
HP JBT TET Exam 2020(Answer Key)
Exam Date :– 25th August 2020
Section – III : Hindi
1. प्रेरणा का आवश्यकताओं का अनुक्रम सिद्धान्त किसका है ?
61. भूतकाल के भेद है :
(A) चार
(B) पाँच
(C) छह
(D) आठ
Answer – (C)
62. रचना के आधार पर वाक्य के भेद है :
(A) चार
(B) दो
(C) तीन
(D) पाँच
Answer – (C)
63. ‘खल’ का विलोम है :
(A) सज्जन
(B) अनार्य
(C) दोष
(D) प्रेम
Answer – (A)
64. संधि किसे कहते हैं ? सही विकल्प चुनें :
(A) शब्दों के मेल को
(B) वर्गों के मेल को
(C) लिपियों के मेल को
(D) भाषा के मेल को
Answer – (B)
65. ‘कान कतरना’ मुहावरे का अर्थ है :
(A) बहुत अधिक चालाक होना
(B) चुगली करना
(C) लड़ना
(D) साथ छोड़ देना
Answer – (A)
66. जंगल में मोर नाचा, किसने देखा ? लोकोक्ति का अर्थ है
(A) अवगुणों में बड़ा छोटे से भी बढ़कर
(B) केवल दिखावा
(C) अनुपयुक्त स्थान में गुण दिखाना
(D) दोनों तरह से हानि ही हानि
Answer – (C)
67. ‘त्रिभुज’ में कौन सा समास है :
(A) द्विगु
(B) बहुव्रीहि
(C) तत्पुरुष
(D) अव्ययी भाव
Answer – (A)
68. निम्न में शुद्ध शब्द बताइए :
(A) कनिष्ट
(B) कनिषट
(C) कनिष्ठ
(D) कनिस्क
Answer – (C)
69. चवर्ग ध्वनियाँ किस वर्ग में आती है ?
(A) कण्ठ्य
(B) दन्तय
(C) तालव्य
(D) ओष्ठय
Answer – (C)
70. “श्री गणेश” का विलोम नहीं है
(A) अंत
(B) इतिश्री
(C) समापन
(D) अतिशय
Answer – (D)
Be the first to comment