HTET Exam 2019 | TGT (Level 2 – Class 6 to 8) | (भाग – 2 / PART – 2 ) | भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) / LANGUAGES (HINDI & ENGLISH)

Exam Paper: HTET TGT examination 2019 (Level 2 – Class 6 to 8)

Exam Date: 17.11.2019 (10 Am to 12:30 Pm)

HTET Exam 2019 | TGT (Level 2 – Class 6 to 8)

भाग – 2 / PART – 2

भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) / LANGUAGES (HINDI & ENGLISH)

[हिन्दी / HINDI]

31. एकवचन से बहुवचन बने विकल्पों में असंगत चुनिए :

(1) डाकू-डाकुओं

(2) वधू-वधुएँ

(3) तरबूजा-तरबुजाओं

(4) भालू-भालुओं

Answer – 1

32. स्त्रीलिंग-पुल्लिंग की दृष्टि से अनुचित विकल्प छाँटिए :

(1) कुँजड़ा-कुंजड़िन

(2) तीतर-तीतरिन

(3) धोबी-धोबिन

(4) पापी-पापिन

Answer – 2

33. किस विकल्प में द्वन्द्व समास का उदाहरण नहीं है ?

(1) भक्ष्याभक्ष्य

(2) कृष्णार्जुन

(3) रुद्रप्रिया

(4) उचितानुचित

Answer – 3

34. किस विकल्प में विसर्ग संधि का प्रयोग नहीं हुआ है ?

(1) तिरोधान

(2) शिरोधार्य

(3) दीपोत्सव

(4) रजोभव

Answer – 3

35. किस विकल्प में ‘आ’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ

(1) आत्यन्तिक

(2) आतिथ्य

(3) आख्यायिका

(4) आधिपत्य

Answer – 3

36. वार्तनिक दृष्टि से अशुद्ध विकल्प चुनिए :

(1) दवाइयाँ

(2) प्राणिविज्ञान

(3) वृत्यानुप्रास

(4) मृत्यूपरान्त

Answer – 4

37. ‘भाववाच्य’ वाला विकल्प चुनिए :

(1) नानी द्वारा कहानी सुनाई गई।

(2) गर्मियों में रोज नहाया जाता है।

(3) भारत द्वारा नया उपग्रह छोड़ा गया।

(4) कोहली ने शतक लगाया।

Answer – 2

38. विलोम की दृष्टि से बेमेल को छाँटिए :

(1) आर्य-अनार्य

(2) उर्वर-अनुर्वर

(3) ऐच्छिक-अनिवार्य

(4) खल-दुर्जन

Answer – 4

39. ‘दुर्घटना क्यों और कैसे हुई’ – वाक्य में प्रयुक्त क्रिया-विशेषण का भेद इंगित कीजिए :

(1) परिमाणवाचक

(2) कालवाचक

(3) रीतिवाचक

(4) स्थानवाचक

Answer – 3

40. निम्न में से किस विकल्प में ‘कम’ शब्द का विशेषणीय प्रयोग किया गया है ?

(1) गर्मी में ‘कम’ खाना चाहिए।

(2) आज उसने ‘कम’ खाना खाया।

(3) ‘कम’ ही पढ़ पाते हैं।

(4) ‘कम’ बोलना ही श्रेयस्कर है।

Answer – 2

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*