HPTET Non Medical Exam 2019 (Nov) | Section – 4 (Mathematics)

HPTET Non Medical Exam 2019 (Nov)

Exam Date :– 10th November 2019

Section – 4 (Mathematics)

121. जब एक सिक्का तीन बार उछाला जाता है तो सामान्य परिमाण कितने होगे

(A) 3

(B) 8

(C) 6

(D)9

 

Answer – (C)

122. 12,15 और 21 पूर्णाकों का L.C.M

(A) 60

(B) 320

(C) 210

(D) 420

 

Answer – (D)

123. परिमेय संख्या के बराबर है ?

(A) 0.075

(B) 0.12

(C) 0.012

(D) 0.75

 

Answer – (A)

124. 15, 5, 7, 11, 28, 9, 28, 17, 31 संख्याओ का माध्यक:

(A) 15

(B) 17

(C) 28

(D) 11

 

Answer – (B)

125. सबसे छोटी 5 अंको संख्या में से सबसे बड़ी 4 अंको की संख्या को घटाएँ

(A) 100

(B) 1000

(C) 1

(D) 10

Answer – (C)

126. AP : 3,8, 13, 18……… का कौन सा पद 78 है?

(A) 16

(B) 14

(C) 20

(D) 15

 

Answer – (C)

127. ‘Y’ का मान ज्ञात कीजिये! यदि (2y – 9)/(3y + 4) = -1

(A) 1

(B) -1

(C) 3

(D) -3

 

Answer – (A)

128. मिश्रधन ज्ञात कीजिये यदि मूलधन 4000 रू दर = 5% वार्षिक, समय 2 वर्ष

(A) 4410

(B) 4400

(C) 4510

(D) 4500

 

Answer – (B)

129. राम के पिता की आयु राम की आयु के पांच गुने से 10 वर्ष अधिक है राम की आयु ज्ञात कीजिये यदि राम के पिता की आयु 50 वर्ष है

(A) 10 वर्ष

(B) 9 वर्ष

(C) 7 वर्ष

(D) 8 वर्ष

 

Answer – (D)

130. नरेंद्र प्लास्टिासिन का घनाभ बनता है जिसकी भुजाएं 5 सै.मी, 2 सै.मी और 5 सै.मी. है। घन बनाने के निम्नलिखित में से ऐसे कितने घनाभों की आवश्कता होगी?

(A) 50

(B) 30

(C) 20

(D)10

 

Answer – (C)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*