
HPTET JBT Exam 2019 (Answer Key)
Exam Date :– 24th November 2019
Section – 5 (Psychology)
121. मानसिक आयु की अवधारणा द्वारा की गई थी
(A) विनी साइमन
(B) स्टर्न
(C) टरमन
(D) सीरियल वर्ट
Answer – (A)
122. निम्नलिखित में से कौन सा शिक्षा मनोविज्ञान पर आधारित है
(A) किंडरगार्टेन
(B) मान्टेसरी
(C) खेल विधि
(D) ये सभी
Answer – (D)
123. समाजमिति विधि को प्रतिपादित किया है
(A) जॉन अटिकसन
(B) जी.ए. मुनशे
(C) वुडवर्थ
(D) मोरिस
Answer – (C)
124. स्थाईभाव है
(A) जन्मजात
(B) अर्जित
(C) मानसिक प्रक्रिया
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer – (B)
125. किसी मनोवैज्ञानिक ने अपने अधिगम सिद्धांत में पूनर्बलन पर जोर दिया
(A) लोविन
(B) बी.एफ. स्कीनर
(C) पेवलोव
(D) कोहलर
Answer – (B)
126. घनिष्टता बनान एकाकीपन की अवस्था है।
(A) 12-19 वर्ष
(B) 11-12 वर्ष
(C) 30-65 वर्ष
(D) 20-30 वर्ष
Answer – (D)
127. स्मृति का अंग कौन सा नहीं है?
(A) अधिगम
(B) अवधाम
(C) प्रदयाघन
(D) चिन्तन
Answer – (B)
128. पाठशाला से भागने वाले बालक के अध्ययन की सर्वाधिक उपयोगी विधि है
(A) प्रश्नावली विधि
(B) प्रयोगात्मक विधि
(C) सर्वेक्षण विधि
(D) व्यक्तिगत अध्ययन विधि
Answer – (D)
129. स्वयं को महत्व के बारे में हमारी भवधारणा क्या कहलाती है
(A) आत्मगौरव
(B) स्वचेतना
(C) स्वदक्षता
(D) आत्मनिगरानी
Answer – (A)
130. विकास का क्षेत्र है
(A) शारीरिक
(B) मानसिक
(C) सामाजिक
(D) उपर्युक्त तीनो
Answer – (D)
Be the first to comment