
HP JBT TET Exam 2020(Answer Key)
Exam Date :– 25th August 2020
Section – V : EVS (Science), GK and EVS (SST)
121. ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ का रासायनिक सूत्र :
(A) CaSO4.2H2O
(B) CaSO4.H2O
(C) CaSO4. 3/2 H2O
(D) CaSO4. ½ H2O
Answer – (D)
122. जल-स्थलचर कौन सा है ?
(A) मेंढक
(B) तारा मछली
(C) विद्युत किरण
(D) ऑक्टोपस
Answer – (A)
123. मानव में ध्वनि को श्रवणता का परिसर क्या है ?
(A) 20 Hz – 200 Hz
(B) 20 Hz – 2000 Hz
(C) 20 Hz – 2 Hz
(D) 20 Hz – 20,000 Hz
Answer – (D)
124. साँची का स्तूप किसने बनवाया ?
(A) अशोका
(B) चन्द्रगुप्त
(C) समुद्रगुप्त
(D) सिकन्दर
Answer – (A)
125. ‘चींटी के डंक’ में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) सिट्रिक अम्ल
(C) फौरमिक अम्ल
(D) एसिटिक अम्ल
Answer – (C)
126. वायुमंडल में नाइट्रोजन की कितनी मात्रा है ?
(A) 75%
(B) 76%
(C) 77%
(D) 78%
Answer – (D)
127. चूना पत्थर का कच्चे माल के रुप में किस उद्योग में प्रयोग होता है ?
(A) एल्यूमिनियम
(B) चीनी
(C) सीमेंट
(D) उपरोक्त सभी
Answer – (C)
128. रावी नदी का संस्कृत नाम क्या है?
(A) विपाशा
(B) ईरावती
(C) चन्द्रभागा
(D) शतुद्री
Answer – (B)
129. 1857 का विशाल विद्रोह ______शुरु हुआ था ।
(A) झांसी
(B) ग्वालियर
(C) लखनऊ
(D) मेरठ
Answer – (D)
130. विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 5 सितम्बर
(B) 22 अप्रैल
(C) 23 मार्च
(D) 14 नवम्बर
Answer – (B)
Be the first to comment