
तृतीय प्रश्न पत्र – विज्ञान
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है
(a) डायनमो
(b) सोलर सेल
(c) विद्युत मोटर
(d) सितार
Ans:c
2. अम्ल वे पदार्थ है जो –
(a) जल से अभिक्रिया करके हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करते हैं
(b) जलीय विलियन में हाइड्रोनियम आयन बनाते हैं
(c) जलीय विलियन में हाइड्रोजन आयन देते हैं
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:
3. विटामिन C का रासायनिक नाम है
(a) रेटिनॉल
(b) एस्कॉर्बिक अम्ल
(c) थायोमिन
(d) टोकोफिरोल
Ans:b
4. दितीय श्रेणी का उत्तोलक है
(a) कैंची
(b) हैंड पंप
(c) सरौता
(d) चिमटा
Ans:c
5. इनमें से कौन सूचक नहीं है
(a) लाल लिटमस
(b) मिथाइल ऑरेंज
(c) फिनाफ्थलीन
(d) एंटासिड
Ans:
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
6. यांत्रिक ऊर्जा कितने प्रकार की होती है ?
7. मेंडलीफ की मूल आवर्त सारणी में कितने आवर्त एवं कितने वर्ग होते हैं ?
8. फसल चक्र किसे कहते हैं ?
9. मेरेस्मस रोग किसकी कमी के कारण होता है ?
10. कास्टिक सोडा और खाने वाले सोडा का रासायनिक सूत्र लिखिए।
11. किसी एक कीट नाशक पदार्थ का नाम बताइए।
लघु उत्तरीय प्रश्न
12. प्रकाश संश्लेषण और श्वसन में अंतर लिखिए।
13. लवण किसे कहते हैं ? यह कितने प्रकार का होता है ? अम्लीय लवण का उदाहरण दीजिए।
14. नाभिकीय ऊर्जा क्या है ? इसका उपयोग समझाइए।
15. संतुलित आहार किसे कहते हैं ? हमें संतुलित आहार क्यों लेने चाहिए ?
16. कोशिका क्या है ? पादप तथा जंतु कोशिका में अंतर लिखिए।
17. उत्सर्जन किसे कहते हैं ? मानव के उत्सर्जन तंत्र का सचित्र वर्णन कीजिए।
18. भौतिक तथा रासायनिक परिवर्तन के अंतर को उदाहरण सहित समझाइए।
Be the first to comment