Paper: म. प्र. लो. से. आ. (प्रारम्भिक)  परीक्षा-2017

म. प्र. लो. से. आ. (प्रारम्भिक)  परीक्षा-2017

सामान्य अध्ययन  12-02-2017

 

1.गाजी मलिक किस वंश का संस्थापक था
(a) तुगलक
(b) खिलजी
(c) सैयद
(d) लोदी
Ans : A

2. ‘भारतीय पुरातत्व का जनक’ किसे कहा जाता है
(a) अलेक्जेंडर कनिंघम
(b) जॉन मार्शल
(c) मॉर्टिमर व्हीलर
(d) जेम्स प्रिंसेप
Ans : A

3. राम मोहन राय को राजा की उपाधि से किसने विभूषित किया
(a) औरंगजेब
(b) राबर्ट क्लाइव
(c) महात्मा गांधी
(d) मुगल सम्राट अकबर द्वितीय
Ans : D

4. 1909 का अधिनियम संबंधित था
(a) पृथक मताधिकार क्षेत्र के लागू करने से
(b) विकेंद्रीकरण से
(c) द्वैध शासन से
(d) विधान परिषद से
Ans : A

5. 1194 के चंदावर के युद्ध में मोहम्मद गोरी किसे हराया था
(a) कुमारपाल
(b) जयचंद
(c) गोविंद राज
(d) भीम द्वितीय
Ans : B

6. दिल्ली सल्तनत के किस वंश में सबसे कम समय तक शासन किया
(a) खिलजी
(b) तुगलक
(c) सैयद
(d) लोदी
Ans : A

7. लार्ड डफरिन के वायसराय काल की एक महत्वपूर्ण घटना थी
(a) रामकृष्ण मिशन की स्थापना
(b) ढाका में मुस्लिम लीग की स्थापना
(c) राष्ट्र भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना
(d) प्रथम जनगणना की शुरुआत
Ans : C

8. इनमें से कौन सबसे कम आयु में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बनने वाला व्यक्ति था
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) आनंद मोहन बोस
(d) भूपेंद्र नाथ बोस
Ans : B

9. भारत में नियमित एवं वैज्ञानिक ढंग से जनगणना किस वर्ष प्रारंभ हुई
(a) 1861
(b) 1871
(c) 1881
(d) 1891
Ans : C

10. इनमें से किसने इन द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग नहीं लिया था
(a) महादेव देसाई
(b) प्यारेलाल नैयर
(c) मदन मोहन मालवीय
(d) जवाहरलाल नेहरू
Ans : D

11. निम्नलिखित में से कौन सा देश कैस्पियन सागर के साथ सीमा नहीं बनाता है
(a) अजरबैजान
(b) ईरान
(c) इराक
(d) कजाकिस्तान
Ans : C

12. ‘कयाल’ क्या है
(a) तराई मैदान
(b) गंगा डेल्टा
(c) दक्कन पठार की रेगड़
(d) केरल के लैगून
Ans : D

13. निंलिखित में से कौन सा युग में सही सुमेलित नहीं है
(a) कैनियन – नदी
(b) ज्यूजन – वायु
(c) इन्सेलबर्ग – हिमनद
(d) मोरेन  – हिमनद
Ans : C

14. स्ट्रांबोली एक है
(a) प्रसुप्त ज्वालामुखी
(b) जागृत ज्वालामुखी
(c) निर्वापित ज्वालामुखी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans : B

15. जल प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया
(a)1980
(b)1974
(c)1981
(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans : B

16. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में जनसंख्या घनत्व है
(a)325
(b)335
(c)382
(d)385
Ans : C

17. निम्नलिखित में कौन सा युग में सही सुमेलित नहीं है
(a) लिपुलेख – उत्तराखंड
(b) नाथूला – अरुणाचल प्रदेश
(c) रोहतांग – हिमाचल प्रदेश
(d) पालघाट – केरल
Ans : B

18. ‘समप्राय मैदान’ संबंधित है
(a) वायु से
(b) भूमिगत जल के
(c) हिमनद से
(d) नदी से
Ans : D

19.निंलिखित में से कौन सा क्षेत्र टोडा जनजाति का मूल निवास क्षेत्र है
(a) जौनसार पहाड़ियां
(b) गारो पहाड़ियां
(c) नीलगिरी पहाड़ियां
(d) जयंतिया पहाड़ियां
Ans : C

20. रास  तनुरा तेल शोधन शाला कहां स्थित है
(a) ईरान
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) सऊदी अरब
(d) इराक
Ans : C

21. अफीम का वानस्पतिक नाम क्या है
(a) एम्बलिका ऑफिसिनैलिस
(b) पैपैवर सोम्नीफेरम
(c) रोबॉल्फिया सर्पेन्टाइना
(d) सिनकोना स्पीशीज
Ans : B

22. विश्व से चेचक का उन्मूलन घोषित हुआ
(a) 1975
(b) 1980
(c) 1996
(d) 2008
Ans : B

23. जीवाणुभोजी (बैक्टीरियोफेज) है
(a) पूछयुक्त जीवाणु
(b) नवनिर्मित जीवाणु
(c) विषाणु को संक्रमित करने वाला जीवाणु
(d) जीवाणु को संक्रमित करने वाला जीवाणु
Ans : D

24. पौधे में अर्धसूत्री विभाजन के अध्ययन के लिए सबसे उपयुक्त भाग होगा
(a) प्ररोह शीर्ष
(b) मूल शीर्ष
(c) परागकोश
(d) पर्ण कोशिका
Ans : C

25. ध्वनि तरंगों का सबसे तीव्र प्रगमन होता है
(a) ठोस में
(b) द्रव में
(c) गैस में
(d) निर्वात में
Ans : A

26. मनुष्य की आंख में किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनता है
(a) कार्निया में
(b) परितारिका में
(c) पुतली में
(d) दृष्टिपटल (रेटीना) में
Ans : D

27. मानवों में गुर्दे निंलिखित में से किस प्रणाली के अंग है
(a) न्यूट्रीशन
(b) ट्रांसपोर्टेशन
(c) एक्सक्रिशन
(d) रेस्पिरेशन
Ans : C

28. निम्नलिखित में से कौन सा रोग प्रोटोजोआ द्वारा होता है
(a) हैदरा हैजा
(b) डिप्थीरिया
(c) निमोनिया
(d) मलेरिया
Ans : D

29. संवहन धारा ऊष्मा का स्थानांतरण हो सकता है
(a) ठोस एवं द्रव में
(b) ठोस एवं निर्वात में
(c) गैस एवं द्रव में
(d) निर्वात एवं गैस में
Ans : C

30. निंलिखित में से कौन सा युग में सही सुमेलित नहीं है
(a) विटामिन A – मैकुलम
(b) विटामिन B – मैकुलम
(c) विटामिन C – जेम्स लिंड
(d) विटामिन D – पाल मूलर
Ans : D

31. लेंस की शक्ति मापी जाती है
(a) डाइऑप्टर में
(b) इअन में
(c) ल्यूमन में
(d) कंडेला में
Ans : A

32. निम्नलिखित में से किसे एक स्नेहक के रूप में प्रयोग किया जाता है
(a) क्योप्राइट
(b) ग्रेफाइट
(c) हेमेटाइट
(d) क्रायोलाइट
Ans : B

33. हास गैस है
(a) हाइड्रोजन पराक्साइड
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
Ans : B

34. तड़ित बिजली चमकना से वृक्ष में आग लग सकती है क्योंकि इसमें अत्यधिक मात्रा में होती है
(a) उष्मीय ऊर्जा
(b) विद्युत ऊर्जा
(c) रासायनिक उर्जा
(d) नाभिकीय उर्जा
Ans : B

35. जम्मू कश्मीर की 8 वर्षीय तजामुल इस्लाम किस खेल से संबंधित है
(a) स्क्वॉश
(b) किक बॉक्सिंग
(c) तैराकी
(d) फुटबॉल
Ans : B

36. इनमें से कौन मध्य प्रदेश का हॉकी खिलाड़ी था
(a) समीर दाद
(b) कीर्ति पटेल
(c) माइकल नाथ
(d) अमित बनर्जी
Ans : A

37. पारसी क्लब की स्थापना से किस खेल की परंपरा प्रारंभ हुई
(a) हॉकी
(b) फुटबॉल
(c) क्रिकेट
(d) टेबल टेनिस
Ans : C

38. रूप सिंह स्टेडियम कहां स्थित है
(a) ग्वालियर
(b) इंदौर
(c) भोपाल
(d) जबलपुर
Ans : A

39. अमिताभ विजयवर्गी किस खेल से संबंधित है
(a) हॉकी
(b) फुटबॉल
(c) क्रिकेट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans : C

40. 1987 में खेले गए क्रिकेट विश्व कप का क्या नाम था
(a) रिलायन्स कप
(b) बेन्सन ऐन्ड हेजेज कप
(c) विल्स कप
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans : A

41. सचिन तेंदुलकर को अर्जुन पुरस्कार किस वर्ष प्रदान किया गया
(a) 1990
(b) 1994
(c) 1997
(d) 1999
Ans : B

42. राष्ट्रमंडल खेलों का प्रारंभ किस वर्ष हुआ
(a)1922
(b)1925
(c)1927
(d)1930
Ans : D

43. निम्नलिखित में से कौन सा देश टी 20 क्रिकेट विश्व कप पुरुष में कभी भी विजेता नहीं रहा है
(a) भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) इंग्लैंड
(d) पाकिस्तान
Ans : B

44. निम्नलिखित में से किस वर्ष का ओलंपिक लंदन में नहीं हुआ था
(a)2012
(b)1968
(c)1948
(d)1908
Ans : B

45. इंटरनेट की उस सेवा को जो ऑडियो एवं वीडियो वार्तालाप प्रदान करती है कहते हैं
(a) चैट
(b) ई-मेल
(c) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
(d) वीडियो चैट ओके जी
Ans : C

46. निम्नलिखित में से कौन सा वेब ब्राउजर नहीं है
(a) ओपेरा
(b) गूगल एप्स
(c) विवाल्डी
(d) मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स
Ans : B

47. कंप्यूटर सुरक्षा के संदर्भ में क्रैकर्स किस नाम से जाने जाते हैं
(a) ब्लैक हैट हैकर्स
(b) वाइट हैट हैकर्स
(c) एलीट हैकर्स
(d) स्क्रिप्ट किड्डी
Ans : A

48. डकडकगो (DuckDuckGo) है एक
(a) सर्च इंजन
(b) वेब ब्राउजर
(c) वायरस
(d) न्यूज़ वेबसाइट
Ans : A

49. ईथरनेट एक उदाहरण है
(a) मेन (MAN) का
(b) लेन (LAN) का
(c) वेन (WAN) का
(d) वाईफाई (Wi-Fi) का
Ans : B

50. मॉडेम परिवर्तित करता है
(a) एनालॉग सिग्नलों को डिजिटल सिग्नलों में
(b) डिजिटल सिग्नलों को एनालॉग सिग्नलों में
(c) दोनों (a) तथा (b)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans : C

51. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा संवैधानिक निरंकुशता का सिद्धांत प्रवृत्त किया गया
(a) 1909 का भारतीय काउंसिल अधिनियम
(b) 1919 का भारत सरकार अधिनियम
(c)1935 का भारत सरकार अधिनियम
(d)1947 का भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम
Ans : C

52. www का अविष्कारक कौन है
(a) बिल गेट्स
(b) टिम बर्न ली
(c) रिमोथी बिल
(d) रे-टोमालिंसन
Ans : B

53. किसी बल्लेबाज द्वारा क्रिकेट की गेट को मारने पर गेद समतल जमीन पर लटकती है कुछ दूर लुढ़कने के पश्चात गेज रुक जाती है वेद रोकने के लिए धीमी होती है क्योंकि
(a) बल्लेबाज ने गेंद को पर्याप्त प्रयास से हीट नहीं किया
(b) वेग, गेंद पर लगाए गए बल के समानुपाती है
(c) गेंद पर गति की दिशा के विपरीत एक बल कार्य कर रहा है
(d) गेंद पर कोई असंतुलित बल कार्यरत नहीं है अतः गेंद विराम अवस्था में आने के लिए प्रयासरत है

Ans : C
54. मांडू में स्थित जंतर महल का निर्माण इनमें से किस शासक ने करवाया था
(a) महमूद शाह खिलजी
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) भोज परमार
(d) होशंगशाह
Ans : **

55. आईन उल मुल्क  मुल्तानी ने इनमे से किस शासक के अधीन सेवा नहीं की थी
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) मोहम्मद बिन तुगलक
(c) फिरोज तुगलक
(d) इल्तुतमिश
Ans : D

56. निम्नलिखित में कौन सा युग में सही सुमेलित नहीं है
(a) मेक्सिको का राष्ट्रपति – एनरिक पेना नीतो
(b)स्विट्ज़रलैंड का राष्ट्रपति – जोहान श्नाइडर अम्मान
(c) नामीबिया का राष्ट्रपति – हेग गीन्गोब
(d) कोट डी आइवरी का राष्ट्रपति – एंजेला मर्केल
Ans : D

57. निंलिखित में से कौन-सी पर्वत शृंखला भारत में केवल एक राज्य में फैली है
(a) अरावली
(b) सतपुड़ा
(c) अजंता
(d) सहयाद्रि
Ans : C

58.  राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल होता है
(a) 3 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 5 मार्च
(d) 6 वर्ष
Ans : C

59. इनमे से वह प्रथम नेता कौन था जिसने भारत में मजदूर आंदोलन को संगठित किया
(a) बी पी वालिया
(b) लाला लाजपत राय
(c) एन जी रंगा
(d) एन एम लोखंडी
Ans : C

60. जो रूट किस खेल से संबंधित हैं
(a) क्रिकेट
(b) शतरंज
(c) पोलो
(d) गोल्फ
Ans : A

61. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैकब जुमा से जुलाई 2016 में मिले थे जो हैं
(a) नामीबिया के राष्ट्रपति
(b) कतर के राष्ट्रपति
(c) मेक्सिको के राष्ट्रपति
(d) दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति
Ans : D

62. फुटबॉल के मोहन बागान क्लब की स्थापना किस वर्ष हुई थी
(a)1885
(b)1879
(c)1889
(d)1901
Ans : C

63. मई 2016 में निम्नलिखित में से किस देश में पहली बार महिला राष्ट्रपति बनी
(a) ताइवान
(b) म्यांमार
(c) अंगोला
(d) नामीबिया
Ans : A

64. 2016 के फ्रेंच ओपन का पुरुष एकल का खिताब किसने जीता
(a) इवान डोडिग
(b) नोवाक जोकोविच
(c) एंडी मरे
(d) रोजर फेडरर
Ans : B

65. मनोहर आइच को ‘पाकेट हरकुलिस’ कहा जाता था वह
(a) मुक्केबाज
(b) एथलीट
(c) तैराक
(d) बॉडी बिल्डर
Ans : D

66. रंजीत सब-1 एवं बहादुर सब-1 क्या है
(a) दो लड़ाकू विमान
(b) दो पनडुब्बियों
(c) धान की दो नई किस्में
(d) गेहूं की दो नई किस्में
Ans : C

67. मई 2016 में रॉड्रिगो डयूटर्ट किस देश के राष्ट्रपति
(a) थाईलैंड
(b) स्विट्जरलैंड
(c) मेक्सिको
(d) फिलीपींस
Ans : D

68. 27 मई, 2016 को ममता बनर्जी को पश्चिमी बंगाल का मुख्यमंत्री की शपथ किसने दिलाई
(a) राम नाइक
(b) केसरीनाथ त्रिपाठी
(c) टीएस ठाकुर
(d) पी सदाशिवम
Ans : B

69. स्टेट डाटा सेंटर प्रारंभ करने वाला पहला भारतीय राज्य है
(a) तेलंगाना
(b) राजस्थान
(c) छत्तीसगढ़
(d) मंचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश
Ans : D

70. 2016 में भारतीय जनता पार्टी ने निम्नलिखित में से किस राज्य में पहली बार सरकार बनाई
(a) असम
(b) राजस्थान
(c) केरल
(d) ओडिशा
Ans : A

71. भवानी प्रसाद मिश्र का जन्मस्थान था
(a) सागर
(b) उज्जैन
(c) इंदौर
(d) होशंगाबाद
Ans : D

72. सुनील लांबा हैं
(a) मसीहा उपन्यास के लेखक
(b) हिंदी के प्रसिद्ध उपन्यासकार
(c) भारत के 23 वे नौसेना प्रमुख
(d) सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक
Ans : C

73. जून 2016 में इन में से किन्हें  विश्व के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स का अध्यक्ष चुना गया
(a) मुकेश अंबानी
(b) आदि गोदरेज
(c) लक्ष्मी नारायण मित्तल
(d) सुनील भारती मित्तल
Ans : D

74. भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कब हुई थी
(a)1954
(b)1955
(c)1956
(d)1957
Ans : B

75. दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त, बी एस बस्सी मई 2016 में किस पद पर नियुक्त किया गया
(a) संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष
(b) मेघालय का गवर्नर
(c) सीमा सुरक्षा बल का महानिदेशक
(d) संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य
Ans : D

76. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने मई 2016 में निम्नलिखित में किस देश की यात्रा की
(a) जापान
(b) म्यांमार
(c) चीन
(d) फ्रांस
Ans : C

77. सानिया मिर्जा के मिक्स्ड डबल का पाटनर इवान डोडिग किस देश से है
(a) स्वीडन
(b) स्विटज़रलैंड
(c) रूस
(d) क्रोएशिया
Ans : D

78. सुहेल सेठ की उस पुस्तक का नाम क्या है जिसका विमोचन जून 2016 में लंदन में हुआ
(a) मंत्रास फॉर सक्सेस
(b) डार्क हार्स
(c) विंग्स ऑफ फायर
(d) मसीहा
Ans : A

79. खजुराहो मंदिर से चोरी हुई उस प्रतिमा का क्या नाम था जिसे कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा
(a) गोल्डन पैरेट
(b) सिंगिंग पैरेट
(c) टॉकेटिव पैरेट
(d) पैरेट लेडी
Ans : D

80. निम्नलिखित में कौन-सी पुस्तक कालिदास द्वारा लिखित नहीं है
(a) मेघदूतम्
(b) कुमारसंभवम्
(c) उत्तररामचरितम्
(d) ऋतुसंहारम्
Ans :C

81. मध्य प्रदेश का सबसे पुराना संगीत महाविद्यालय माधव संगीत महाविद्यालय कहां स्थित है
(a) रायपुर
(b) इंदौर
(c) भोपाल
(d) ग्वालियर
Ans : D

82. एक बंद अर्थव्यवस्था अर्थव्यवस्था है जिसमें
(a) मुद्रा-पूर्ति पूर्ण रूप से नियंत्रित है
(b) घाटा वित्तीयन होता है
(c) केवल निर्यात होते हैं
(d) न निर्यात और न ही आयात होते हैं
Ans : D

83. 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है
(a) 2007-2012
(b) 2012-2017
(c) 2010-2015
(d) 2006-2011
Ans : B

84. ‘इंडिया विजन 2020’ किसके द्वारा तैयार किया गया है
(a) एम पी गुप्ता समिति
(b) पंत समिति
(c) मल्होत्रा समिति
(d) नरसिम्हा समिति
Ans : A

85. निंलिखित में से कौन सा योग्म सही सुमेलित नहीं है
(a) प्रथम विश्व जलवायु सम्मेलन – 1979
(b) प्रथम पृथ्वी शिखर सम्मेलन – एजेंडा 21
(c) पृथ्वी शिखर सम्मेलन +5 – 1997
(d) कार्बन व्यापार – मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल
Ans : D

86. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा कथन सही है
(a) यह किसी भी देश को  ऋण प्रदान कर सकता है
(b) यह केवल विकसित देशों को ही ऋण प्रदान कर सकता है
(c) यह केवल सदस्य देशों को ही ऋण प्रदान कर सकता है
(d) यह किसी देश के केंद्रीय बैंक को ऋण प्रदान कर सकता है
Ans : C

87. 2016 में हुई भारत जिमबामबे एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया
(a) जसप्रीत बुमराह
(b) विराट कोहली
(c) के एल राहुल
(d) अंजिक्य रहाणे
Ans : D

88. आई पी एल-9 (2016) का फाइनल किस राज्य के स्टेडियम में खेला गया था
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिमी बंगाल
(d) हरियाणा
Ans : A

89. रश्मि रेखा नामक पुस्तक का लेखक कौन था
(a) गजानन माधव मुक्तिबोध
(b) बालकृष्ण शर्मा नवीन
(c) हरिशंकर परसाई
(d) भवानी प्रसाद मिश्र
Ans : B

90. चंद्र शेखर आजाद का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था
(a) खरगोन
(b) ग्वालियर
(c) झाबुआ
(d) सतना
Ans : C

91. इनमें से कौन परमार वंश का शासक नहीं था
(a) उपेंद्र
(b) मुंज
(c) गंगेयदेव
(d) उदयादित्य
Ans : C

92. धांगदेव किस वंश का शासक था
(a) जेजाकभुक्ति के चंदेल
(b) मालवा के परमार
(c) महिष्मती के कलचुरी
(d) त्रिपुरी के कलचुरि
Ans : A

93. हबीब तनवीर का जन्म निम्नलिखित में से किस स्थान पर हुआ था
(a) रायपुर
(b) झाबुआ
(c) इंदौर
(d) रतलाम
Ans : A

94. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत किस धारा में विशेष न्यायालय की व्यवस्था का प्रावधान है
(a) 14
(b) 17
(c) 21(1)
(d) 21(3)
Ans : A

95.अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत किए गये अपराधों के लिए जांच अधिकारी कितने दिनों में अपनी रिपोर्ट सौपता है
(a)15
(b)20
(c)25
(d)30
Ans : D

96. निम्नलिखित में से कौन सा ब्राह्मण ग्रंथ ऋग्वेद से संबंधित है
(a) ऐतरेब ब्राम्हण
(b) गोपथ ब्राह्मण
(c) शतपथ ब्राह्मण
(d) तैनिरीय ब्राम्हण
Ans : A

97. वस्तु एवं सेवा कर एक टास्क फोर्स द्वारा प्रस्तावित किया गया था जिसके अध्यक्ष थे
(a) विजय केलकर
(b) मोनटेक सिंह आहलूवालिया
(c) अरुण जेटली
(d) नरसिम्हा
Ans : A

98. मूल कर्तव्य का उल्लेख संविधान में कब किया गया
(a) संविधान निर्माण के समय
(b) 26 जनवरी 1950 को
(c) 42 वें संविधान संशोधन में
(d) 41 वें संविधान संशोधन में
Ans : C

99. राज्य और केंद्र सरकार को प्राधिकार प्राप्त होता है
(a) भारत के संविधान से
(b) भारत के राष्ट्रपति से
(c) भारत के प्रधानमंत्री से
(d) भारत की संसद से
Ans : A

100. निम्नलिखित में से किसे एक दबाव समूह माना जा सकता है
(a) लोक सभा के सदस्य
(b) पंचायत के सदस्य
(c) मंत्रिमंडल के सदस्य
(d) मजदूर संघ के सदस्य
Ans : D

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*