Paper:UP D.El.Ed. 2nd Semester II Paper

द्वितीय प्रश्न पत्र – प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

1.  निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान संविधान की किस धारा में है

(a) धारा 25

(b) धारा 28

(c) धारा 45

(d) धारा 46

Ans :

2. निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम किस वर्ष बना है

(a) सन् 2000 में

(b) सन् 2009 में

(c) सन् 2014 में

(d) सन् 2015 में

Ans :

3. चार्ल्स ग्रांट के शैक्षिक प्रयास थे

(a) भारत में विद्यालयों की स्थापना

(b) अंग्रेजी माध्यम शिक्षा प्रदान करना

(c) (1) व (2) दोनों

(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

Ans : c

4. निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत चौथे अध्याय में शिक्षकों के दायित्व दिए गए है-

(a) नियमित समय से स्कूल में उपस्थित होना

(b) पाठ्यक्रम के अनुसार बढ़ाना और उसी निर्धारित समय में पूरा करना

(c) प्रत्येक बच्चे की सीखने की योग्यता का आकलन करना

(d) उपर्युक्त सभी

Ans : d

5. हंटर कमीशन कहते हैं

(a) भारतीय शिक्षा आयोग

(b) माध्यमिक शिक्षा आयोग

(c) राष्ट्रीय शिक्षा आयोग

(d) मुदालियर आयोग

Ans : a

6. कोठारी आयोग का गठन हुआ

(a) 1935-36

(b) 1952-53

(c) 1954-55

(d) 1964-66

Ans : d

7. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (1986) की घोषणा के पश्चात आचार्य राममूर्ति समिति ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था

(a) 16 दिसंबर 1990 में

(b) 15 सितंबर 1989 में

(c) 6 अप्रैल 1987 में

(d) 15 अगस्त 1968 में

Ans : a

8. प्रों यशपाल समिति से पूर्व किस समिति ने छात्रों पर पढ़ाई का बोझ के लिए चिंता व्यक्त की

(a) पटेल समिति

(b) N.C.E.R.T. कार्यदल

(c) आचार्य राममूर्ति समिति

(d) उपरोक्त तीनों ने

Ans : d

9. N.C .F. 2005 के अंतर्गत पुनरीक्षित गुणवत्ता की जांच के संदर्भ में निम्नलिखित को चिन्हित किए गए हैं

(a) बच्चों के प्रति दृष्टिकोण

(b) शिक्षक की भूमिका एवं शिक्षण के प्रति दृष्टिकोण

(c) शिक्षण विद्या के प्रति दृष्टिकोण

(d) उपयुक्त सभी

Ans : d

10. ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड कब आरंभ हुआ

(a) 1964- 65 में

(b) 1987- 88 में

(c) 1995- 96 में

(d) 2001- 2002 में

Ans : a

11. स्कूल चलो अभियान में किस कक्षा तक के बच्चों को आकर्षित करने की योजना थी

(a) कक्षा 1 से 8 तक

(b) कक्षा नर्सरी से 5 तक

(c) कक्षा 6 से 11 तक

(d) कक्षा 2 से 5 तक

Ans : a

12. स्कूल रीडीनेस कार्यक्रम (विद्यालय शिक्षक की तैयारी)  में निम्न क्षेत्रों पर बल दिया गया है

(a) व्यक्तित्व एवं सामाजिक तैयारी

(b) शैक्षिक तैयारी

(c) मनोरंजनात्मक, सृजनात्मक तथा शाब्दिक, अशाब्दिक भाषा कौशल

(d) उपर्युक्त सभी

Ans : b

13. राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना (N.C.L.P.) संचालित की गई

(a) नवीं पंचवर्षीय योजना में

(b) आठवीं पंचवर्षीय योजना में

(c) सातवीं पंचवर्षीय योजना में

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : a

14. “पोषाहार वितरण योजना” को निम्न विचार से प्रारंभ किया गया है –

(a) नामांकन संख्या बढ़ाने के लिए

(b) समुदाय को शामिल करने के लिए

(c) शिक्षकों को व्यस्त करने के लिए

(d) रोजगार बढ़ाने के लिए

Ans : a

15. ह्रास एवं अवरोध को रोकने के लिए तथा संप्राप्ति लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन के अधीन कौन सी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं

(a) छात्रवृत्ति

(b) विद्यालय मध्याह्न भोजन

(c)  नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें, ड्रेस

(d) उपयुक्त सभी

Ans : d

अति लघु उत्तरीय प्रश्न

16. संविधान के अनुच्छेद- 21 (A) भाग III के अंतर्गत मूल अधिकार में क्या निहित थे ?

17. बाल शिक्षा अधिकार नियम के अंतर्गत क्या निजी ट्यूशन की छूट प्राप्त है ?

18. कोलकाता मदरसा की स्थापना कब और किसने की थी ?

19. मिशन स्कूलों की चार विशेषताएं लिखिए।

20. शिक्षा में ‘छनाई सिद्धांत’ से क्या आशय है ?

21. लार्ड कर्जन की शैक्षिक नीतियों में शिमला शिक्षा सम्मेलन, 1901 बताइए।

22. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1992 में राष्ट्रीय शिक्षा व्यवस्था के विषय में क्या कहा गया ?

23. ‘शिक्षा बिना बोझ के’ नामक शीर्षक किसके रिपोर्ट में प्रस्तुत की गई स्पष्ट कीजिए।

24. N.C.F.T.E. 2009 क्या है ?

25. ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालयों को दी जाने वाली किन्हीं चार वस्तुओं के नाम लिखिए।

26. पी- मोस्ट क्या है ?

27. S.O.P.T. का पूरा नाम लिखिए।

28. (N.P.EG.V.F.L.) प्राथमिक स्तरीय राष्ट्रीय बालिका शिक्षा योजना क्या है ?

29. जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम किस बैंक की वित्तीय सहायता से संचालित किया गया।

30. राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना का उद्देश्य क्या है ?

लघु उत्तरीय प्रश्न

31. बच्चों के अधिकार (बाल अधिकार) के संबंध में मुख्य प्रावधान का उल्लेख कीजिए।

32. वुड का घोषणा- पत्र “भारतीय शिक्षा का महाधिकार पत्र” कहलाता है । इसकी विवेचना कीजिए।

33. कोठारी आयोग के अनुसार शिक्षा का पंचमुखी कार्यक्रम क्या है ?

34. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन कीजिए।

35. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (2005) पर टिप्पणी लिखिए।

36. संपूर्ण साक्षरता अभियान में उत्तरदाई अभिकरण कौन-कौन से हैं ?

37. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का परिचय दीजिए।

38. बेसिक शिक्षा परियोजना के उद्देश्य लिखिए l

39. प्रारंभिक शिक्षा के विकास हेतु संचालित कार्यक्रमों में किन्हीं चार कार्यक्रमों का संक्षिप्त परिचय दीजिए।

40. “प्रारंभिक शिक्षा को सुदृढ़ करने हेतु नवीन प्रयास” पर विचार प्रस्तुत कीजिए ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*