HP TET Non Medical Exam 2020 | Section – II(Chemistry and Physics)

HP TET Non Medical Exam 2020 (Answer Key)

Exam Date :– 26th August 2020

Section – II

(Chemistry and Physics)

31. कौन सा आयन CO के साथ समविभव है ?

(A) O2+

(B) CN

(C) N2+

(D) O2

 

Answer – (B)

32. BF3 में बन्ध कोण क्या है ?

(A) 90°

(B) 107°

(C) 120°

(D) 180°

 

Answer – (C)

33. निम्नलिखित में से रेखित अण को पहचानिए :

(A) H2O

(B) NH3

(C) SO2

(D) CO2

 

Answer – (D)

34. निम्नांकित में से कौन एक कार्बनिक अम्ल नहीं है ?

(A) टारटरिक अम्ल

(B) ऑक्जेलिक अम्ल

(C) एस्कार्बिक अम्ल

(D) नाइट्रिक अम्ल

 

Answer – (D)

35. हीमोग्लोबिन क्या है?

(A) कार्बोहाइड्रेट

(B) प्रोटीन

(C) वसा

(D) न्यूक्लिक अम्ल

  

 

Answer – (B)

36. विशिष्ट तत्वों से संबंध रखते हैं :

(A) पहला आवर्त

(B) दूसरा आवर्त

(C) तीसरा आवर्त

(D) चौथा आवर्त

 

Answer – (C)

37. ऐल्कोहॉल और कार्बोक्सिलिक अम्ल के बीच की रासायनिक क्रिया का क्या नाम है ?

(A) हाइड्रोलाइसिस क्रिया

(B) एस्टेरीफिकेशन क्रिया

(C) अमोनोलाइसिस क्रिया

(D) हाइड्रोजिनेशन क्रिया

 

Answer – (B)

38. एक्वा-रेजिया में HNO3 और HCl किस अनुपात में होते हैं ?

(A) 1 : 1

(B) 1 : 2

(C) 2 : 2

(D) 1 : 3

 

Answer – (D)

39. हीलियम परमाणु में एक आवोगाद्रो नंबर का भार है:

(A) 1.00 ग्राम

(B) 4.00 ग्राम

(C) 8.00 ग्राम

(D) 4 x 6.02 x 1023 ग्राम

 

Answer – (B)

40. फास्फोरस को किस में रखा जाता है ?

(A) ठण्डे पानी में

(B) अमोनिया में

(C) मिट्टी के तेल में

(D) एल्कोहॉल में

 

Answer – (A)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*