HPTET Arts Exam 2019 (Nov) | Section – 3 (Psychology)

HPTET Arts Exam 2019 (Nov)

Exam Date :– 12th November 2019

Section – 3 (Psychology)

91. निम्न में क्या कार्य एक कमजोर छात्र को मनोवैज्ञानिक रूप से हानि पहुंचा सकता है?

(A) बच्चों से कक्षा परीक्षा के अंकों का रिकॉर्ड रखवाना।

(B) किसी छात्र के अंकों की कक्षा में चर्चा करना।

(C) कक्षा में सही उत्तरों की चर्चा करना।

(D) बच्चों से अपनी कॉपी/पुस्तिका की स्वंय जांच करवाना।

 

Answer – (B)

92. बालक को किस आयु तक शिशु कहा जाता है?

(A) जन्म से वाचन शुरू होने तक

(B) जन्म से तीन वर्ष तक

(C) जन्म से पांच वर्ष तक

(D) जन्म से छ: वर्ष तक

 

Answer – (A)

93. ‘होम्योस्टेसिस’ शब्द किसके द्वारा दिया गया था?

(A) ऐरिक्सन

(B) केनन

(C) थार्नडाईक

(D) फ्रायड

Answer – (B)

94. शिक्षण के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही है?

(A) शिक्षण सीखने की पूर्ण अपेक्षा हैं।

(B) शिक्षण से सीखा जा सकता हैं।

(C) शिक्षण, अधिगमकर्ता की पहल करने की योग्यता को सीमित बनाता हैं।

(D) शिक्षण अधिक सीखने के लिए आवश्यक है।

 

Answer – (B)

95. शैक्षणिक उपलब्धि में विविधता को लक्षित करने हेतू ______ प्रभावी शिक्षण पद्धति हो सकती है

(A) नोट लिखवाना

(B) सहकारी शिक्षण

(C) व्याख्यान देना

(D) परीक्षण देना/करना

 

Answer – (B)

96. ‘डिस्लेक्सिया’ संबंधित है

(A) मानसिक विकार से

(B) गणितीय विकार से

(C) पठन विकार से

(D) व्यावहारिक विकार से

 

Answer – (C)

97. मैंने अपने बचपन के दिन कुल्लू में बिताए है। इसे याद करना ______ को दर्शाता है।

(A) दीर्घकालीन स्मृति

(B) प्रक्रियात्मक स्मृति

(C) प्रासंगिक स्मृति

(D) अर्थ-विषयक स्मृति

 

Answer – (C)

98. किस मनोविज्ञान के द्वारा प्रथम मनोविज्ञान प्रयोगशाला स्थापित की गई?

(A) वाटसन

(B) विलियम वुण्ट

(C) विलियम जेम्स

(D) बीने

 

Answer – (B)

99. विवरणात्मक स्मृति सम्बन्धित हैं :

(A) वाचिक अधिगम

(B) दीर्घकालिक स्मृति

(C) अल्पकालिक स्मृति

(D) चित्रात्मक स्मृति

 

Answer – (B)

100. बुद्धि का द्विकारक सिद्धांत प्रतिपादित किया :

(A) थार्नडाइक

(B) गैरेट

(C) बिने

(D) स्पीयरमैन

 

Answer – (D)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*