HP TET Non Medical Exam 2020 | Section – IV(General Awareness Including Himachal Pradesh Current Affairs & Environmental Studies)

HP TET Non Medical Exam 2020 (Answer Key)

Exam Date :– 26th August 2020

Section – IV

(General Awareness Including Himachal Pradesh Current Affairs & Environmental Studies)

121. ‘नीली क्रान्ति’ किससे सम्बन्धित है ?

(A) मत्स्य पालन

(B) कुक्कुट पालन

(C) नील कृषि

(D) पेयजल उपलब्ध कराना

 

Answer – (A)

122. जिस दर पर भारतीय रिर्जव बैंक वाणिज्यिक बैंकों को ऋण देती है, उसे कहते हैं ______।

(A) साख दर

(B) ऋण दर

(C) बैंक दर

(D) बट्टा दर

 

Answer – (C)

123. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के गैर-स्थायी सदस्यों का चयन कितने समय के लिए होता है ?

(A) 2 वर्ष

(B) 4 वर्ष

(C) 3 वर्ष

(D) 5 वर्ष

  

 

Answer – (A)

124. निलिखित में से किसे पाश्चात्य चिकित्सा का जनक माना जाता है ?

(A) अल्कमेयन

(B) हिरोफिल्स

(C) हिप्पोक्रेटीज

(D) पैरासेल्सस

 

Answer – (C)

125. चंदन काष्ठ के लिए कौन सा राज्य विख्यात है ?

(A) कर्नाटक

(B) तमिलनाडु

(C) महाराष्ट्र

(D) आन्ध्रप्रदेश

 

Answer – (A)

126. स्वाधीनता संघर्ष के दौरान ‘भारत कोकिला’ के अभिधान से किसे संबोधित किया जाता था

(A) सुभद्रा कुमारी चौहान

(B) सरोजिनी नायडू

(C) महादेवी वर्मा

(D) नूरजहाँ

 

Answer – (B)

127. मरणोपरान्त भारत रत्न सम्मान से सर्वप्रथम किसे सम्मानित किया गया ?

(A) इन्दिरा गाँधी

(B) सरदार बल्लभ भाई पटेल

(C) लाल बहादुर शास्त्री

(D) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर

 

Answer – (C)

128. फलों को पकाने के लिए कौन सी गैस का प्रयोग होता है ?

(A) मीथेन

(B) हाइड्रोजन

(C) अमोनिया

(D) एथिलीन

 

Answer – (D)

129. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की आत्मकथा का शीर्षक है :

(A) ब्लिस इट वाज दैट डॉन

(B) लिविंग एन इरा

(C) रोजेज इन डिसेम्बर

(D) एन इंडियन पिलग्रिम

 

Answer – (D)

130. ‘रघुनाथ जी’ की मूर्ति अयोध्या से कुल्लू कौन लाए ?

(A) राजा जगत सिंह

(B) राजा केहरी सिंह

(C) पृथ्वी सिंह

(D) दामोदर दास

 

Answer – (A)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*