HPTET Non Medical Exam 2020(Dec) | Section – 1 (Child Psychology & Development Pedagogy, Teaching Learning Process) |

HPTET Non Medical Exam 2020(Dec)

Exam Date :– 15th December 2020

Section – 1 (Child Psychology & Development Pedagogy, Teaching Learning Process)

1. व्यवहार में परिवर्तन को सीखना कहते हैं, जो कि अपेक्षाकृत ______ होते हैं।

(A) स्थायी

(B) अस्थायी

(C) विपरीत

(D) शीघ्र

 

Answer – (A)

2. पुरस्कार व दण्ड ______ कारक हैं।

(A) वृद्धि

(B) ध्यान भंग

(C) प्रेरणावर्धक

(D) पुनर्बलित

 

Answer – (D)

3. अन्तःस्रावी ग्रंथियों को ‘नलिकाविहीन ग्रन्थियाँ कहा जाता है क्योंकि वे हारमोन्स स्रावित करती है –

(A) जीनस् के माध्यम से।

(B) गुणसूत्रों के माध्यम से।

(C) रक्त में सीधे।

(D) नलिका के माध्यम से।

 

Answer – (C)

4. पीयूष ग्रन्थि को ______ ग्रन्थि भी कहा जाता है।

(A) साधारण ग्रन्थि

(B) विशेष ग्रन्थि

(C) मास्टर ग्रन्थि

(D) उपरोक्त सभी

 

Answer – (C)

5. विभ्रम एक गलत ______ है।

(A) संवेदना

(B) अनुभव

(C) प्रत्यक्षीकरण

(D) इनमें से कोई नहीं।

6. ‘आइजेंक’ एक ______ मनोवैज्ञानिक था।

(A) अमेरिकन

(B) जर्मन

(C) ब्रिटिश

(D) इनमें से कोई नहीं।

 

Answer – (C)

7. व्यवहार हमेशा ______ होता है।

(A) अनिश्चित

(B) निर्देशित

(C) काल्पनिक

(D) अधिगमित

 

Answer – (D)

8. दोहराना _____ का एक भाग है।

(A) स्मृति

(B) सृजनात्मक चिंतन

(C) सीखना

(D) उपरोक्त सभी।

9. ‘अचेतन विचारों की प्रक्रिया’ ______ संबंधित है।

(A) मूल्यांकन

(B) उद्भवन

(C) तत्व

(D) द्रव्यमा

 

Answer – (B)

10. ‘आर०बी० कैटेल’ ने व्यक्तित्व परीक्षण बनाया जिसे ______ नाम से जाना जाता है।

(A) टी०ए०टी०

(B) डब्ल्यू०एल्टी

(C) 16 पी०एफ०

(D) एम०पी०आई०

 

Answer – (C)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*