
(c) जापान
(d) फिलीपींस
उत्तर : (b) भारत
135. विश्व में फल उत्पादक के रूप में भारत का क्या स्थान है
(a) तीसरा
(b) चौथा
(c) पहला
(d) दूसरा
उत्तर : (d) दूसरा
136. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है
क्रांति – संबंधित
(a) सुनहरी – उद्यान
(b) श्वेत – दूध
(c) नीली – कुकुटपालन
(d) हरित – कृषि
उत्तर : (c) नीली – कुकुटपालन
137. निम्नलिखित दलहनों में से किसका 2015-16 में सर्वाधिक आयात किया गया था
(a) मूंग
(b) मसूर
(c) उड़द
(d) अरहर
उत्तर : (b) मसूर
138. ‘पूसा सिंधु गंगा’ एक प्रजाति है
(a) गेहूं की
(b) धान की
(c) मसूर की
(d) चना की
उत्तर : (a) गेहूं की
139. धान उत्पादन में विश्व में भारत का स्थान है
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
उत्तर : (b) द्वितीय
140. निम्नलिखित में से कौन पादप हार्मोन है
(a) इंसुलिन
(b) थायरोक्सिन
(c) साइटोकाइनिन
(d) एस्ट्रोजन
उत्तर : (c) साइटोकाइनिन
141. निंलिखित हरी खाद वाली फसलों में से किस में नाइट्रोजन की मात्रा सर्वाधिक पाई जाती है
(a) ढैंचा
(b) शनई
(c) बोड़ा (लोबिया)
(d) ग्वार
उत्तर : (c) बोड़ा (लोबिया)
142. गोल्डन चावल एक प्रचुर स्रोत है
(a) विटामिन ए का
(b) विटामिन बी का
(c) विटामिन के का
(d) विटामिन सी का
उत्तर : (a) विटामिन ए का
143. भारत में एग्रो इकोलॉजिकल जोन कृषि पारिस्थितिकी क्षेत्रों की कुल संख्या है
(a) 15
(b) 17
(c) 19
(d) 20
उत्तर : (d) 20
144. भारतीय शाकभाजी अनुसंधान संस्थान स्थित है
(a) कानपुर में
(b) नई दिल्ली में
(c) वाराणसी में
(d) इलाहाबाद
उत्तर : (c) वाराणसी में
145. निम्नलिखित देशों में से कौन विश्व व्यापार संगठन का सदस्य नहीं है
(a) स्लोवेनिया
(b) सर्बिया
(c) स्लोवाकिया
(d) कोलम्बिया
उत्तर : (b) सर्बिया
146. व्यापार एवं माल निशान एक्ट पारित किया गया था
(a) 1955
(b) 1956
(c) 1957
(d) 1958
उत्तर : (d) 1958
147. व्यापार संतुलन में निम्नलिखित में से कौन सम्मिलित होता है
(a) माल
(b) सेवाएं
(c) भुगतान का हस्तांतरण
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (a) माल
148. 2015-16 में भारत में निर्यातित प्याज की मात्रा थी लगभग
(a) 7 लाख टन
(b) 9 लाख टन
(c) 10 लाख टन
(d) 12 लाख टन
उत्तर :(d) 12 लाख टन
149. ‘हरियाली योजना’ संबंधित है
(a) फसल प्रबंधन से
(b) मृदा प्रदूषण से
(c) जल प्रबंधन से
(d) वन प्रबंधन से
उत्तर : (c) जल प्रबंधन से
150. प्रथम भूमि विकास बैंक की स्थापना 1920 में हुई थी यह अवस्थित था
(a) मेरठ में
(b) झांग में
(c) मुंगेर में
(d) ठाणे में
उत्तर : (b) झांग में
Be the first to comment