षष्टम प्रश्न पत्र – हिंदी
1. प्रत्यक्ष शब्द में प्रत्यय है
(a) प्रति
(b) प्रत्य
(c) प्र
(d) प्रत
Ans :
2. पूर्ण विराम का प्रयोग किया जाता है
(a) वाक्य के प्रारंभ में
(b) वाक्य के मध्य में
(c) वाक्य के अंत में
(d) रेखा के रूप में
Ans :
3. निम्नलिखित स्त्रीलिंग शब्द है
(a) मित्र
(b) सूचना
(c) उपहार
(d) अध्याय
Ans :
4. चौराहा शब्द में समास है
(a) अव्ययीभाव समास
(b) द्वंद्व समास
(c) द्विगु समास
(d) तत्पुरूष समास
Ans :
5. “कोई खड़ा है” इस वाक्य में प्रयुक्त ‘कोई’ किस प्रकार का सर्वनाम है
(a) निश्चयवाचक
(b) प्रश्नवाचक
(c) निजवाचक
(d) अनिश्चयवाचक
Ans :
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
6. ‘अधि’ उपसर्ग लगाकर 4 शब्द बनाइए।
7. क्रिया विशेषण की परिभाषा लिखते हुए दो उदाहरण दीजिए।
8. “विदुषी” एवं “तपस्विनी” शब्द का पुलिंग शब्द लिखिए।
9. निम्नलिखित शब्दों के शुद्ध रूप लिखिए –
प्रिया, बुधिमान, श्रीमति, उतसव
10. ‘भाव वाचक’ संज्ञा किसे कहते हैं उदाहरण सहित लिखिए।
11. ‘अभि’ उपसर्ग जोड़कर 4 शब्द लिखिए।
लघु उत्तरीय प्रश्न
12. समास विग्रह किसे कहते हैं ? किन्ही तीन समास के नाम तथा उनके एक एक उदाहरण लिखिए।
13. भूतकाल एवं भविष्यकाल में उदाहरण सहित अंतर लिखिए।
14. सर्वनाम किसे कहते हैं ? उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।
15. छात्रों में उच्चारण संबंधी सुधार हेतु 2 उपाय लिखिए।
16. विराम चिन्ह कितने प्रकार के होते हैं ? चिन्ह भी दर्शाइए।
17. मौन वाचन से आप क्या समझते हैं ? मौन वाचन का महत्व भी लिखिए।
18. निम्नलिखित में से किन्ही दो विषयों पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
गणतंत्र दिवस, लेखन एवं पठन क्षमता का विकास, पुस्तकालय, खेल कूद की उपयोगिता
Be the first to comment