
HPTET Non Medical Exam 2019 (Nov)
Exam Date :– 10th November 2019
Section – 2 (General Awareness & Environmental Science)
61. ‘बोलो एप’ किसके द्वारा लांच किया गया?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) गूगल
(C) फ्लिपकार्ट
(D) एप्पल
Answer – (B)
62. विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है
(A) 01 फरवरी
(B) 02 फरवरी
(C) 03 फरवरी
(D) 04 फरवरी
Answer – (D)
63. वर्ष 2021 में प्रस्तावित महिला क्रिकेट विश्व कप आयोजन किस देश में होगा?
(A) न्यूज़ीलैंड
(B) इंग्लैंड
(C) साउथ अफ्रीका
(D) भारत
Answer – (A)
64. ऑस्ट्रेलिया की राजधानी है ?
(A) मेलबोर्न
(B) कैनबरा
(C) सिडनी
(D) न्यूयार्क
Answer – (B)
65. “सौर सिचाई योजना” के लिए वित्त वर्ष 2019-20 में कितने बजट का प्रावधान किया गया है?
(A) 10 करोड़
(B) 20 करोड़
(C) 55 करोड़
(D) 30 करोड़
Answer – (D)
66. दूध से मक्खन निकालने की विधि कौन सी है?
(A) वाष्पीकरण
(B) उध्यातन
(C) आसवन
(D) अपकेन्द्रण
Answer – (D)
67. नावार्ड क्या है?
(A) एक समिति
(B) एक बोर्ड
(C) एक बैंक
(D) एक सहकारी सभा
Answer – (D)
68. त्रिगर्त दो भागों में बंटा हुआ एक नगर कोट तथा दूसरा ______
(A) जलाल कोट
(B) त्रिगर्त नगरी
(C) जालन्धर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – (C)
69. संविधान के ______ अनुच्छेद की अनुरूपता से राष्ट्रपति को पद से निस्कासित किया जा सकता है।
(A) 370
(B) 54
(C) 61
(D) 72
Answer – (C)
70. रमणीय गांव मलाणा का सर्वमान्य शासक कौन है ?
(A) जामलु
(B) परशुराम
(C) रुद्र
(D) इन्द्र
Answer – (A)
Be the first to comment