HP TET Arts Exam 2020 | Section – III : Social Studies

HP TET Arts Exam 2020 

Exam Date :– 12th December 2020

Section – III : Social Studies

61 निम्नलिखित में से किस क्रान्ति को अक्टूबर की क्रान्ति कहा जाता है?

(A) रूसी क्रान्ति

(B) इंग्लैण्ड की क्रान्ति

(C) फ्रांसीसी क्रान्ति

(D) जर्मन क्रान्ति

 

Answer – (A)

62. भारत में प्रशासन की बुनियादी क्षेत्रीय इकाई निम्नलिखित में से क्या है?

(A) तहसील

(B) राजस्व मण्डल

(C) गाँव

(D) जिला

 

Answer – (D)

63. निम्नलिखित में से किसे भारत का पहला लोकपाल नियुक्त किया गया है?

(A) न्यायाधीश ए.के. गोयल

(B) न्यायाधीश दीपक मिश्रा

(C) न्यायाधीश पी.सी. घोष

(D) न्यायाधीश कुरियन जोसेफ

 

Answer – (C)

64. भारत में सूचना का अधिकार अधिनियम किस वर्ष लागू किया?

(A) 2002

(B) 2003

(C) 2004

(D) 2005

 

Answer – (D)

65. बलवन्त राय मैहता समिति का सम्बन्ध निम्न में से किससे है?

(A) पंचायती राज व्यवस्था

(B) केन्द्र राज्य सम्बन्ध

(C) ग्रामीण विकास

(D) चुनाव सुधार

 

Answer – (A)

66. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज कब अपनाया गया?

(A) 15 अगस्त 1947

(B) 27 जुलाई 1947

(C) 22 जुलाई 1947

(D) 26 जनवरी 1947

 

Answer – (C)

67. भारत के संविधान में शिक्षा का विषय किस सूची में है?

(A) संघ सूची में।

(B) राज्य सूची में।

(C) समवर्ती सूची में।

(D) अवशिष्ट विषयों में।

 

Answer – (C)

68. भारत के सर्वोच्च न्यायालय का कार्य किस वर्ष शुरू हुआ?

(A) 1950

(B) 1952

(C) 1951

(D) 1953

 

Answer – (A)

69. निर्वाचन आयोग भारत में किसके अधीन कार्य करता है?

(A) गृह मन्त्रालय

(B) विधि मन्त्रालय

(C) प्रधानमन्त्री कार्यालय

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – (D)

70. किस मौलिक अधिकार को डा. भीम राव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान की “आत्या और हृदय” कहा है?

(A) शोषण के विरूद्ध अधिकार

(B) धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार

(C) समानता का अधिकार

(D) सविधानिक उपचारों का अधिकार

 

Answer – (D)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*