HTET Level 2 (TGT) Exam paper 2021 | भाग – 2 हिन्दी भाषा / Hindi Language | भाग – 2 अंग्रेजी भाषा / English

HTET Level 2 (TGT) Exam paper 2021

भाग – 2 हिन्दी भाषा / Hindi Language

31. “टहलना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।” वाक्य में प्रयुक्त क्रिया है :

(1) प्रेरणार्थक क्रिया

(2) संयुक्त क्रिया

(3) रंजक क्रिया

(4) क्रियार्थक संज्ञा

Answer – 4

32. समास विग्रह की दृष्टि से अनुचित विकल्प चुनिए :

(1) मातृभक्ति = माता के लिए भक्ति

(2) वाग्वीर = वाक् (वाणी) में वीर

(3) इन्द्रियजय = इन्द्रियों के लिए जय

(4) जीवदया = जीवों पर दया

Answer – 3

33. वर्णोच्चारण की दृष्टि से. बेमेल चुनिए :

(1) ओ, औ – कंठोष्ठ

(2) व, फ़ – दन्तोष्ठ

(3) द, ध – तालु

(4) ठ, ड – मूर्धा

Answer – 3

34. किस वाक्य में संबंधसूचक अव्यय का प्रयोग हुआ है ?

(1) राधा ऊपर नाचती है।

(2) अनिता राधा से मधुर गाती है।

(3) राम बहुत तेज़ चल रहा था।

(4) मोहन आजकल ज़्यादा बोलता है।

Answer – 2

35. किस शब्द में व्यंजन सन्धि का प्रयोग हुआ है ?

(1) वागीश्वर

(2) थातूष्मा

(3) अधमर्ण

(4) पूर्णोपमा

Answer – 1

36. ‘सु’ उपसर्ग-रहित पद चुनिए :

(1) सुषुप्ति

(2) स्वस्थ

(3) स्वल्प

(4) सौष्ठव

Answer – 2

37. किस विकल्प में ‘अनु’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है ?

(1) अनुस्वार

(2) अनुषंग

(3) अनुदार

(4) अनुशास्ति

Answer – 3

38. किस विकल्प में नित्य पुंल्लिंग संज्ञा है ?

(1) खरगोश

(2) गिलहरी

(3) बटेर

(4) कोयल

Answer – 1

39. अनिश्चयवाचक सर्वनाम वाला वाक्य चुनिए :

(1) में कुछ पुस्तकें लाया हूँ, इन्हें तुम रख लो।

(2) दाल में कुछ काला है।

(3) केवल वही तुम्हारी प्रशंसा कर सकता है।

(4) वह चाहता है कि तुम सदैव आगे बढ़ो।

Answer – 2

40. ‘अक’ प्रत्यय युक्त पद नहीं है :

(1) विधायक

(2) प्रेरक

(3) निंदक

(4) लड़ाक

Answer – 4

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*