HPTET JBT Exam 2019 | Section – 3 (Hindi)

HPTET JBT Exam 2019 (Answer Key)

Exam Date :– 24th November 2019

Section – 3 (Hindi)

61. बलाघात से क्या तात्पर्य है? सही विकल्प चुनें –

(A) एक प्रवाह में पढ़ना

(B) शब्दो के बीच ठहरना

(C) स्तब्धता

(D) किसी खास शब्द या वर्ण पर बल देना

 

Answer – (D)

62. क्षणिक का विलोम है –

(A) शाश्वत

(B) अज्ञय

(C) दुःख

(D) जीत

 

Answer – (A)

63. वृक्ष से फल गिरा। वाक्य में कौन सा कारकप्रयुक्त हुआ है?

(A) अपादान

(B) कर्ता

(C) करण

(D) अधिकरण

 

Answer – (A)

64. मना की भावाचक संज्ञा है

(A) मनाता

(B) मनाव

(C) मनाही

(D) मनुता

 

Answer – (C)

65. गुरु के समीप अथवा साथ रहने वाला।

(A) अंतेवासी

(B) अनंत

(C) अगोचर

(D) अल्पज्ञ

 

Answer – (C)

66. ‘चरण – कमल बंदी हरिराई’ पंक्ति में कौन अलंकार है

(A) उत्प्रेक्षा

(B) रूपक

(C) श्लेष

(D) अतिशयोक्ति

 

Answer – (B)

67. आजकल विभिषणों की कोई कमी नहीं है वाक्य में रेखांकित शब्द कौन सी संज्ञा है –

(A) जातिवाचक

(B) व्यक्तिवाचक

(C) भाववाचक

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Answer – (A)

68. कागा काको धन हरै कोयल काको देय।

मीठे वचन सुनाय कर जग अपनों कर लेय।।

पंक्तियों में कौन सा द्वंद है बताएं –

(A) सोरठा

(B) दोहा

(C) बरवै

(D) रोला

 

Answer – (B)

69. अपने कथन की ______ प्रमाणित कीजिए।

(A) मिथ्या

(B) सत्यता

(C) भाषा

(D) तार्किकता

 

Answer – (B)

70. क्रिया के मूल रूप को क्या कहते है –

(A) क्रिया-विशेषण

(B) धातु

(C) भाव

(D) संधि

 

Answer – (B)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*