
HP TET Non Medical Exam 2020 (Answer Key)
Exam Date :– 26th August 2020
Section – 1
(Child Psychology & Development Pedagogy, Teaching Learning Process)
1. एकाधिक बुद्धिमानी का सिद्धांत कहता है कि:
(A) बुद्धि तेजी से बढ़ाई जा सकती है
(B) बुद्धि कई प्रकार की हो सकती है
(C) प्रभावी अध्यापन के द्वारा बुद्धि बढ़ाई जा सकती है
(D) पेपर-पेंसिल परीक्षण सहायक नहीं है
Answer – (D)
2. निम्नलिखित में से कौन सा एक संवेग है ?
(A) स्मृति
(B) डर
(C) ध्यान
(D) उत्तेजना
Answer – (B)
3. सामाजिक अधिगम का सिद्धांत किसने दिया ?
(A) स्किनर
(B) पियाजे
(C) ब्रूनर
(D) अलबर्ट बन्डूरा
Answer – (D)
4. मास्तो के अनुसार सबसे पहले ______ आवश्यकताएं आती हैं :
(A) सुरक्षा
(B) सम्मान
(C) दैहिक
(D) सामाजिक
Answer – (C)
5. बुद्धि लब्धि निकालने का सही फार्मुला है :
(A) (वास्तविक आयु / मानसिक आयु) x 100
(B) (मानसिक आयु / वास्तविक आयु) x 100
(C) (मानसिक आयु / 100) x वास्तविक आयु
(D) वास्तविक आयु / मानसिक आयु
Answer – (B)
6. प्रयत्न एवं भूल का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था ?
(A) स्किनर
(B) गेस्टाल्ट
(C) पावलव
(D) थार्नडाइक
Answer – (C)
7. बालक की अनुबंधित उद्दीपक के समान अन्य उद्दीपकों के प्रति अनुक्रिया की प्रवृति है :
(A) तत्परता
(B) अर्जन
(C) सामान्यीकरण
(D) विभेदीकरण
Answer – (C)
8. ‘एक मानसिक संरचना जो सामाजिक (तथा अन्य) संज्ञान’ को निर्देशित करती है :
(A) प्रभाव
(B) पूर्वाग्रह
(C) स्कीमा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – (A)
9. पहले प्राप्त होने वाली सूचना की प्रबल भूमिका क्या कहलाती है ?
(A) प्रतिगमन
(B) प्रथम प्रभाव
(C) अंतिम प्रभाव
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – (B)
10. सृजनात्मकता में मुख्य रूप से समाहित है
(A) तर्क
(B) बहु विधचिंतन
(C) एक विधचिंतन
(D) परम्परा
Answer – (B)
Be the first to comment