
Exam Paper: HTET TGT examination 2019 (Level 2 – Class 6 to 8)
Exam Date: 17.11.2019 (10 Am to 12:30 Pm)
HTET Exam 2019 | TGT (Level 2 – Class 6 to 8)
भाग – III/ PART – III
सामान्य अध्ययन / GENERAL STUDIES
[मात्रात्मक योग्यता, तार्किक अभिक्षमता तथा सामान्य ज्ञान एवं अभिज्ञान / QUANTITATIVE APTITUDE, REASONING ABILITY AND G.K. & AWARENESS ]
61. यदि DRIVER = 12, PEDESTRIAN = 20, ACCIDENT = 16, तो CAR = ?
(1) 3
(2) 6
(3) 8
(4) 16
Answer – 2
62. A तथा B मिलकर किसी काम को 15 दिन में समाप्त करते हैं, जबकि B अकेला इसे 20 दिन में समाप्त करता है, A अकेला इस काम को कितने दिन में समाप्त करेगा ?
(1) 60
(2) 45
(3) 40
(4) 30
Answer – 1
63. लंड़कों की एक पंक्ति में अनिल बायें छोर से 16वें स्थान पर खड़ा है। विकास दायें छोर से 18वें स्थान पर है। गोपाल अनिल से दायीं ओर – 11वें स्थान पर है, और विकास से दायीं छोर की ओर तीसरे स्थान पर है। इस पंक्ति में कितने लड़के खड़े हुए हैं ?
(1) 41
(2) 42
(3) 48
(4) 49
Answer – 3
64. निम्नलिखित में से कौन-सा लीप वर्ष है ?
(1) 1800
(2) 1900
(3) 1700
(4) 2000
Answer – 4
65. किसी सांकेतिक भाषा में “go home” को “ta na” कहा जाए “sweet home” को “na ja”. कहा जाए एवं “Sweet and Sour” को “pa sa ja” कहा जाए, तो “Sour” का कोड क्या होगा ?
(1) pa
(2) sa
(3) pa या sa
(4) na
Answer – 3
66. दो व्यक्ति अपने कार्यालय से अपने-अपने घर के लिये रवाना होते हैं। पहला व्यक्ति उत्तर दिशा में 8 किमी, तथा दूसरा व्यक्ति पूर्व दिशा में 6 किमी की दूरी तय करके अपने-अपने घर पहुँच जाते हैं, तो दोनों व्यक्तियों के घर की
सीधी दूरी कितनी है ?
(1) 10 किमी
(2) 12 किमी
(3) 14 किमी
(4) 15 किमी
Answer – 1
67. 7 : 20 मिनट पर घड़ी की बड़ी सूई से छोटी सूई के बीच कितने अंश का कोण बनेगा ?
(1) 160°
(2) 100°
(3) 260°
(4) 120°
Answer – 2
68. दिये गये कथनों के अधार पर सही निष्कर्ष कौन-सा होगा ?
कथन :
(A) सभी पत्ते जड़ें हैं।
(B) कुछ जड़ें शाखाएँ हैं।
निष्कर्ष :
(1) कुछ पत्ते शाखाएँ हैं।
(2) कुछ शाखाएँ जड़ें नहीं हैं।
(3) कोई शाखा पत्ता नहीं है।
(4) कुछ जड़ें पत्ते हैं।
Answer – 4
69. निम्न शृंखला को पूरा करें :
WE, SG, PJ, LN, IS; ?
(1) FZ
(2) FX
(3) EY
(4) EX
Answer – 3
70. निम्न वर्ग श्रेणी में अगला पद ज्ञात कीजिए :
DHL, PTX, BFJ, …..
(1) CGK
(2) KOS
(3) NRV
(4) OVZ
Answer – 3
Be the first to comment