HP TET Exam 2020 | Section I : Psychology

HP JBT TET Exam 2020(Answer Key)

Exam Date :– 25th August 2020

Section – I : Psychology

1. प्रेरणा का आवश्यकताओं का अनुक्रम सिद्धान्त किसका है ?

(A) ए एच मास्लो

(B) माउरर

(C) एटकिन्सन

(D) मैक्लीलैण्ड

 

Answer – (A)

2. बुद्धि एवं सृजनात्मकता में प्रायः किस प्रकार का सह-सम्बन्ध पाया जाता है ?

(A) विधेयात्मक

(B) निषेधात्मक

(C) शून्य

(D) उपयुक्त सभी

 

Answer – (A)

3. बाल अपराध कैसा व्यवहार है ?

(A) समाज विरोधी

(B) शिजोफ्रेनिक

(C) अनुवंशिक

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer – (A)

4. क्रियाकलाप तकनीक है :

(A) कक्षा केन्द्रित

(B) अध्यापक केन्द्रित

(C) विषय केन्द्रित

(D) विद्यार्थी केन्द्रित

 

Answer – (D)

5. वुडवर्थ के S-O-R मॉडल में ‘O’ का क्या तात्पर्य है?

(A) उद्धीपक

(B) प्राणी

(C) अनुक्रिया

(D) व्यवहार

 

Answer – (B)

6. विकास एक प्रक्रिया है:

(A) खण्डित

(B) निरन्तर

(C) पूर्ण

(D) अपूर्ण

 

Answer – (C)

7. व्यवहारिकवाद पाठशाला का प्रतिपादन किया है :

(A) जे. बी. वाटसन

(B) फ्रायड

(C) कार्ल मुंग

(D) किसी ने नहीं

 

Answer – (A)

8. प्रत्येक पित्र्यक से बना होता है :

(A) डी. एन. ए.

(B) आर. एन. ए.

(C) गुणसूत्र

(D) सभी से

 

Answer – (A)

9. वार्तालाप उदाहरण है :

(A) संवेदियगत्यात्मक अवस्था

(B) पूर्वक्रियात्मक अवस्था

(C) स्थूल क्रियात्मक अवस्था

(D) औपचारिक क्रियात्मक अवस्था

 

Answer – (C)

10. शारीरिक विकास का क्षेत्र है :

(A) हड्डियों का विकास

(B) स्नायु मण्डल का विकास

(C) मांसपेशियों का विकास

(D) इन सभी का

 

Answer – (D)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*