
HPTET JBT Exam 2019 (Answer Key)
Exam Date :– 24th November 2019
Section – 4 (EVS (Science), General Awareness and EVS (SST))
91. पीलिया रोग किस अंग से सम्बन्धित है?
(A) दिल
(B) यकृत
(C) गुर्दे
(D) फेफड़े
Answer – (B)
92. डायलिसिस किस से सम्बन्ध रखता है।
(A) यकृत
(B) गुर्दे
(C) फेफड़े
(D) दिल
Answer – (B)
93. भारतीय राष्ट्रीय झंडे की लम्बाई और चौड़ाई का अनुपात क्या है?
(A) 4 : 3
(B) 5 : 4
(C) 3 : 2
(D) 2 : 1
Answer – (C)
94. ‘अर्थशास्त्र’ का लेखक कौन है?
(A) मेगस्थनीज
(B) एडमस्मिथ
(C) कौटिल्य
(D) चन्दर्गुप्त
Answer – (C)
95. भारत की राजधानी को कलकता से दिल्ली कब लाया गया?
(A) 1910 ई.
(B) 1912 ई.
(C) 1911 ई.
(D) 1913 ई.
Answer – (C)
96. भारतीय सविंधान का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
(D) डॉ. ए.के.मुन्शी
Answer – (C)
97. चन्द्रमा पृथ्वी की एक परिक्रमा करने में कितना समय लेता है?
(A) 27 दिन, 8 घण्टे
(B) 24 घण्टे
(C) 30 दिन, 8 घण्टे
(D) 24 दिन, 7 घण्टे
Answer – (A)
98. निम्निलिखित में से सिन्धु घाटी सभ्यता का कौन सा स्थान पाकिस्तान में है?
(A) कलीबंग
(B) लोथल
(C) आलमगीर पुर
(D) हड़प्पा
Answer – (D)
99. एन्जाईम्स सहायता करते है :
(A) पाचन में
(B) श्वसन में
(C) प्रजनन में
(D) कोई नहीं
Answer – (A)
100. UNO की किस संस्था का मुख्यालय पेरिस में है ?
(A) FAO
(B) ILO
(C) UNESCO
(D) IMO
Answer – (C)
Be the first to comment