
HP TET Non Medical Exam 2020 (Answer Key)
Exam Date :– 26th August 2020
Section – III(Mathematics)
91. हल कौजिये ।
(A) 18/43
(B) 17/43
(C) 19/43
(D) 16/43
Answer – (C)
92. यदि वृत्त की त्रिज्या में 5% की बढ़ोतरी की जाये, तो इसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी ?
(A) 9.258
(B) 8.25%
(C) 10.25%
(D) 7.25%
Answer – (C)
93. एक राशि 4 वर्ष में साधारण ब्याज पर अपने से दो गुनी हो जाती है । कितने वर्षों में यह अपने से आठ गुनी हो जायेगी?
(A) 24 साल में
(B) 25 साल में
(C) 26 साल में
(D)28 साल में
Answer – (D)
94. दशभुज में कितने विकर्ण होते हैं?
(A) 32
(B) 28
(C) 11
(D) 35
Answer – (D)
95. 16(-2)(-2) का मान होगा:
(A) 164
(B) 1/256
(C) 16
(D) 2
Answer – (D)
96. यदि समान्तर चतुर्भुज और एक त्रिभुज एक ही आधार और एक ही प्रकार के समान्तर भुजाओं के बीच हों, तो त्रिभुज और समान्तर चतुर्भुज के क्षेत्रफल में अनुपात होगा :
(A) 1
(B) ½
(C) 2
(D) 3/2
Answer – (B)
97. यदि sin A = ⅘ , तो tan A = ______
(A) 4/3
(B) ⅗
(C) 5/4
(D) ⅘
Answer – (A)
98. ∛4 x 2⅓
(A) √2
(B) 3√2
(C) 4
(D) 2
Answer – (D)
99. एक 24 से.मी. का खम्भा 20 से.मी. की छाया बनाता है । तो एक पेड़ जो 15 मी. की छाया बनाता है की लम्बाई होगी :
(A) 16 मी.
(B) 18 मी.
(C) 20 मी.
(D) 14 से.मी.
Answer – (B)
100. tan-1 (x/y) – tan-1 ((x -y)/(x + y)) बराबर है :
(A) π/2
(B) π/3
(C) π/4
(D) -3π/4
Answer – (C)
Be the first to comment