
HPTET Arts Exam 2019 (Nov)
Exam Date :– 12th November 2019
Section – 2 (General Knowledge)
61. जिला हमीरपुर के स्वन्त्रता सेनानी श्री यशपाल द्वारा लिखी किताब –
(A) सिमह बलोकन
(B) बुद्धा का कांटा
(C) आजादी की लड़ाई
(D) उपरोक्त सभी
Answer – (A)
62. लोकटक झील पाई जाती है
(A) केरल
(B) मणिपुर
(C) उत्तराखण्ड
(D) राजस्थान
Answer – (B)
63. सही जोड़े को चुनिए –
(1) जुहू बीच (A) गोआ
(2) कोवालम बीच (B) केरल
(3) डोना पाओला बीच (C) तमिलनाडू
(4) मेरीना बीच (D) महाराष्ट्र
(A) 1B, 2C, 3D, 4A
(B) 1C, 2A, 3B, 4D
(C) 1D, 2B, 3A, 4C
(D) 1A, 2D, 3C, 4B
Answer – (C)
64. मिजोरम राज्य में कौन-सा नृत्यलोकप्रिय है ?
(A) भरतनाट्यम
(B) बॉल
(C) कथक
(D) चेरा
Answer – (D)
65. भारत में महाविपदा प्रबंध बिल की प्रस्तावना कौन-से वर्ष में हुई ?
(A) 2005
(B) 2004
(C) 2002
(D) 2001
Answer – (A)
66. सुल्ताना का स्वप्न नामक कहानी का लेखक कौन है
(A) पण्डिता रामाबाई
(B) रूकैया सखावत हुसैन
(C) मुमताज अली
(D) रास सुन्दरी देवी
Answer – (B)
67. विश्व का कौन से मरुस्थल सबसे सुखा है ?
(A) सहारा
(B) अरवीयन
(C) अटाकामा
(D) थार
Answer – (C)
68. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहा अवस्थित
(A) मुम्बई
(B) बड़ोदा
(C) कोलकत्ता
(D) हैदराबाद
Answer – (A)
69. किसे भारतीय नागरिक उड्डयन का पिता कहा जाता है।
(A) राजेश पाईलट
(B) जे. आर. डी. टाटा
(C) राकेश शर्मा
(D) आर.राणा
Answer – (B)
70. ‘मोसकीटो’ शब्द किस भाषा से लिया गया है।
(A) स्पेनिश
(B) फ्रेन्च
(C) अरबी
(D) संस्कृत
Answer – (A)
Be the first to comment