HPTET Arts Exam 2019 (Nov) | Section – 1 (Social Study)

HPTET Arts Exam 2019 (Nov)

Exam Date :– 12th November 2019

Section – 1 (Social Study)

1. वूलर झील किस राज्य में स्थित है

(A) उड़ीसा

(B) बिहार

(C) जम्मू-कश्मीर

(D) गुजरात

 

Answer – (C)

2. ‘तुगलकनामा’ किसने लिखा था?

(A) चंदवरदाई

(B) फिरदौसी

(C) अमीर खुसरो

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer – (C)

3. प्रयाग राज का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल किस राज्य में स्थित है?

(A) मध्यप्रदेश

(B) उत्तर प्रदेश

(C) उत्तराखंड

(D) हरियाणा

 

Answer – (B)

4. शिमला समझौता हुआ था

(A) 1966 में

(B) 1971 में

(C) 1972 में

(D) 1999 में

 

Answer – (C)

5. सुरक्षा परिषद में कुल कितने सदस्य है ?

(A) 5

(B) 8

(C) 10

(D) 1

Answer – (D)

6. निम्नलिखित में से कौन सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है?

(A) महानदी

(B) कृष्णा

(C) गंगा

(D) तापी

 

Answer – (D)

7. दिल्ली की जगह देवगिरी को किस शासक ने अपनी राजधानी घोषित किया?

(A) फिरोजशाह

(B) मुहम्मद-विन-तुगलक

(C) अलाउदीन खिलजी

(D) बलवान

 

Answer – (B)

8. Sericulture (सेरीकल्चर) का अर्थ है?

(A) फलों और सब्जियों को उगाना

(B) गेहूँ उगाना

(C) मछली प्रजनन

(D) व्यवसायिक रेशम कीट पालन

 

Answer – (C)

9. सिलिकॉन घाटी स्थित है

(A) वंगलूर

(B) मुम्बई

(C) केलिफोर्निया

(D) पुणे

 

Answer – (C)

10. कोलकाता किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) यमुना

(B) हुगली

(C) गोदावरी

(D) गंगा

 

Answer – (B)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*