
HPTET Non Medical Exam 2019 (Nov)
Exam Date :– 10th November 2019
Section – 3 (Child Psychology & Development Pedagogy, Teaching Learning Process)
91. किंडरगार्टन प्रत्यय का निर्माण किसके द्वारा किया गया।
(A) मॉन्टेसरी
(B) ड्यूवी
(C) रॉस्यू
(D) फ्रोवेल
Answer – (D)
92. मानव विकास के संदर्भ में निम्न में से कौन सा क्रम सही है।
(A) शैशवावस्था, किशोरावस्था, बाल्यावस्था, प्रौढ़ावस्था
(B) शैशवावस्था, बाल्यावस्था, किशोरावस्था, प्रौढ़ावस्था
(C) बाल्यावस्था, किशोरावस्था, प्रौढ़ावस्था, शैशवावस्था
(D) बाल्यावस्था, शैशवावस्था, किशोरावस्था, प्रौढ़ावस्था
Answer – (B)
93. मनोविज्ञान का शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण योगदान है-
(A) विषय उन्मुख शिक्षा
(B) शिक्षक उन्मुख शिक्षा
(C) गतिविधि उन्मुख शिक्षा
(D) बालक उन्मुख शिक्षा
Answer – (D)
94. प्रकृति पालन-पोषण वाद-विवाद के संदर्भ में
(A) अनुवांशीकी और पर्यावरण
(B) व्यवहार और पर्यावरण
(C) जीवविज्ञान और पर्यावरण
(D) पालन-पोषण और पर्यावरण
Answer – (A)
96. जब एक शिक्षक यह समझता कि है स्वाभाविक रूप से लडके गणित में लड़कियों से अच्छे होतेहै यह दर्शाता है कि अध्यापक है
(A) लिंग (जेण्डर) पक्षपाती
(B) शिक्षाप्रद
(C) सही दृष्टिकोण वाला
(D) नीतिपरक
Answer – (A)
96. एक बालक को वस्तुओ को देखने में कुछ समस्या होती है। एन.सी.एफ 2005 के अनुसार उसे प्रवेश देना चाहिए.
(A) मुक्त विद्यालय
(B) विशिष्ठ विद्यालय
(C) समावेशी विद्यालय
(D) एकीकृत विद्यालय
Answer – (C)
97. निम्नलिखित में से किस कारक का अधिगम पर सिर्फ सकारात्मक प्रभाव पड़ता है?
(A) असफलता का डर
(B) साथियो के साथ प्रतिस्पर्धा
(C) सार्थक साहचर्य (संगति)
(D) अभिभावकों का दबाव
Answer – (B)
98. निम्नलिखित में से कौन सा अधिगम का क्षेत्र (डोमेन) नहीं है?
(A) संज्ञात्मक क्षेत्र
(B) भावनात्मक क्षेत्र
(C) क्रियात्मक क्षेत्र
(D) अध्यात्मिक क्षेत्र
Answer – (D)
99. बालको के ______ लिए समस्या समाधान आवश्यक है
(A) सृजनात्मक विकास
(B) शारीरिक विकास
(C) आर्थिक विकास
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer – (A)
100. इनमे से कौन सा मनोवैज्ञानिक कारक नहीं है
(A) आयु
(B) परिपक्वता
(C) तत्परता
(D) अभिवृति
Answer – (*)
Be the first to comment