HP TET Arts Exam 2020  | Section – IV : General Knowledge

HP TET Arts Exam 2020 

Exam Date :– 12th December 2020

Section – IV : General Knowledge

121. मौलिक अधिकारों को किस देश के संविधान से लिया गया है?

(A) कनाडा

(B) फ्रांस

(C) जर्मनी

(D) अमेरिका

 

Answer – (D)

122. ‘सात बहने’ नाम से कौन प्रसिद्ध है?

(A) पूर्वोत्तर के राज्य

(B) उत्तर भारत की नदियाँ

(C) मध्य हिमालय की चोटियाँ

(D) उपरोक्त सभी

 

Answer – (A)

123. पठार से क्या अभिप्राय है?

(A) पहाड़ों से आवृत जमीन।

(B) बर्फ आच्छदित जमीन।

(C) ऊँचे धरातल वाली जमीन का चौड़ा विस्तार।

(D) इनमें से कोई नहीं।

 

Answer – (C)

124. भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?

(A) क्लीमेंट एटली

(B) विंस्टन चर्चिल

(C) जेम्स बोल्ट

(D) रेडक्लिफ

 

Answer – (A)

125. पंचम वेद किस ग्रंथ को कहा जाता है?

(A) भरत मुनिकृत नाट्यशास्त्र

(B) महाभारत

(C) योगवाशिष्ठ

(D) ब्रह्मसूत्र

 

Answer – (B)

126. किस महाद्वीप से तीनों काल्पनिक रेखाएँ कर्क रेखा, मकर रेखा और विषुवत रेखा गुजरती हैं?

(A) अफ्रीका

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) यूरोप

(D) एशिया

 

Answer – (A)

127. LED का पूर्ण रूप है

(A) Light Emitting Diode

(B) Light Emitting Device

(C) Light Enhancing Device

(D) Light Enhancing Diode

 

Answer – (A)

128. भारत में वस्तु और सेवा कर कब शुरू किया गया है?

(A) 8 नवम्बर 2016

(B) 15 अगस्त 2017

(C) 1 जुलाई 2017

(D) 26 जनवरी 2017

 

Answer – (C)

129. भारतीय करेंसी नोटो के पिछले भाग पर कितनी भाषाएँ मुद्रित होती हैं?

(A) 12

(B) 13

(C) 14

(D) 15

Answer – (D)

130. ‘मेक इन इंडिया’ का लोगो क्या है ?

(A) बाघ

(B) चीता

(C) हाथी

(D) शेर

 

Answer – (D)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*