
HTET PGT (Level – 3) Exam 2021 (Jan)
Part – IV (Political Science)
91. राष्ट्रवाद के संदर्भ में यूरोप में ‘एक संस्कृति – एक राज्य’ की मान्यता का प्रयोग किया गया :
(1) मैग्नाकार्टा के समय
(2) औद्योगिक क्रान्ति की शुरुआत में
(3) प्रथम विश्व युद्ध के बाद
(4) एक दार्शनिक विवेचना के रूप में
Answer – (*)
92. धर्मनिरपेक्षता की संकल्पना की व्याख्या में अन्तर्संबंधित हैं :
(1) न्याय व कर्तव्य
(2) न्याय व समानता
(3) स्वतंत्रता व समानता
(4) न्याय व नैतिकता
Answer – (*)
93. संघ और राज्य सरकारों की शक्तियों की व्याख्या है :
(1) सर्वोच्च न्यायालय का मौलिक क्षेत्राधिकार
(2) सर्वोच्च न्यायालय का रिट्र संबंधी अधिकार
(3) सर्वोच्च न्यायालय का अपीलीय क्षेत्राधिकार
(4) सर्वोच्च न्यायालय का विशेषाधिकार
Answer – (*)
94. निम्नांकित में से किसने ‘भय से मुक्ति’ को वास्तविक मुक्ति माना है ?
(1) आँग सान सू की
(2) नेल्सन मंडेला
(3) जॉन लॉक
(4) रूसो
Answer – (2)
95. स्वतंत्रता पश्चात् स्थानीय शासन निकाय निर्माण का पहला प्रयास था :
(1) सामुदायिक विकास कार्यक्रम
(2) अपना गाँव योजना
(3) मेहता रिपोर्ट
(4) मुकामी बोर्ड या स्थानीय बोर्ड
Answer – (1)
96. संघवाद की मूल अवधारणा के अनुसार :
I. यह एक संस्थागत प्रणाली है।
II. संविधान लिखित या अलिखित किसी भी प्रकार का हो सकता है।
सही विकल्प पहचानिये :
(1) I सही व II गलत है
(2) I गलत व II सही है
(3) I व II दोनों सही हैं
(4) I व II दोनों गलत हैं
Answer – (*)
97. दल-बदल संबंधी मामलों पर अन्तिम निर्णय लेने का अधिकार है :
(1) निर्वाचन आयोग को
(2) संबंधित दल के नेता को
(3) सदन के अध्यक्ष को
(4) संसदीय समिति को
Answer – (3)
98. महात्मा गाँधी ने स्वतंत्रता की व्याख्या रूप में की है ?
(1) समानता के रूप में
(2) स्वराज के रूप में
(3) तर्क के रूप में
(4) शासन के समर्थन के रूप में
Answer – (1)
99. राज्यसभा में स्थानों की दृष्टि से सही समूह पहचानिये :
(1) उत्तर प्रदेश – 35
(2) राजस्थान – 12
(3) बिहार – 14
(4) महाराष्ट्र – 19
Answer – (4)
(1) उत्तर प्रदेश – 31
(2) राजस्थान – 10
(3) बिहार – 16
(4) महाराष्ट्र – 19
100. भारत के संविधान के अनुसार संघीय मंत्रिपरिषद् उत्तरदायी है :
(1) राष्ट्रपति के प्रति
(2) प्रधानमंत्री के प्रति
(3) लोकसभा के प्रति
(4) अपने मंत्रालय के प्रति
Answer – (3)
Be the first to comment