Notes : UP D.El.Ed. – 4th Semester – 2nd Paper

द्वितीय प्रश्न पत्र – शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन

अति लघु उत्तरीय प्रश्न

~~——~~——~~——~~——~~——~~——

2.1 शैक्षिक प्रशासन

~~——~~——~~——~~——~~——~~——

● समुदाय की एक परिभाषा दीजिए –  

के. डेविस के अनुसार, ‘समुदाय सबसे छोटा ऐसा क्षेत्रीय समूह है, जिसके अंतर्गत सामाजिक जीवन के समस्त पहलू आ सकते हैं।’

मानवीय प्रबंधन के प्रमुख घटक बताइए(UPBTC 2016)

अध्यापक, छात्र एवं समुदाय 

खेलकूद से बच्चों में किन पक्षों का विकास होता है? (UPBTC 2016)

खेलकूद से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। 

सफल नेतृत्व कर्ता के दो प्रमुख गुण लिखिए – (UPBTC 2018)

दूरदर्शिता एवं दृढ़ संकल्प  

अच्छे वाचनालय की दो विशेषताएं लिखिए – (UPBTC 2018)

शांत वातावरण एवं अध्ययन हेतु उत्तम स्थान 

विद्यालय प्रबंधन के प्रमुख घटक कौन-कौन से हैं? (UPBTC 2017)

योजना, संगठन, बजट, स्टाफ की नियुक्ति, रिकॉर्ड और रिपोर्ट, तालमेल, नियंत्रण, दिशा-निर्देश एवं मूल्यांकन इत्यादि 

प्रबंधन के प्रमुख घटकों का नामोल्लेख कीजिए – (UPBTC 2018)

नियोजन, संगठन, प्रशासन, निर्देशन एवं नियंत्रण 

विद्यालय के मानवीय संसाधन कौन-कौन से हैं ?

प्रधानाचार्य, अध्यापक, छात्र, समुदाय इत्यादि 

विद्यालय प्रबंधन के अंतर्गत कौन-कौन से भौतिक संसाधन आते हैं?  (UPBTC 2016)

विद्यालय भवन, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेल का मैदान, फर्नीचर, शैक्षिक उपकरण, विद्यालय स्वच्छता, शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था 

~~——~~——~~——~~——~~——~~——

2.2 वित्तीय, शैक्षिक एवं समय प्रबंधन 

~~——~~——~~——~~——~~——~~——

विद्यालय के निजी स्रोत कौन कौन से होते हैं बताइए-

 विद्यालय, शुल्क, जुर्माना, चंदा व उपहार इत्यादि 

शिक्षण अधिगम सामग्री प्रबंधन से आपका क्या अभिप्राय है?

पाठ को ठीक से समझाने के लिए शिक्षक जिन-जिन सामग्रियों का प्रयोग करता है वह शिक्षण सामग्री या ‘शिक्षण-अधिगम सहायक सामग्री’ कहलाती है। 

शिक्षण अधिगम सामग्री प्रबंधन के दो उद्देश्य लिखिए –

– कक्षा का वातावरण हमेशा सकारात्मक बनाना

– शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को रोटी पूर्ण तथा प्रभावपूर्ण बनाना 

शिक्षण अधिगम सामग्री के प्रकार बताइए –

प्रिन्ट सामग्री, श्रव्य सामग्री, दृश्य सामग्र, श्रव्य-दृष्य सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएँ इत्यादि 

सामान्य विद्यालय में कम से कम कौन-कौन सी समय सारणी बनाई जाती है?   (UPBTC 2016)

कक्षानुसार, शिक्षकानुसार

समय सारणी के दो सिद्धांत सिद्धांतों के नाम लिखिए-  (UPBTC 2018)

– विभिन्नता का सिद्धांत 

– विभागीय नियमों के पालन का सिद्धांत 

~~——~~——~~——~~——~~——~~——

2.3 अभिलेख एवं आपदा प्रबंधन

~~——~~——~~——~~——~~——~~——

●  बीआरसी समन्वयक किन क्षेत्रों में अपनी भूमिका का निर्वहन करता है?

 – शिक्षकों की क्षमता वृद्धि का क्षेत्र

– जन सहभागी आधारित कार्यक्रम

– उपयोग संस्थाओं का समन्वय 

 वित्तीय अभिलेख कौन-कौन से हैं?  (UPBTC 2016)

दैनिक रोकड़ बही खाता बही 

मीना मंच में मीना कौन है? इसकी शुरुआत कब हुई?

 यूनिसेफ की परिकल्पना मीना एक काल्पनिक कार्टून चरित्र है, जिसकी शुरुआत वर्ष 1990 में हुई 

~~——~~——~~——~~——~~——~~——

2.4 राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर कार्य करने वाले अभिकरण

~~——~~——~~——~~——~~——~~——

‘DEPA’  क्या है ?

‘DEPA’ जिला शिक्षा अधिकारियों के लिए न्यूपा द्वारा संचालित डिप्लोमा कोर्स है। इसका पूरा नाम डिप्लोमा इन एजुकेशनल प्लैनिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन है। इसकी अवधि 6 माह होती है। 

● CABE का पूरा नाम लिखिए – 

केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड (Central Advisory Board of Education)

न्यूपा द्वारा प्रकाशित दो पुस्तकों के नाम लिखिए –

एजुकेशन एंड द न्यू इंटरनेशनल ऑर्डर और रिवाइटलाइजिंग स्कूल कांप्लेक्सेज इन इंडिया 

न्यूपा का पूर्ण नाम लिखिए –

राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्वविद्यालय (National University of Educational Planning and Administration)

एनसीटीई का पूरा नाम लिखिए –

राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (National Council for Teacher Education)

इग्नू का पूरा नाम लिखें –

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University)

एनसीईआरटी का पूरा नाम लिखें –

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (National Council of Educational Research and Training)

एससीईआरटी का पूरा नाम लिखें – (UPBTC 2017)

राज्य शैक्षिक अनुसंधान तथा प्रशिक्षण (State Council of Educational Research and Training)

एनसीटीई का मुख्य कार्यालय कहां पर स्थित है इसकी चार क्षेत्रीय समितियों के कार्यालय किन-किन स्थानों पर स्थित है ? (UPBTC 2017)

एनसीटीई का प्रमुख कार्यालय दिल्ली में स्थापित है तथा इसकी चार क्षेत्रीय समितियों के कार्यालय जयपुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर एवं भोपाल में गठित की गई 

~~——~~——~~——~~——~~——~~——

2.5 जिला एवं स्थानीय स्तर पर कार्य करने वाले अभिकरण 

~~——~~——~~——~~——~~——~~——

DIET का पूरा नाम बताइए –

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (District Institute of Education and Training )

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद का गठन कब हुआ है?

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद बोर्ड का गठन उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन एक्ट, 1972 के सेक्शन 3(1) के द्वारा हुआ है 

टीईटी का पूरा नाम लिखिए –

शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test)

बीआरसी का पूरा नाम बताइए –

ब्लॉक संसाधन केंद्र (Block Resource Centre)

एनपीआरसी का पूरा नाम बताइए –

न्याय पंचायत संसाधन केंद्र (Nyaya Panchayat Resource Centre)

डाइट के किन्हीं दो विभागों का नामोल्लेख कीजिए – (UPBTC 2018)

सेवा पूर्व शिक्षक शिक्षा विभाग और जिला संसाधन इकाई विभाग 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*