
उत्तराखण्ड पुलिस कांस्टेबल – 2009
1.वह चाँद जैसा मुखड़ा अब नहीं दिखता। – इस वाक्य में चाँद जैसा मुखड़ा क्या है?
(A) संज्ञा पदबन्ध
(B) विशेष पदबन्ध
(C) क्रिया-विशेषण पदबन्ध
(D) सर्वनाम पेंदबन्ध
Ans : b
2. ‘हमारा शिक्षक प्रश्न पूछते हैं – इस वाक्य का शुद्ध रूप क्या है ?
(A) हमारे शिक्षक प्रश्न पूछते हैं।
(B) हमारा शिक्षक प्रश्न पूछता हैं।
(C) हमारे शिक्षक प्रश्न करते हैं।
(D) हमारे शिक्षक प्रश्न करता है।
Ans : c
3. ‘शायद वह अवश्य जाएगा।’ वाक्य का शुद्ध रूप है ?
(A) वह अवश्य जाएगा।
(B) वह शायद अवश्य जाएगा।
(C) वह अवश्य शायद जाएगा।
(D) वह शायद जाएगा अवश्य।
Ans : a
4. इस कथा की क्या रहस्य है ? – इस वाक्य का शुद्ध रूप क्या है ?
(A) इस कथा के क्या रहस्य हैं ?
(B) इस कथा का क्या रहस्य है ?
(C) इसकी कथा रहस्य क्या है ?
(D) इस कथा में रहस्य क्या है ?
Ans : b
5. भारत का राष्ट्रिय वृक्ष क्या है ?
(A) अशोक
(B) नीम
(C) आम
(D) वट
Ans : d
6. ‘शक-सम्वत्’ को राष्ट्रीय पंचांग के रूप में भारत सरकार ने कब लागू किया था ?
(A) 21 मार्च, 1950
(B) 21 मार्च, 1955
(C) 22 मार्च, 1956
(D) 22 मार्च, 1957
Ans : d
7. भारत के राष्ट्रीय ध्वज के बारे में कौन-सा कथच सही नहीं है ?
(A) राष्ट्रीय ध्वज के चक्र में 24 तीलियाँ हैं।
(B) राष्ट्रीय ध्वज की चौड़ाई-लम्बाई का अनुपात 2:3 है।
(C) भारत की संविधान सभा ने देश का राष्ट्रीय ध्वज 22 जुलाई, 1947 को अपनाया
(D) राष्ट्रीय ध्वज की सफ़ेद पिट्ट के बीच में गहरे रंग का ‘चक्र’ बोधगया के अशोक स्तंभ के शीर्ष के चक्र की ठीक अनुकृति है।
Ans : d
8. ‘इण्डियन स्टैण्डर्ड टाइम’ ग्रीनविच मीन टाइम’ से कितना आगे रहता है
(A) 3(1/2) घण्टे
(B) 4(1/2) घण्टे
(C) 5(1/2) घण्टे
(D) 6(1/2) घण्टे
Ans : c
9. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) मंगल ग्रह को ‘भोर का तारा भी कहा जाता है।
(B) शुक्र ग्रह को लाल ग्रह के रूप में भी जाना जाता है।
(C) बुध सौरमण्डल का सबसे चमकीला ग्रह है।
(D) युरेनस को ‘लेटा हुआ ग्रह’ कहा जाता है।
Ans : d
10. ‘इको मार्क’, किसी उत्पाद पर दिये गये इस प्रमाणन का चिन्ह होता है कि यह उत्पाद –
(A) किफायती कीमत वाला है।
(B) पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल है।
(C) नष्ट होने वाला नहीं है ।
(D) अच्छी किस का है ।
Ans : b
11. कर-भार का तात्पर्य है
(A) कर अंततः कौन वहन करता है।
(B) करारोपण के सिद्धांत
(C) प्रत्यक्ष व परोक्ष कर
(D) कर निरन्तर आरोपित है या समयान्तराल के बाद
Ans : a
12. रेलवे को निम्नलिखित में से किससे अधिक राजस्व की प्राप्ति होती है।
(A) यात्रियों के किराये
(B) माल की दुलाई
(C) पथ कर
(D) यात्री कर
Ans : b
13. सुपर 301’ क्या है ?
(A) यह भारत द्वारा विकसित एक सुपर कम्प्यूटर का ब्राण्ड नाम है।
(B) चावल की नई विकसित वैराइटी
(C) यह अमरीकी व्यापार कानून की वह धारा है जो उन्हें अपने आयात पर उच्च सीमा शुल्क लगाने की शक्ति देती है।
(D) यह एड्स से निपटने के लिये खोजी गई नई औषधि का नाम है।
Ans : c
14. भगत सिंह किस राजनीतिक दल के सदस्य थे ?
(A) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
(B) हिन्दुस्तान समाजवादी रिपब्लिकन पार्टी
(C) कांग्रेस समाजवादी दल
(D) भारतीय साम्यवादी दल
Ans : b
15. “1857 ई. का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम” पुस्तक के लेखक कौन थे :
(A) विनायक सावरकर
(B) गणेश सावरकर
(C) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(D) अरविन्द घोष
Ans : a
16. “डाण्डी यात्रा” का सम्बन्ध जिससे है, वह है :
(A) निर्वाचन का बहिष्कार
(B) नमक के कानून को तोड़ना
(C) हिन्दू-मुस्लिम एकता
(D) छुआछूत को दूर करना
Ans : b
17. ‘चौरी-चौरा’ की घटना का सम्बन्ध किससे है ?
(A) असहयोग आन्दोलन
(B) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(C) भारत छोडो आन्दोलन
(D) क्रान्तिकारी आन्दोलन
Ans : a
18. बुद्धि-लब्धि (I.Q.) को निम्न में से किस सूत्र द्वारा प्रकट किया जाता है ?
(A) बुद्धि-लब्धि = (मानसिक आयु × वास्तविक आयु)/100
(B) बुद्धि-लिब्ध = (मानसिक आयु/वास्तविक आयु) x 100
(C) बुद्धि-लिब्ध = (वास्तविक आयु/मानसिक आयु) x 100
(D) बुद्धि-लिब्ध = (वास्तविक आयु/मानसिक आयु)
Ans : b
19. निम्नलिखित में कौनसा कथन सही नहीं है ?
(A) भारतीय राष्ट्रीय गान को 24 जनवरी, 1950 को राष्ट्रिय-गान के रूप में स्विकार किया गया
(B) भारत का राष्ट्रिय गीत बंकिमचन्द्र चटर्जी द्वारा रचित है
(C) राष्ट्रिय-गान के सम्पूर्ण पाठ में लगभग 52 सेकेण्ड लगते है
(D) प्रसिद्ध उपन्यास ‘आनन्द मठ’ के रचयिता रवीन्द्रनाथ टेगौर है
Ans : d
20. भारतीय गणराज्य के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
(A) डॉ. राधाकृष्ण
(B) डॉ. जाकिर हुसेन
(C) डॉ. वी. वी. गिरी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Ans : d
21. “स्वतंत्रता समानता और भ्रातृत्व” का नारा विश्व की किस क्रांति से सम्बंधित है
(A) इंग्लेंड की रक्तहीन क्रांति (सन 1688 ई.)
(B) सन 1776 ई. अमरीकन क्रांति
(C) सन 1789 ई. फ़्रांसीसी क्रांति
(D) सन 1917 ई. रुसी क्रांति
Ans : c
22. निम्नलिखित में कौन-सा कथन गलत है ?
(A) अन्तरिक्ष में जाने वाला प्रथम भारतीय यात्री – स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा
(B) एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला – बछेंद्री पाल
(C) ओलम्पिक खेलों में भारोत्तोलन में पदक प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला – कर्णम मल्लेश्वरी
(D) भारत की पहली महिला पुलिस महानिदेशक – कंचन चौधरी भट्टाचार्य
Ans : b
23. ‘गोल्डन राड किस देश का राष्ट्रीय चिन्ह है ?
(A) डेनमार्क
(B) जर्मनी
(C) अमरीका
(D) इटली
Ans : c
24. गाँधीजी के अनुसार अहिंसा का अर्थ है :
(A) प्राणीमात्र की हत्या न करना
(B) किसी भी प्राणी को मन, वचन तथा कर्म से कष्ट न पहुँचाना
(C) मनुष्यों की हत्या न करना
(D) हिंसा न करना
Ans : b
25. गाँधीजी की सम्पूर्ण विचारधारा आधारित है :
(A) राजनीति पर
(B) धर्म एवं नैतिकता पर
(C) सत्य एवं अहिंसा पर
(D) पारिवारिक पृष्ठभूमि पर
Ans : c
26. गोविन्द वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी किस जनपद में स्थित है :
(A) उत्तरकाशी
(B) पौड़ी
(C) चमोली
(D) हरिद्वार
Ans : a
27. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है ?
(A) झिलमिल वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी – हरिद्वार
(B) बिनसर वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी – अल्मोड़ा
(C) आसन वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी – देहरादून
(D) सोना नदी वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी – टेहरी गढ़वाल
Ans : d
28. सेंट्रल एनीमल स्पिटल रिसर्च इन्स्टीट्यूट कहाँ स्थित है ?
(A) असकोट (जनपद-पिथौरागढ़)
(B) मुक्तेश्वर (जनपद-नैनीताल)
(C) ऋषिकेश (जनपद-देहरादून)
(D) रानीपुर (जनपद-हरिद्वार)
Ans : b
29. निम्नलिखित में कौन-सा पर्यटक स्थल सुमेलित नहीं है ?
(A) कैम्पटी फाल – जनपद – टेहरी गढ़वाल
(B) कण्व आश्रम – जनपद-पौड़ी गढ़वाल
(C) चाँदपुर गढ़ – जनपद-उत्तरकाशी
(D) मिलम ग्लेशियर – जनपद-पिथौरागढ़
Ans : c
30. ‘गौरा देवी’ का नाम किस आन्दोलन के साथ जुड़ा हुआ है ?
(A) बीज बचाओ अभियान
(B) प्रेरणा आन्दोलन
(C) चिपको मूवमेन्ट
(D) मैती मूवमेंट
Ans : c
31. ‘वाडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ हिमालयन जिओलॉजी’ कहाँ स्थित है
(A) नैनीताल
(B) पिथौरागढ़
(C) देहरादून
(D) उत्तरकांशी
Ans : c
32. ‘सेन्ट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट’ कहाँ स्थित हैं ?
(A) रूडकी (जनपद – हरिद्वार)
(B) हल्द्वानी (जनपद – नैनीताल)
(C) काशीपुर (जनपद-ऊधमसिंहनगर)
(D) ऋषिकेश (जनपद-देहरादून)
Ans : a
33. ‘उत्तराखण्ड एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन’ किस जनपद में स्थित है ?
(A) नैनीताल
(B) देहरादून
(C) हरिद्वार
(D) अल्मोड़ा
Ans : a
34. निम्नलिखित में कौन-सा सुमेलित है?
(A) इण्डियन मिलीटरी एकेडमी – खड़क वासला
(B) लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकैडमी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन – नैनीताल
(C) नेहरु इंस्टिट्यूट ऑफ़ माउन्टेनीयरिंग – चमोली
(D) इन्दिरा गाँधी नेशनल फारेस्ट इंस्टिट्यूट – देहरादून
Ans : d
35. निम्नलिखित में कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(A) डोलोमाइट – पिथौरागढ़, टेहरी, देहरादून
(B) बेराट्स – पिथौरागढ़
(C) मैग्नेसाइट — बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली
(D) ग्रेफाइट – देहरादून
Ans : d
36. उत्तराखंड का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है ?
(A) देहरादून
(B) उधमसिंह नगर
(C) हरिद्वार
(D) नैनीताल
Ans : d
37. कर्णप्रयाग किन नदियों का संगम स्थल है ?
(A) मंदाकिनी और अलकनंदा
(B) पिंडर नदी और अलकनंदा
(C) भागीरथी और अलकनंदा
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Ans : b
38. माउन्ट एटना ज्वालामुखी किस देश में है ?
(A) जापान
(B) इटली
(C) ब्राजील
(D) तिमोर
Ans : b
39. ‘रानी लक्ष्मीबाई बाँध’ किस नदी पर स्थित है ?
(A) बेतना
(B) गोमती
(C) टोन्स
(D) यमुना
Ans : a
40. ‘सूखी बर्फ’ (Dry-Ice) किसे कहते है ?
(A) द्रवीय नाइट्रोजन
(B) जल-बर्फ
(C) ठोस कार्बन डाईओक्सीइड
(D) फ्रोजन इथेनोल
Ans : c
41. ‘भारतीय संविधान’ के किस अनुच्छेद में व्यक्ति को स्वयं के धर्म का प्रचार करने की अनुमति प्रदान है ?
(A) अनुच्छेद 14 (A)
(B) अनुच्छेद 370
(C) अनुच्छेद 25 (1)
(D) अनुच्छेद 16 (1)
Ans : c
42. सत्य शोधक समाज की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
(A) कामराज नादर
(B) ज्योतिबा फुले
(C) गाँधीजी
(D) भीमराव अम्बेडकर
Ans : b
43. किस भारतीय स्वतन्त्रता सेनानी को महामना के नाम से पुकारा जाता था ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) जय प्रकाश नारायण
(C) गोपाल हरी देशमुख
(D) मदन मोहन मालवीय
Ans : d
44. प्रत्येक वर्ष किस तिथि को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है ?
(A) 25 जनवरी
(B) 14 अगस्त
(C) 2 अक्टूबर
(D) 13 नवम्बर
Ans : a
45. महात्मा बुद्ध की मृत्यु किस स्थान पर हुई थी ?
(A) लुंबिनी
(B) कुशीनगर
(C) बोधगया
(D) सारनाथ
Ans : b
46. मानव शरीर में मौजूद ‘रक्त’ का कुल आयतन कितना होता है ?
(A) 6 से 7 लीटर
(B) 12 से 13 लीटर
(C) 3 से 4 लीटर
(D) 15 से 16 लीटर
Ans : a
47. ‘हिमालयन फारेस्ट रिसर्च इन्स्टीट्यूट’ कहाँ स्थित है ?
(A) अल्मोड़ा
(B) शिमला
(C) देहरादून
(D) दार्जिलिंग
Ans : b
48. ‘भारतीय शल्य-क्रिया’ का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) चरक
(B) सुश्रुत
(C) कौटिल्य
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Ans : a
49. ‘बीरबल साहनी इन्स्टीट्यूट ऑफ पेलियोबॉटनी’ कहाँ स्थित है ?
(A) देहरादून
(B) लखनऊ
(C) चण्डीगढ़
(D) उत्तरकाशी
Ans : b
50. विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत ‘मौन-पालन’ (Bee-Keeping) का अध्यन किया जाता है ?
(A) ऐपीकल्चर
(B) सेरीकल्चर
(C) सिल्वीकल्चर
(D) सीरोलाँजी
Ans : a
51. ‘केन्द्रीय घरेलू शोध संस्थान’ कहाँ स्थित है?
(A) शिमला
(B) पंतनगर
(C) लखनऊ
(D) कानपूर
Ans : a
52. वर्ष 1981 में किस देश में ‘AIDS’ बीमारी की पहचान की गई ?
(A) फ़्रांस
(B) जर्मनी
(C) जपान
(D) सयुक्त राज्य अमेरिका (USA)
Ans : d
53. निम्नलिखित में कौन-सा कथन गलत है ?
(A) सम्राट अशोक के पिता का नाम बिम्बिसार था।
(B) सम्राट अशोक मौर्य वंश का राजा था।
(C) सम्राट अशोक ने कलिंग पर आक्रमण किया था।
(D) कलिंग युद्ध के पश्चात् अशोक ने बौद्ध धर्म स्वीकार कर लिया था।
Ans : a
54. ‘निम्नलिखित में कौन-सा कथन गलत है ?
(A) सन्त रविदास (रैदास) के शिष्य थे।
(B) कबीरदास हिदू-मुस्लिम एकता के पक्के हिमायती थे।
(C) भक्ति आन्दोलन के महान संत चैतन्य भगवान कृष्ण के भक्त थे।
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Ans : c
55. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है ?
(A) महाराज शिवाजी के पिती का नाम शाहजी भोसले था।
(B) शिवाजी ने एक स्वतंत्र हिन्दू राज्य की स्थापना करने को अपने जीवन का-लक्ष्य बनाया ।
(C) पुरन्दर नामक स्थान पर शिवाजी ने सर्नु 1665 में जयसिंह से संधि कर ली थी ।
(D) उपरोक्त सभी
Ans : d
56. उम्र बढ़ने (Ageing) के अध्ययन को विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है ?
(A) क्रोनोलोजी
(B) ओडोन्टोलाँजी
(C) जीरण्टोलाँजी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Ans : c
57. ऑक्सीजन की कमी होने पर शरीर के किस अंग परं सबसे ज़्यादा दुष्प्रभाव पड़ता है ?
(A) पेशियाँ (Muscles)
(B) मस्तिष्क (Brain)
(C) यकृत (Liver)
(D) फेफड़े (Lungs)
Ans : b
58. ‘विश्व एड्स दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 29 दिसम्बर
(B) 7 अप्रैल
(C) 7 नवंबर
(D) 1 दिसम्बर
Ans : d
59. निम्नलिखित में से कौनसा सुमेलित नहीं है ?
(A) श्वेत क्रांति – अंडा उत्पादन
(B) नील क्रांति – मत्स्य उत्पाद
(C) पीली क्रांति – तेल उत्पाद
(D) हरित क्रांति – अन्न उत्पाद
Ans : a
60. बच्चों में ‘रिकेट्स’ बीमारी किस विटामिन की कमी से हो जाती है ?
(A) विटामिन – D
(B) विटामिन – C
(C) विटामिन – K
(D) विटामिन – A
Ans : a
61. मानव शरीर का औसत तापमान है :
(A) 40.5oC
(B) 36.9oC
(C) 98.4oC
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Ans : b
62. पीतल का मिश्रण है :
(A) तांबे और टिन का
(B) तांबे और एल्युमिनियम
(C) जस्ते और लोहे का
(D) तांबे और जस्ते का
Ans : d
63. ‘भारतीय दंड संहिता’ के निर्माता कौन ?
(A) सर जेम्स स्टीफन
(B) लार्ड मेकाले
(C) भीमराव अम्बेडकर
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans : b
64. किस भारतीय राज्य में कोई भी अनुसूचित जनजाति समुदाय नहीं हैं?
(A) सिक्किम
(B) गुजरात
(C) हरियाणा
(D) तमिलनाडु
Ans : a
65. नवजातॆ शिशु की नाड़ी की गति प्रति मिनट होती है :
(A) 150 बार
(B) 117 बार
(C) 70 से 72 बार
(D) 123 बार
Ans : a
66. सामान्य वायुमण्डल में कितने प्रतिशत कार्बन डाईआक्साइड होती है?
(A) 0.003%
(B) 0.03%
(C) 0.05%
(D) 0.3%
Ans : b
67. ‘कर्नल गद्दाफी’, जिन्हें एक तानाशाह शासक के रूप में जाना गया, किस देश से सम्बन्धित हैं ?
(A) ईरान
(B) ईराक
(C) सीरिया
(D) लीबिया
Ans : d
68. प्रसिद्ध गद्य लेखक श्रीलाल शुक्ल की किस रचना को वर्ष 2011 में 45वाँ ज्ञानपीठ पुरुस्कार प्रदान किया गया ?
(A) पहला पड़ाव
(B) मकान
(C) राग-दरबारी
(D) विस्त्रामपुर का संत
Ans : c
69. प्रसिद्ध पुस्तक ‘चित्रलेखा’ के लेखक कौन है ?
(A) भगवती चरण वर्मा
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) वृन्दावन लाल वर्मा
(D) आचार्य चतुरसेन
Ans : a
70. निम्नलिखित विकल्पों में से असंगत शब्द का चयन कीजिये :
(A) कागज़
(B) काँपी
(C) रजिस्टर
(D) डायरी
Ans : a
71. उत्तराखंड राज्य सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त का क्या नाम है?
(A) श्री आर. एस. टोलिया
(B) श्री सुभाष कुमार
(C) इंद्र कुमार पाण्डे
(D) श्री नृप सिंह नपलच्याल
Ans : d
72. उत्तराखण्ड राज्य का गठन कब हुआ ?
(A) 1 जनवरी, 2000
(B) 9 नवंबर 2001
(C) 15 नवंबर, 2001
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Ans : d
73. ‘वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली’ का सम्बन्ध किससे है?
(A) काकोरी-काण्ड
(B) मेरठ सैन्य विद्रोह
(C) चौरी – चौरा काण्ड
(D) पेशावर सैन्य काण्ड
Ans : d
74. ‘नेहरु पर्वतारोहण संस्थान’ किस जनपद में स्थित है?
(A) अल्मोड़ा
(B) पिथौरागढ़
(C) चमोली
(D) उत्तरकाशी
Ans : d
75. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द जातिवाचक संज्ञा है ?
(A) घोडा
(B) गंगा
(C) लड़कपन
(D) सभा
Ans : a
76. ‘सेब पेड़ से गिरा’ वाक्य में ‘से’ किस कारक की विभक्ति है ?
(A) अभिकरण
(B) कर्म
(C) आपदा
(D) करण
Ans : c
77. ‘आँसू’ का बहुवचन क्या होगा ?
(A) आँसू
(B) आँसु
(C) आँसुओं
(D) आँसुएॅ
Ans : a
78. ‘कवि’ का स्त्रीलिंग रूप है :
(A) कवियानी
(B) कवयित्री
(C) कवियत्री
(D) कवयात्री
Ans : b
79. द्रव्यवाचक संज्ञा ‘शराब’ से जातिवाचक संज्ञा क्या बनेगी ?
(A) शराबखाना
(B) शराबी
(C) शरबत
(D) मैखाना
Ans : b
80. ‘सरिता दौड़ रही है ‘ – इस वाक्य में किस प्रकार की क्रिया है ?
(A) सकर्मक
(B) प्रेरणार्थक
(C) अकर्मक
(D) यौगिक
Ans : c
81. ‘थोड़ा पानी दो’ – इस वाक्य में ‘थोड़ा’ क्या है ?
(A) संज्ञा
(B) विशेषण
(C) क्रिया-विशेषण
(D) प्रविशेष
Ans : *
82. ‘वह पढे तो सफल हो ‘ – इस वाक्य में ‘काल’ का कौनसा रूप है ?
(A) सम्भाव्य भविष्य
(B) सामान्य भविष्य
(C) हेतुहेतुमद भविष्य
(D) सम्भाव्य वर्तमान
Ans : c
83. ‘जनहित के लिए गाँधी जेल गए’ – इस वाक्य में किस कारक का परसर्ग प्रयुक्त है?
(A) कर्मकारक
(B) सम्प्रदान कारक
(C) सम्बन्ध कारक
(D) आपदा कारक
Ans : b
84. ‘गाड़ी आती होगी’ – इस वाक्य में ‘काल ‘ का कौनसा रूप है?
(A) संदिग्ध वर्तमान
(B) संभाव्य वर्तमान
(C) पूर्ण वर्तमान
(D) सामान्य वर्तमान
Ans : a
85. निम्नलिखित में कौनसा शब्द ‘संकर’ है ?
(A) टिकटघर
(B) खिड़की
(C) प्लेटफार्म
(D) यात्रीगण
Ans : a
86. निम्नलिखित में कौनसा शब्द ‘तत्सम’ नही है?
(A) रजनी
(B) स्नान
(C) पत्र
(D) हथेली
Ans : d
87. निम्नलिखित में कौनसा शब्द ‘विदेशज’ नही है?
(A) चरखा
(B) तकली
(C) लीची
(D) चाय
Ans : b
88. छात्र किस प्रकार का शब्द है ?
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
Ans : a
89. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द शुद्ध है?
(A) प्रादुभाव
(B) प्रादुर्भाव
(C) प्रार्दुभाव
(D) प्रदुर्भाव
Ans : b
90. ‘जंगम’ शब्द का विपरीतार्थक शब्द क्या है?
(A) स्थूल
(B) सूक्ष्म
(C) स्थावर
(D) स्थिर
Ans : c
91. ‘द्विप’ शब्द का सही अर्थ क्या है ?
(A) टापू
(B) हाथी
(C) भ्रमर
(D) फूल
Ans : b
92. ‘भुवन’ शब्द का सही अर्थ क्या है ?
(A) गृह
(B) जगत
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : *
93. ‘अश्म’ शब्द का सही अर्थ क्या है ?
(A) पत्थर
(B) घोड़ा
(C) लोहा
(D) सुगंध
Ans : a
94. ‘मनोज’ निम्नलिखित में किसका पर्यायवाची शब्द है?
(A) विष्णु
(B) ब्रह्मा
(C) महादेव
(D) कामदेव
Ans : d
95. ‘पीने की इच्छा’ के लिए एक शब्द है
(A) पिपासु
(B) पिपासा
(C) प्यास
(D) प्यासा
Ans : b
96. अनुपस्थित शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?
(A) अनुप
(B) अनु
(C) अ
(D) अन
Ans : d
97. प्र’ उपसर्ग का प्रयोग किस शब्द में हुआ है ?
(A) प्रत्यक्ष
(B) प्रत्युपकार
(C) प्रख्यात
(D) प्रतिवाद
Ans : c
98. ‘मन: + बल’ की सन्धि क्या होगी ?
(A) मनबल
(B) मनुकाल
(C) मनौबल
(D) मूनोबल
Ans : d
99. ‘दुर्मिक्ष’ में कौन-सा समास है ?
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) बहुब्रीहि
(D) कर्मधारय
Ans : b
100. ‘भूत सवार होना’ मुहावरे का सही अर्थ है?
(A) काम के प्रति जागरूक होना
(B) सनक सवार होना
(C) व्यर्थ का कार्य करना
(D) उत्तरदायित्व उठाना
Ans : a
Be the first to comment