HPTET JBT Exam 2019 | Section – 1 (Maths)

HPTET JBT Exam 2019 (Answer Key)

Exam Date :– 24th November 2019

Section – 1 (Maths)

1. बराबर है :

(A) 368/990

(B) 371/90

(C) 368/900

(D) कोई नहीं

 

Answer – (A)

2. बराबर है:

(A) 19.5

(B) 10.25

(C) 10.5

(D) 11.5

 

Answer – (C)

3. सरल करो :

(A) 11

(B) 9

(C) 10

(D) 15

 

Answer – (C)

4. 475 रू के 24% तथा 36% में अन्तर ज्ञात करो।

(A) 67

(B) 57

(C) 75

(D) 64

 

Answer – (B)

5. चीनी का भाव 10% बढ़ गया है। एक ग्रहिणी चीनी की खपत में कितने % कमी करे कि उसका खर्च न बढ़ पाए?

(A) %

(B) %

(C) %

(D) %

Answer – (B)

6. (1/64)-6/4 को सरल करे:

(A) 512

(B) 343

(C) 169

(D) 228

 

Answer – (A)

7. 10 संख्याओं का औसत 7 है। यदि प्रत्येक संख्या को 12 से गुणा करे तो नयी संख्याओं का औसत क्या होगा?

(A) 7

(B) 19

(C) 82

(D) 84

 

Answer – (D)

8. A का वेतन B के वेतन से 20% अधिक है तो B का वेतन A के वेतन से कितना % काम है?

(A) 20%

(B) 25%

(C) %

(D) %

 

Answer – (C)

9. 1 से 42 तक सभी सम संख्याओ का औसत ज्ञात कीजिए।

(A) 22

(B) 24

(C) 28

(D) 26

 

Answer – (A)

10. यदि कोई व्यक्ति 10 रु में 12 आम खरीकर उन्हें 12 रु में 10 की दर से बेचता हे तो इस लेन देन में उसके द्वारा प्राप्त लाभ या हानि % ज्ञात कीजिए।

(A) 40% हानि

(B) 30% लाभ

(C) 44% लाभ

(D) 35% हानि

 

Answer – (C)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*