Paper:UP D.El.Ed. 2nd Semester IV Paper

चतुर्थ प्रश्न पत्र – गणित

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

1. परिमेय संख्या – 24/45 के समतुल्य संख्या है

(a) 12/20

(b) -8/15

(c) -6/9

(d) 4/11

Ans :

2. समीकरण X/4 + 10 = -4 में x का मान होगा

(a) -56

(b) 56

(c) 24

(d) -24

Ans :

3. एक वर्ग जिसकी भुजा 1. 6 मीटर है वर्ग का क्षेत्रफल होगा

(a) 256 वर्ग मी.

(b) 2.56 वर्ग मी

(c) 25.6 वर्ग मी.

(d) 0.256 वर्ग मी.

Ans :

4. सबसे छोटी सम अभाज्य संख्या है

(a) 1

(b) 2

(c) 0

(d) 4

Ans :

5.किसी त्रिभुज का क्षेत्रफल 45 वर्ग सेंटीमीटर है तथा आधार 15 सेंटीमीटर है त्रिभुज की ऊंचाई है

(a) 15 सें.मी.

(b) 4 सें.मी.

(c) 3 सें.मी.

(d) 6 सें.मी.

Ans :

अति लघु उत्तरीय प्रश्न

6. यदि a²+1/a²=2 हो तो (1/a+a) का मान ज्ञात कीजिए

7. (-4/9) का गुणात्मक प्रतिलोम बताइए

8. 5 पुस्तकों का मूल्य 7 पुस्तकों के मूल्य से रु. 72 कम है। एक पुस्तक का मूल्य ज्ञात कीजिए।

9. तीन क्रमागत संख्याओं का योग 87 है । द्वितीय क्रमागत संख्याओं का मान ज्ञात कीजिए।

10. एक आयत की लंबाई 10 सेमी तथा चौड़ाई 6 सेमी है। आयत की परिमाप ज्ञात कीजिए।

11. एक बर्तन में 7800 सेमी³ पानी है। बर्तन में कितने लीटर पानी है

लघु उत्तरीय प्रश्न

12. एक वर्गाकार पार्क जिसकी भुजा 30 मीटर है, इसके चारों ओर 1 मीटर चौड़ा रास्ता है, पार्क में 2 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से घास लगवाने का खर्च ज्ञात कीजिए।

13. यदि (a+b)=12 तथा (a-b)=2 हो तो a²-b² का मान ज्ञात कीजिए

14. एक न्याय पंचायत में (3x+2) ग्राम सभाएं हैं यदि प्रत्येक ग्राम सभा में (x²+3x+6) मतदाता है, यदि x=2 हो तो कुल मतदाताओं की संख्या ज्ञात कीजिए।

15. यदि ab=5, a-b=4 हो तो (a³+b³) का मान ज्ञात कीजिए।

16. एक घनाकार लकड़ी के टुकड़े का आयतन 264 घनसेमी है । यदि टुकड़ा 8 सेमी लंबा 6 सेमी चौड़ा है तो उसकी ऊंचाई ज्ञात कीजिए।

17. एक रेलगाड़ी 120 मीटर लंबे प्लेटफार्म को 12 सेकंड में पार करती है तथा एक खंबे को 12/5  सेकंड में रेलगाड़ी की लंबाई तथा रेलगाड़ी की चाल किमी/घंटे में ज्ञात कीजिए

18. नीचे दिए गए बारंबारता बंटन को आयत चित्र द्वारा प्रदर्शन कीजिए

                   0-10 10-20 20-30    30-40 40-50 50-60

बारंबारता      2 8       15 20  16 6

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*