
HP JBT TET Exam 2020(Answer Key)
Exam Date :– 25th August 2020
Section – IV : Mathematics
91. दो संख्याओं का ल.स.व. 48 है। संख्याओं का अनुपात 2 : 3 है तो उनकी संख्याओं का जोड़ इनमें से क्या होगा?
(A) 64
(B) 32
(C) 40
(D) 28
Answer – (C)
92. यदि चतुर्भुज के विकर्ण समद्विभाजन करते है तो यह एक ?
(A) समलम्ब चतुर्भुज
(B) वर्ग
(C) समान्तर चतुर्भुज
(D) आयत
Answer – (C)
93. 10 संख्याओं का माध्य 20 है। यदि प्रत्येक संख्या से 5 घटा दिए जाए तो नया माध्य क्या होगा?
(A) 15
(B) 20
(C) 25
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – (A)
94. यदि ब्याज का संयोजन अर्धवाषिक होता है तो 1 ½ वर्ष के लिए 10% वार्षिक दर पर उधार लिए गए 12,000 रू के कर्ज का भुगतान करने के लिए कितनी राशि देनी पड़ेगी
(A) 15350.50
(B) 13891.50
(C) 16892.50
(D) 19890.50
Answer – (B)
95. निम्नलिखित में से कौन-सा त्रिविमीय आकार नहीं है ?
(A) शंकु
(B) पिरामिड
(C) घनाभ
(D) समषटभुज
Answer – (D)
96. निम्न में से कौन सी संख्याएं सह-अभाज्य है ?
(A) 18 या 35
(B) 30 या 415
(C) 17 या 68
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – (A)
97. प्रातः कालीन सैर में, तीन व्यक्ति एक साथ कदम उठाकर चलना प्रारम्भ करते है, उनके कदमों की लम्बाइयां क्रमशः 80 सेमी., 85 सेमी. और 90 सेमी. । इनम से प्रत्येक न्यूनत्तम कितनी दूरी चल वे उसे पूरे-पूर कदमों में तय करें ?
(A) 7200 सेमी.
(B) 12240 सेमी.
(C) 7950 सेमी.
(D) 6800 सेमी.
Answer – (B)
98. किसी घटना की प्रायिकता सदैव होती है ?
(A) अधिकतम एक
(B) न्यूनतम एक
(C) न्यूनतम और बरावर एक
(D) अधिकतम और बराबर एक
Answer – (C)
99. 90 सेमी. और 1.5 मीटर का अनुपात होगा:
(A) 5 : 3
(B) 3 : 5
(C) 9 : 5
(D) 5 : 9
Answer – (A)
100. निम्न में से सबसे बड़ी भिन्न कौन सी
(A) 36/80
(B) 31/40
(C) 13/16
(D) 7/8
Answer – (D)
Be the first to comment