
HPTET Non Medical Exam 2020(Dec)
Exam Date :– 15th December 2020
(General Awareness & Environmental Studies)
121. रतौंधी किस विटामिन की कमी से होता है ?
(A) विटामिन – A
(B) विटामिन – C
(C) विटामिन – D
(D) विटामिन – B12
Answer – (A)
122. भोपाल गैस त्रासदी के समय किस गैस का रिसाव हुआ था ?
(A) पोटैशियम आइसोसायनेट
(B) सोडियम आइसोसायनेट
(C) मिथाइल आइसोसायनेट
(D) इथाइल आइसोसायनेट
Answer – (C)
123. भारत में सबसे अधिक वन-आवरण वाला राज्य कौन सा है ?
(A) असम
(B) मध्य प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) सिक्किम
Answer – (B)
124. यू०एस०ए० की सिलिकॉन घाटी किसके लिये प्रसिद्ध है?
(A) इलेक्ट्रोनिक्स के लिए
(B) पर्यटन के लिए
(C) सेब की खेती के लिए
(D) राजनीति के लिए
Answer – (A)
125. निम्नलिखित में से विश्व का सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक कौन है?
(A) भारत
(B) ब्राज़ील
(C) केन्या
(D) अमेरिका
Answer – (B)
126. विश्व का सबसे गहरा ट्रैन्च है
(A) मरियाना ट्रैन्च
(B) कुरील ट्रैन्च
(C) मिंडानाओ ट्रैन्च
(D) टोंगा ट्रैन्च
Answer – (A)
127. वर्तमान में कौन श्रीलंका के राष्ट्रपति हैं?
(A) गोतबया राजपक्षे
(B) महिन्दा राजपक्षे
(C) अजीत राजपक्षे
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
Answer – (A)
128. रावी नदी का वैदिक नाम क्या है ?
(A) पुरूशनी
(B) सुतुद्री
(C) अर्जीकिया
(D) चन्द्रभागा
Answer – (A)
129. अदरक के उत्पादन में हिमाचल प्रदेश का कौन-सा जिला शीर्ष पर है?
(A) मण्डी
(B) सिरमौर
(C) चम्बा
(D) ऊना
Answer – (B)
130. ‘कुल्लू एण्ड लाहौल’ पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) ई०जे० बक्क
(B) के०एस०
(C) पी०सी० घोष
(D) सी०जी० ब्रूस
Answer – (D)
Be the first to comment