HTET Exam 2021 (Dec) (Level – 3) | Part – I (Child Development and Pedagogy)

HTET Exam 2021 (Dec) (Level – 3) 

Exam Date : 18.12.2021

Part – I (Child Development and Pedagogy)

1. पहला बुद्धि परीक्षण किसने बनाया ?

(1) लेवेटर

(2) सेंगुइन

(3) फ्रान्सिस गाल्टन

(4) अल्फ्रेड बिने और साइमन

 

Answer – (4)

2. मनोविज्ञान की शाखा जो यह अध्ययन करती है कि लोग पूरे जीवनकाल में शारीरिक, संज्ञानात्मक और सामाजिक रूप से कैसे बदलते हैं, कहलाती है :

(1) नैदानिक मनोविज्ञान

(2) परामर्श मनोविज्ञान

(3) विकासात्मक मनोविज्ञान

(4) प्रयोगात्मक मनोविज्ञान

 

Answer – (3)

3. निम्नलिखित में से कौन-सा जन्मजात अभिप्रेरक नहीं है ?

(1) सुरक्षा

(2) भूख

(3) प्यास

(4) विश्राम

 

Answer – (1)

4. यह किसने कहा कि “किशोरावस्था दबाव, तनाव, तूफान तथा संघर्ष की अवस्था है” ?

(1) विलियम एच० बर्टन

(2) स्टेनले हॉल

(3) जे० ए० हेडफील्ड

(4) जीन पियाजे

 

Answer – (2)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा गैने द्वारा प्रदत्त अधिगम सोपानिकी सिद्धान्त का उच्चतम स्तर है ?

(1) समस्या समाधान अधिगम

(2) सिद्धान्त अधिगम

(3) प्रत्यय अधिगम

(4) बहुविभेदन अधिगम

 

Answer – (1)

6. निम्नलिखित में से कौन-सी व्यक्तित्व मापन की अप्रक्षेपी तकनीक है ?

(1) साहचर्य प्रविधि

(2) समाजमितीय प्रविधि

(3) रचना प्रविधि

(4) पूर्ति प्रविधि

 

Answer – (2)

7. निम्नलिखित में से कौन-सा अच्छे मानसिक स्वास्थ्य का लक्षण नहीं है ?

(1) सांवेगिक परिपक्वता

(2) आत्मविश्वास

(3) असहनीयता

(4) आत्म मूल्यांकन की क्षमता

 

Answer – (3)

8. निम्नलिखित में से कौन-सा संप्रत्यय जीन पियाजे ने अपने संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्त में नहीं दिया है ?

(1) आत्मसातीकरण

(2) समविष्टीकरण

(3) सांकेतिक

(4) संतुलन

 

Answer – (3)

9. निम्नलिखित में से कौन-सा एक चरण चरित्र के विकास के संदर्भ में जेम्स ड्रेवर द्वारा निर्धारित चरणों में से नहीं है ?

(1) अपरिष्कृत संवेगों का चरण

(2) मनोभाव का चरण

(3) आत्मसम्मान चरण

(4) पारंपरिक चरण के अनुरूप

 

Answer – (1)

10. संज्ञानात्मक विकास के सामाजिक-सांस्कृतिक सिद्धांत के जनक कौन थे ?

(1) जीन पियाजे

(2) जेरोम ब्रूनर

(3) लेव वाइगोट्स्की

(4) कोहलबर्ग

 

Answer – (3)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*